Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google के मुताबिक, विज्ञापन देने वालों के लिए Google Ads की नीतियों के साथ-साथ सभी लागू होने वाले कानून और नियमों का पालन करना ज़रूरी है. इससे उपयोगकर्ताओं के लिए, सुरक्षित और बेहतर माहौल बनाए रखने में मदद मिलती है. इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों, एसेट, डेस्टिनेशन, और अन्य कॉन्टेंट को Google Ads प्लैटफ़ॉर्म और इससे जुड़े नेटवर्क पर ब्लॉक किया जा सकता है. नीचे एक सूची दी गई है, जिसमें नीतियों और कानूनों को लागू करने के अलग-अलग तरीके बताए गए हैं.
विज्ञापन या एसेट का अस्वीकार होना
ऐसे विज्ञापन और एसेट जो Google Ads की नीतियों के मुताबिक नहीं हैं उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा. अस्वीकार किया गया कोई विज्ञापन तब तक नहीं चलाया जा सकता, जब तक कि उसमें नीति के उल्लंघन को ठीक नहीं कर लिया जाता और उसकी समीक्षा नहीं हो जाती. Google Ads में इसे "स्टेटस" कॉलम में दिखाया जाएगा. अस्वीकार किए गए विज्ञापन को ठीक करने का तरीका जानें
खाता निलंबित करना
नीतियों या नियम और शर्तों के उल्लंघन का पता चलने पर, खातों को निलंबित किया जा सकता है.
नीति के गंभीर उल्लंघन का पता चलने पर, हम आपका खाता तुरंत निलंबित कर देंगे. खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी भी नहीं दी जाएगी. Google Ads की नीतियों का उल्लंघन एक गंभीर मामला है. यह गैर-कानूनी है और इसकी वजह से हमारे उपयोगकर्ताओं या डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क को नुकसान पहुंच सकता है. गंभीर उल्लंघनों में अक्सर पता चलता है कि विज्ञापन देने वाले का कारोबार, Google Ads की नीतियों के मुताबिक सही नहीं है या कोई एक उल्लंघन इतना गंभीर है जिससे हमारे उपयोगकर्ताओं को आने वाले समय में जोखिम हो सकता है और हम उन्हें जोखिम में नहीं डाल सकते. हमने पहले ही बताया है कि गंभीर उल्लंघनों के पाए जाने पर, खाता तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा और इसके लिए पहले से कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी. हालांकि, हम यह कार्रवाई उन ही मामलों में करते हैं जहां अवैध गतिविधि को रोकने और/या उपयोगकर्ताओं को बड़ा नुकसान होने से बचाने के लिए, यही एक असरदार तरीका हो.
नीति के उल्लंघन से जुड़े दूसरे मामलों में, खाता निलंबित करने से पहले हम आपको चेतावनी देंगे. इसमें बताया जाएगा कि नीति का उल्लंघन किस तरह का है और इसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए. यह सूचना, खाता निलंबित करने से कम से कम सात दिन पहले भेजी जाएगी.
किसी नीति का बार-बार उल्लंघन होने पर हम आपके Google Ads खाते की शिकायत करेंगे. साथ ही, हर शिकायत पर पेनल्टी बढ़ती जाएगी और आखिर में खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. आपको अपने Google Ads खाते पर, हर नीति के उल्लंघन पर ज़्यादा से ज़्यादा तीन शिकायतें मिलेंगी. बार-बार होने वाले नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर हम आपका खाता निलंबित करते हैं, तो निलंबित खाते के सभी विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे. साथ ही, हम आपका कोई भी विज्ञापन स्वीकार नहीं करेंगे, बशर्ते उनके ख़िलाफ़ अपील सबमिट न की गई हो. निलंबित खाते से जुड़े बाकी खाते (उदाहरण के लिए, पैसे चुकाने के एक ही तरीके का इस्तेमाल करने वाले खाते) भी निलंबित कर दिए जाएंगे. अगर आप आगे भी कोई नया खाता बनाते हैं, तो वह अपने-आप ही निलंबित हो जाएगा. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.