स्वास्थ्य देखभाल: नशा मुक्ति सेवाएं (अप्रैल 2018)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मई 2018 में, Google मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति की स्वास्थ्य लाभ संबंधी सेवाओं के विज्ञापनों को प्रतिबंधित करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल और दवाएं संबंधी नीति को अपडेट करेगा. यह नीति नशा मुक्ति सेवाओं का विज्ञापन करने वाले सभी खातों पर दुनिया भर में लागू होगी.

इस नई नीति के तहत प्रतिबंधित होने वाली नशा मुक्ति सेवाओं के यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति के लिए नैदानिक उपचार प्रदाता और भर्ती मरीज़, घरेलू और बाहरी मरीज़ कार्यक्रम
  • साधारण जीवन जीने के लिए माहौल और आपसी सहायता संगठनों सहित मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति की स्वास्थ्य लाभ संबंधी सहायता सेवाएं
  • मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति सेवाओं के लिए लीड जेनरेटर और रेफ़रल एजेंसियां
  • मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति के लिए आपातकालीन हॉटलाइन

अमेरिका के बाहर, फ़िलहाल नशा मुक्ति सेवाओं के विज्ञापनों को मंज़ूरी नहीं दी जा रही है. 

अमेरिका में, Google Ads के ज़रिए विज्ञापन देने से पहले विज्ञापनदाताओं को LegitScript से नशा मुक्ति सेवा प्रदाता के रूप में काम करने का प्रमाणपत्र लेना होगा. मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति की सभी सेवाओं के लिए LegitScript से प्रमाणपत्र लेना ज़रूरी नहीं है. जिन सेवाओं के लिए प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सकता, जैसे सोबर होम और रेफ़रल एजेंसी, उन्हें Google पर मादक पदार्थ और शराब नशा मुक्ति सेवाओं के विज्ञापन देने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. LegitScript आवेदकों से प्रोसेस और मॉनीटर करने का शुल्क लेगी, लेकिन कुछ मामलों में यह शुल्क माफ़ किया जा सकता है. LegitScript का प्रमाणपत्र पाने और आवेदन जमा करने के बारे में अधिक जानने के लिए, LegitScript की वेबसाइट देखें. 

विज्ञापन देने से पहले, अमेरिका में ऐसे विज्ञापनदाता, जो LegitScript से प्रमाणपत्र लेंगे, उन्हें Google से भी प्रमाणपत्र लेना होगा. LegitScript का प्रमाणपत्र लेने वाले विज्ञापनदाता जुलाई में फ़ॉर्म प्रकाशित हो जाने के बाद Google से प्रमाणपत्र देने का अनुरोध कर सकते हैं.

(अप्रैल 2018 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13291159940869426250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false