Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
इन प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको आवेदन करना होगा:
अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट, जैसे कि कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग, और इनसे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज
क्रिप्टो करंसी सॉफ़्टवेयर वॉलेट
ऐसे हार्डवेयर वॉलेट जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो
यह सर्टिफ़िकेशन सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट और ऐसेट के लिए ज़रूरी है. सभी प्रॉडक्ट, लैंडिंग पेज, और विज्ञापन, उस देश या इलाके के स्थानीय कानूनों से जुड़ी शर्तों के मुताबिक होने चाहिए जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं. ये विज्ञापन "मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)" के स्टेटस के साथ दिखेंगे. यह सीमित होता है कि ये कहां और कब दिखेंगे.
फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की जा रही हैं और आपको सिर्फ़ वे देश या इलाके टारगेट करने हैं जहां विज्ञापन दिखाने की अनुमति है, तो प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन करें. आपको हर उस इलाके या देश के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं.
सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
अगर आपको प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने हैं, तो Google से इसके लिए सर्टिफ़िकेट लेना होगा. इसके लिए, आपको लाइसेंस से जुड़ी सभी ज़रूरी स्थानीय शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके अलावा, स्थानीय कानूनों से जुड़ी सभी शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना.
नीचे दिए गए ड्रॉपडाउन से वह देश या इलाका चुनें जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं, ताकि आपको वहां के लिए लाइसेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, उस देश या इलाके के लिए लाइसेंस देने से जुड़ी संस्था की वेबसाइट पर जाएं.
ऑस्ट्रेलिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, ऑस्ट्रेलिया में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज़ ऐंड इनवेस्टमेंट्स कमीशन से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, ऑस्ट्रिया में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को देश की किसी आधिकारिक संस्था से यूरोपियन इकनॉमिक एरिया के लिए लाइसेंस मिला हो. |
|
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के तौर पर अनुमति मिली हो. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
बहरीन
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, बहरीन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को क्रिप्टो-ऐसेट सेवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ बहरीन (सीबीबी) से लाइसेंस मिला हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ब्राज़ील
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, ब्राज़ील में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को ब्राज़ीलियन सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज कमीशन (सीवीएम) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
बुल्गारिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, बुल्गारिया में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को देश की किसी आधिकारिक संस्था से यूरोपियन इकनॉमिक एरिया के लिए लाइसेंस मिला हो. |
|
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के तौर पर अनुमति मिली हो. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
कनाडा
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, कनाडा में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को ऑन्टेरियो सिक्योरिटीज़ कमीशन (ओएससी) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
Google, कनाडा में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, फ़ाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन ऐंड रिपोर्ट्स ऐनलिसिस सेंटर ऑफ़ कनाडा (एफ़आईएनटीआरएसी/सीएएनएएफ़ई) में, मुद्रा के लेन-देन या कन्वर्ज़न की सेवाओं के कारोबार के तौर पर रजिस्टर हो. साथ ही, स्थानीय सिक्योरिटीज़ अथॉरिटी में, निवेश से जुड़े प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी या मार्केटप्लेस के तौर पर रजिस्टर हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
फ़िनलैंड
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, फ़िनलैंड में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, फ़िनिश फ़ाइनेंशियल सुपरवाइज़री अथॉरिटी ("एफ़आईएन-एफ़एसए") में, वर्चुअल करंसी प्रोवाइडर के तौर पर रजिस्टर हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तें पूरी करती हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
फ़्रांस
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, फ़्रांस में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, एएमएफ़ (Autorité des Marchés Financiers) में, डिजिटल ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (डीएएसपी) के तौर पर रजिस्टर हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
जर्मनी
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, जर्मनी में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास विज्ञापन में दिखाई गई गतिविधियों के लिए ज़रूरी लाइसेंस हों. उदाहरण के लिए, फ़ाइनेंशियल ब्रोकरिंग सर्विसेज़ का लाइसेंस, मल्टीलेटरल ट्रेडिंग फ़ैसिलिटी का लाइसेंस, और/या BaFin (Bundesanstalt für Finanzdienstleistungsaufsicht) का क्रिप्टो कस्टडी से जुड़े कारोबार का लाइसेंस. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हॉन्ग कॉन्ग
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, हॉन्ग कॉन्ग में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को हॉन्ग कॉन्ग के सिक्योरिटीज़ ऐंड फ़्यूचर्स कमीशन से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
Google, हॉन्ग कॉन्ग में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने वहां के लाइसेंस सिस्टम से जुड़ी शर्तों और नियमों को मानने के लिए "ऑप्ट-इन" किया हो. साथ ही, उसे हॉन्ग कॉन्ग के सिक्योरिटीज़ ऐंड फ़्यूचर्स कमीशन (एसएफ़सी) से टाइप 1 (सिक्योरिटी से जुड़े काम करने के लिए) और टाइप 7 (ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सेवाएं देने के लिए) लाइसेंस मिला हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
आइसलैंड
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापनों को इन देशों में दिखाने की अनुमति देता है: ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया या स्वीडन. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को इनमें से किसी देश की आधिकारिक संस्था से यूरोपियन इकनॉमिक एरिया के लिए लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
इंडोनेशिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, इंडोनेशिया में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को इंडोनेशिया कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (आईसीडीएक्स) या जकार्ता फ़्यूचर्स एक्सचेंज (जेएफ़एक्स) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
Google, इंडोनेशिया में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास बीएपीपीईबीटीआई से मिला क्रिप्टो ऐसेट फ़िज़िकल ट्रेडर का लाइसेंस हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
इज़रायल
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, इज़रायल में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को इज़रायली सिक्योरिटीज़ अथॉरिटी से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
|
Google, इज़रायल में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी इनमें से कोई एक शर्त पूरी करती हो:
यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन ये ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न देते हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
जापान
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, जापान में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को जापान की फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ एजेंसी से लाइसेंस मिला हो. कमोडिटी फ़्यूचर्स के मामले में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ़ इकॉनमी, ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री से लाइसेंस लेना होगा. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
|
Google, जापान में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, जापान की फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ एजेंसी (金融庁) में, क्रिप्टो ऐसेट एक्सचेंज के सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर रजिस्टर हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
केन्या
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, केन्या में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को कैपिटल मार्केट्स अथॉरिटी (सीएमए) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
मलेशिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, मलेशिया में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को सेंट्रल बैंक ऑफ़ मलेशिया या सिक्योरिटीज़ कमीशन मलेशिया (एससी) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
न्यूज़ीलैंड
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, न्यूज़ीलैंड में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को न्यूज़ीलैंड की फ़ाइनेंशियल मार्केट्स अथॉरिटी से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
फ़िलिपींस
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, फ़िलिपींस में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को मुद्रा के लेन-देन या कन्वर्ज़न की सेवाओं के कारोबार के तौर पर काम करने के लिए, फ़िलिपीन सेंट्रल बैंक (बीएसपी) से सर्टिफ़िकेट मिला हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
रूस
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स |
Google, रूस में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को सेंट्रल बैंक ऑफ़ रशिया से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
सिंगापुर
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, सिंगापुर में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर से लाइसेंस मिला हो. कमोडिटी के मामले में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को एंटरप्राइज़ सिंगापुर से लाइसेंस लेना होगा. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
दक्षिण अफ़्रीका
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, दक्षिण अफ़्रीका में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को दक्षिण अफ़्रीका की फ़ाइनेंशियल सेक्टर कंडक्ट अथॉरिटी (एफ़एससीए) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
|
Google, दक्षिण अफ़्रीका में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, फ़ाइनेंशियल सेक्टर कंडक्ट अथॉरिटी (एफ़एससीए) के साथ रजिस्टर्ड हो. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरा करती हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
दक्षिण कोरिया
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, दक्षिण कोरिया में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने कोरिया फ़ाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (KoFIU) के कमिश्नर को वर्चुअल ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (वीएएसपी) रिपोर्ट सबमिट की हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन | ||
---|---|---|
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब तक देता है, जब तक कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किसी आधिकारिक संस्था से मार्केट्स इन क्रिप्टो-ऐसेट (एमआईसीए) के कानून के तहत, क्रिप्टो-ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर (सीएएसपी) के रूप में अनुमति मिली हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तों को भी पूरा करना ज़रूरी है. इन शर्तों में, देश में लागू पाबंदियां या एमआईसीए कानूनों के अलावा अन्य ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं. इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
शर्तों के साथ अनुमति है |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. सभी स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
स्विट्ज़रलैंड
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, स्विट्ज़रलैंड में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को विज्ञापन में दिखाई गई गतिविधियों के लिए, स्विट्ज़रलैंड की स्विस फ़ाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइज़री अथॉरिटी (एफ़आईएनएमए) से लाइसेंस मिला हो. स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
ताइवान
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, ताइवान में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को ताइवान के फ़ाइनेंशियल सुपरवाइज़री कमीशन के सिक्योरिटीज़ ऐंड फ़्यूचर्स ब्यूरो से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
थाईलैंड
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
Google, थाईलैंड में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को थाईलैंड के सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से, डिजिटल ऐसेट बिज़नेस लाइसेंस मिला हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
तुर्किये
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, तुर्किये में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को कैपिटल मार्केट्स बोर्ड ऑफ़ तुर्किये से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
संयुक्त अरब अमीरात
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, संयुक्त अरब अमीरात में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास इनमें से किसी एक संस्थान से मिला लाइसेंस हो: सिक्योरिटीज़ ऐंड कमोडिटीज़ अथॉरिटी (एससीए), दुबई इंटरनैशनल फ़ाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफ़सी) का फ़ाइनेंशियल रेगुलेटर यानी दुबई फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ अथॉरिटी (डीएफ़एसए), अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) का फ़ाइनेंशियल रेगुलेटर यानी फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ रेगुलेटरी अथॉरिटी (एफ़एसआरए). विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज | Google, संयुक्त अरब अमीरात में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी इनमें से कोई एक शर्त पूरी करती हो:
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
यूनाइटेड किंगडम
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
|
Google, यूनाइटेड किंगडम में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सीएफ़डी, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, और/या फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग के एग्रीगेटर के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी से लाइसेंस मिला हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, लेवरेज कैपिटल और जोखिम की चेतावनियां देने के साथ-साथ, कानूनी समझौते से जुड़ी अन्य शर्तें भी पूरी करती हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
Google, यूनाइटेड किंगडम में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और क्रिप्टो करंसी वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (एफ़सीए) के साथ रजिस्टर हो. साथ ही, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरा करती हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. साथ ही, सभी अन्य स्थानीय कानूनी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
अमेरिका
प्रॉडक्ट |
जानकारी |
रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स |
Google, अमेरिका में अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को नैशनल फ़्यूचर्स असोसिएशन (एनएफ़ए) से लाइसेंस मिला हो. इसके अलावा, उसे स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा, जैसे- लेवरेज लिमिट (किसी ऐसेट पर क़र्ज़ लेने की तय सीमा) और जोखिम से जुड़ी चेतावनियां दिखाना. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
|
Google, अमेरिका में क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी इनमें से कोई शर्त पूरी करती हो: (a) वह FinCEN में, मुद्रा के लेन-देन या कन्वर्ज़न की सेवाओं के कारोबार के तौर पर और किसी राज्य में, मनी ट्रांसमीटर के तौर पर रजिस्टर हो या (b) वह फ़ेडरल या राज्य सरकार के किसी चार्टर्ड बैंक की कोई इकाई हो. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य शर्तों को पूरी करती हों, चाहे वे शर्तें राज्य स्तर पर हों या फ़ेडरल लेवल पर.
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
हार्डवेयर वॉलेट |
Google, कुछ हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. ये ऐसे हार्डवेयर वॉलेट होने चाहिए जिन्हें सिर्फ़ क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए बनाया गया हो. इनमें ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाएं न मिलती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, स्थानीय कानूनी समझौते की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |
क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट |
Google, अमेरिका में क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को फ़ॉर्म 10-12g का इस्तेमाल करके, एक्सचेंज ऐक्ट के सेक्शन 12 के तहत रजिस्टर किया गया हो. एक्सचेंज ऐक्ट के तहत, रिपोर्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और स्थानीय कानूनी समझौते की सभी शर्तों को पूरा करना भी ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. |