डाइनैमिक सर्च विज्ञापन से जुड़ी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डायनैमिक खोज विज्ञापन लैंडिंग पेज की सामग्री के हिसाब से किसी कैंपेन के लिए अपने आप विज्ञापन और कीवर्ड जनरेट करते हैं. डायनामिक खोज विज्ञापन मानक Google Ads नीतियों के तहत हैं. नीचे AdWords नीति से जुड़ी उन समस्याओं की जानकारी देखें जो आमतौर पर इस फ़ॉर्मैट से जुड़ी हैं.

Duplicate URLs in page feed

The following is not allowed:

Duplicate webpage URLs in your page feed are not allowed. Make sure that your page feed contains only unique URLs.

Related policies and common disapprovals

ट्रेडमार्क

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापनों या एसेट को हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

डेस्टिनेशन का काम न करना

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापनों या एसेट को हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

सभी यूआरएल इस तरह से होने चाहिए कि वे उपयोगकर्ताओं को, सही तरीके से सेट अप किए गए और काम कर रहे डेस्टिनेशन वेबपेजों पर ले जाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, डेस्टिनेशन का काम न करना वाली नीति देखें.

एडिटोरियल

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापनों या एसेट को हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

साफ़ आवाज़, सही वर्तनी, और कैपिटल लेटर और प्रतीकों के सही इस्तेमाल के लिए ज़रूरी शर्तें, सभी विज्ञापनों पर लागू होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू