Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
फ़रवरी 2018 में, Google अन्य नियंत्रित व्यवसाय नीति को अपडेट करके यह तय करेगा कि इवेंट टिकट पुनर्विक्रेता Google से प्रमाणित होने के बाद ही Google Ads के ज़रिए विज्ञापन कर सकते हैं. यह नीति सारी दुनिया में और टिकट की दोबारा बिक्री का विज्ञापन दिखाने वाले सभी खातों पर लागू होगी.
प्रमाणित होने के लिए, पुनर्विक्रेता इवेंट टिकट के प्राथमिक या मूल प्रदाता होने का दावा नहीं कर सकते और उन्हें ग्राहकों के सामने यह प्रकट करना होगा कि वे पुनर्विक्रेता हैं. पुनर्विक्रेताओं को ग्राहकों को यह भी बताना होगा कि मूल्य, अंकित मूल्य (प्राथमिक प्रदाता की ओर से तय किया गया मूल्य) से ज़्यादा हो सकते हैं. चेकआउट के दौरान और ग्राहक के भुगतान जानकारी देने से पहले आपको मूल्यों में शामिल शुल्क और टैक्स के मानों का विभाजन दिखाना होगा.
भविष्य में, Google के लिए यह भी आवश्यक होगा कि प्रमाणित पुनर्विक्रेताओं को पुनर्विक्रेता के मूल्य के साथ-साथ टिकट का अंकित मूल्य (और उसी मुद्रा में) पोस्ट करना होगा. हम इस आवश्यकता को लागू करने से पहले अग्रिम सूचना के साथ एक और बदलाव लॉग प्रविष्टि प्रकाशित करेंगे.
ज़्यादा विवरण के लिए, टिकट पुनर्विक्रेता सर्टिफ़िकेशन के बारे में लेख देखें.
हम 8 जनवरी 2018 को आवेदन फ़ॉर्म प्रकाशित कर रहे हैं, उस समय पुनर्विक्रेता Google के साथ सर्टिफ़िकेशन का अनुरोध कर सकते हैं.
(नवंबर 2017 में पोस्ट किया गया)