स्लोवाकिया, चेक गणराज्य और पुर्तगाल में ऑनलाइन फ़ार्मेसियों के विज्ञापनों को अनुमति देने के लिए Google Ads की स्वास्थ्य देखभाल नीति मई 2017 में बदल जाएगी, जब तक इन विज्ञापनों को स्थानीय कानून का अनुपालन करना होगा. स्लोवाकिया और चेक गणराज्य में फ़ार्मास्यूटिकल निर्माताओं को स्थानीय कानून के अनुसार पर्ची के बिना मिलने वाली दवाओं का विज्ञापन करने की अनुमति देने के लिए भी इस नीति में बदलाव किया जाएगा. नई नीति के प्रभावी होने के बाद, इस बदलाव को दिखाने के लिए नीति विवरण को अपडेट कर दिया जाएगा.
(मई 2017 में पोस्ट किया गया)