'बेहतर पुष्टि' के लिए नीतियां

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

पुष्टि करने के ऐडवांस तरीके से जुड़ी Google की नीतियों से, अमान्य गतिविधि को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही, इनसे यह भी पक्का होता है कि स्थानीय कारोबार के विज्ञापन, लोगों के लिए फ़ायदेमंद, काम के, और बेहतर अनुभव देने वाले हों. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जो Google Ads और Local Services की मदद से कुछ वर्टिकल के तहत अपनी सेवाओं का प्रमोशन करती हैं उन्हें पुष्टि करने के ऐडवांस तरीके अपनाने होंगे. 

इस लेख में, पुष्टि करने के ऐडवांस तरीके से जुड़ी Google की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई है. इनमें से कुछ नीतियां Google Ads और Local Services, दोनों पर लागू होती हैं. हालांकि, कुछ नीतियां सिर्फ़ Google Ads की मदद से विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों पर और कुछ सिर्फ़ Local Services की मदद से विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों पर लागू होती हैं. 

कहां पुष्टि करने का बेहतर तरीका अपनाना ज़रूरी है

Google Ads और Local Services:

  • गराज का दरवाज़ा लगाने वाली सेवाएं: अमेरिका
  • ताला-चाबी बनाने और मरम्मत करने वाली सेवाएं: अमेरिका, कनाडा

Google Ads और Local Services की मदद से विज्ञापन देने वाली कंपनियों पर लागू होने वाली नीतियां

ध्यान दें: विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां जो लोग ऊपर बताई गई कैटगरी और देशों के तहत कारोबार का प्रमोशन कर रही हैं उन्हें नीचे दिए निर्देशों पर गौर करना ज़रूरी है:

  • स्थानीय और संघीय कानून और नियम: आपको अपनी सेवाओं पर लागू होने वाले सभी कानूनों और नियमों का पालन करना होगा. आपको सेवाओं के लाइसेंस से जुड़ी सभी शर्तों या दूसरी कानूनी ज़रूरतों का भी पालन करना होगा. इसके अलावा, सेवा देने वाले के तौर पर सभी मुआवज़ों, लाइसेंस, कानूनी फ़ीस या रकम अदा करने, बीमा या उनसे जुड़ी दूसरी लागतों और कानूनी दायित्वों का पालन करने की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है.
  • उम्र से जुड़ी पाबंदियां: आप और आपके ग्राहक, दोनों की उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.
  • रोज़गार: आप किसी भी व्यक्ति के सामने खुद को Google के कर्मचारी, सहयोगी (अफ़िलिएट) के तौर पर पेश नहीं कर सकते. इसके अलावा, आप यह भी नहीं कह सकते कि आप Google या उसके किसी सहयोगी (अफ़िलिएट) के लिए काम करते हैं. आपको यह भी पक्का करना होगा कि आपकी टीम के हर सदस्य की भूमिका सही ढंग से तय की गई है. साथ ही, हर सदस्य को आपके अधिकार क्षेत्र में लागू किए गए रोज़गार कानूनों के हिसाब से पेमेंट किया जाता है.
  • Google की सेवा की शर्तें: ज़्यादा जानें
  • पुष्टि करने के बेहतर तरीके अपनाने के लिए सेवा की शर्तें: ज़्यादा जानें

विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां जो ऊपर बताई गई कैटगरी और देशों के तहत कारोबारों का प्रमोशन कर रही हैं उन्हें पुष्टि करने के बेहतर तरीके अपनाने के लिए, Google की ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. इन शर्तों के बारे में नीचे बताया गया है.

पुष्टि करने का ऐडवांस तरीका अपनाने की प्रक्रिया में क्या होता है

इस प्रक्रिया के तहत इनकी समीक्षा की जाती है: Google Ads खाता (अगर लागू हो), Google की ओर से लिए गए वीडियो इंटरव्यू, और सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध डेटा, जैसे कि राज्य में हुए रजिस्ट्रेशन और प्रोफ़ेशनल लाइसेंस. कारोबार के मालिक के स्तर पर जांच प्रक्रिया में, प्रोफ़ेशनल लाइसेंस की वैधता की जांच की जाती है (जहां लागू हो). कंपनी के स्तर पर जांच की प्रक्रिया में, कारोबार के रजिस्ट्रेशन की वैधता और प्रोफ़ेशनल लाइसेंस की वैधता (जहां लागू हो) की जांच की जाती है. यह भी देखा जाता है कि कारोबार में, बिना अनुमति वाले या गुमराह करने वाले तरीके तो नहीं अपनाए गए हैं.

पुष्टि के लिए ज़रूरी शर्तें 

पुष्टि करने के बारे में फ़ैसला लेते समय, नीचे दी गई शर्तों को ध्यान में रखा जाता है:

  1. पुष्टि से जुड़े सभी सवालों के पूरे और सही जवाब.
  2. प्रोफ़ेशनल लाइसेंस, जैसे कि सरकारी दस्तावेज़ों के बारे में सही और अप-टू-डेट जानकारी दें.  
  3. Google Ads और पुष्टि करने के ऐडवांस तरीके की सभी नीतियों का पालन.
  4. आपके कारोबारी लाइसेंस स्थिति की पुष्टि, जहां लागू हो.
  5. ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिलना चाहिए कि आपका कारोबार बिना अनुमति वाले, धोखाधड़ी या गुमराह करने वाले कामों में शामिल है. इसके अलावा, आपके कारोबार से उपभोक्ताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए.

ऐसा हो सकता है कि ऊपर बताए गई शर्तों से मिलती-जुलती किसी और वजह से भी, आपके कारोबार को मंज़ूरी न दी जाए.

बेहतर तरीके से पुष्टि करने की प्रोसेस में सहयोग करना

बेहतर तरीके से पुष्टि करने की प्रोसेस को Google कंट्रोल करता है. जब Google, बेहतर तरीके से पुष्टि करने की प्रोसेस के लिए आपसे संपर्क करेगा, तब आपको या आपके कारोबार के प्रतिनिधि को बिलकुल सही, पूरी, और सटीक जानकारी देनी होगी. आपको वीडियो इंटरव्यू में शामिल होने और Google को उसे रिकॉर्ड करने की अनुमति भी देनी होगी.

फिर से पुष्टि करने की प्रोसेस

कारोबार की पुष्टि के बाद, आपको हर 12 महीने पर दोबारा होने वाली पुष्टि की प्रोसेस में शामिल होना होगा. अगर कारोबार से जुड़े खाते में अहम बदलाव किए जाते हैं, तो आपको अपने खाते की फिर से पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. उदाहरण के लिए, कारोबार की जगह या वेबसाइट के पते में किए गए बदलाव.

ऑडिट

बेहतर तरीके से पुष्टि करने की प्रोसेस का पालन किया जा रहा है या नहीं, यह पता लगाने के लिए Google ऑडिट कर सकता है. विज्ञापन देने वाले के तौर पर अच्छी स्थिति बनाए रखने के लिए, आपको सभी ऑडिट में पूरा सहयोग करना होगा.

अपील सबमिट करना

अगर आपको कोई गड़बड़ी, गलती नज़र आती है या अपने कारोबार की पुष्टि के नतीजों के बारे में कुछ कहना हैं, तो इसके लिए Google से किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है. अगर आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है, तो आवेदन में दिए ईमेल पते पर आपको एक सूचना मिलेगी. इसकी मदद से अपील की जा सकती है. अपील सिर्फ़ एक बार सबमिट की जा सकती है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इन नीतियों को पहले ध्यान से पढ़ें.

निजता

Google, पुष्टि से जुड़ी सभी जानकारी का मैनेजमेंट अपनी निजता नीति के तहत करता है.

ऐसी जानकारी जिसे ज़ाहिर करना ज़रूरी है

Google और इसके उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली जानकारी सटीक और पूरी होनी चाहिए. आपकी जानकारी से किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. हर कारोबारी मॉडल के लिए अलग-अलग शर्तें होती हैं. इन शर्तों में नीचे दी गई बातें शामिल हैं:

कीमत की सटीक जानकारी:

 Green checkग्राहकों को बताई गई कीमतों में, लागू होने वाले सभी शुल्क, डिलीवरी के शुल्क, सरचार्ज, और टैक्स शामिल होने चाहिए. जिन सेवाओं की कीमतों में बदलाव होता है उनके लिए आपको सामान्य कीमत की रेंज दिखानी होगी. इस रेंज में आपको सबसे कम और सबसे ज़्यादा कीमतें दिखानी होगीं, ताकि खरीदार को पता चले कि उन्हें कितने पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

प्रमोशनल ऑफ़र के बारे में साफ़-साफ़ जानकारी और ऑफ़र की उपलब्धता:

 Green checkआपके विज्ञापनों या वेबसाइट पर प्रमोट किए गए किसी भी कूपन, छूट या फ़्लैट-रेट वाले ऑफ़र में यह जानकारी मौजूद होनी चाहिए कि इसमें क्या-क्या शामिल है. उदाहरण के लिए, अगर किसी विज्ञापन में कहा गया है “गराज का नया दरवाज़ा 499 डॉलर में इंस्टॉल किया जाता है”, तो यह जानकारी देनी होगी कि इस ऑफ़र में, गराज के कौनसे दरवाज़े शामिल हैं. साथ ही, इस ऑफ़र पर कौनसी शर्तें लागू हैं.

 Green checkविज्ञापनों या वेबसाइट पर प्रमोट किए गए ऑफ़र, सेवाएं या प्रॉडक्ट, उपलब्ध होने चाहिए.

सटीक कारोबारी पहचान:

 Green checkआपको ग्राहकों को कारोबार का कानूनी नाम या रजिस्टर किया हुआ काल्पनिक नाम पता बताना होगा.

 Green checkआपके कारोबार की जानकारी ऐसी जगहों पर मौजूद होनी चाहिए जहां ग्राहक उसे आसानी से देख सकें. उदाहरण के लिए, अगर आपका कोई स्टोरफ़्रंट है, तो आपके कारोबार का नाम उसके बाहर मौजूद होना चाहिए.

 Green checkGoogle, कारोबार की पहचान की पुष्टि करने के लिए, आपसे दस्तावेज़ सबमिट करने का अनुरोध कर सकता है. जैसे कि डीबीए रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट.

अपने कारोबार की पुष्टि से संबंधित अनुरोधों का पालन करना:

 Green checkGoogle कभी-कभी, आपके कारोबार या दस्तावेज़ों से जुड़े दूसरे सवाल आपसे पूछ सकता है. कृपया इन सवालों का फ़ौरन और सटीक जवाब दें.

 Green checkGoogle, कारोबार के पते और अन्य जानकारी की पुष्टि करने के लिए, आपसे दस्तावेज़ सबमिट करने का अनुरोध कर सकता है.

वे काम जिन पर पाबंदी लगाई गई है

आपको अपनी सेवाओं के बारे में सटीक जानकारी देनी होगी. आपको अपने कारोबार या सेवा से जुड़ी जानकारी को किसी भी तरीके से छिपाने या गलत ढंग से पेश करने की अनुमति नहीं है. साथ ही, आपका कारोबार गैर-भरोसेमंद, गुमराह करने वाली या धोखाधड़ी वाली गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए. नीचे दिए काम करने की अनुमति नहीं है:

गलत तरीके से पेश करना:

बहाने से उपयोगकर्ताओं से पैसे लेना या जानकारी हासिल करना और उन्हें लालच देना.

गलत पहचान, कारोबार का गलत नाम या गलत संपर्क जानकारी देना.

कारोबार की मान्यता, संगठन की सदस्यता, कारोबार की बीमा या उसके लाइसेंस के स्टेटस के बारे में गलत दावे करना.

जवाब देने में लगने वाले समय को लेकर गलत जानकारी देना:

टेक्स्ट विज्ञापनों में या लैंडिंग पेजों पर, कारोबार की सेवाएं जल्दी मुहैया कराने और उनसे जुड़े सवालों के जवाब जल्दी देने के ऐसे दावे नहीं करने चाहिए जिनके हमेशा पूरे होने की संभावना और गारंटी नहीं है.

टेक्स्ट विज्ञापनों में कीमत की जानकारी देना:

टेक्स्ट विज्ञापनों में, कारोबार की सेवाओं के लिए सर्विस कॉल के शुल्क और कम से कम या शुरुआती कीमत की जानकारी शामिल नहीं होनी चाहिए.

आपातकालीन या मरम्मत सेवाओं को प्रमोट करने वाले टेक्स्ट विज्ञापनों में छूट या कूपन शामिल नहीं किए जाने चाहिए.

वारंटी और गारंटी:

अगर आपके विज्ञापनों या वेबसाइट पर आपके कारोबार से जुड़ी सेवाओं की वारंटी या गारंटी की जानकारी दी गई है, तो उस पर एक लिंक भी मौजूद होना चाहिए. इस लिंक से उपयोगकर्ताओं को यह जानकारी दी जानी चाहिए: सेवाओं की वारंटी या गारंटी से जुड़े ज़रूरी नियम और शर्तें और वारंटी या गारंटी का दावा करने से जुड़े निर्देश.

खरीदारों की समीक्षाओं पर असर डालना:

आपको अपनी सेवाओं या अपने प्रतिस्पर्धियों की सेवाओं के बारे में की गई, ग्राहकों की समीक्षाओं में न तो बदलाव, न उनका विरोध, और न ही उनमें छेड़छाड़ करनी चाहिए.

बिना अनुमति के Google की ब्रैंडिंग और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करना:

Google के लोगो या दूसरे ब्रैंड एलिमेंट को बिना अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपको अपनी वेबसाइट या किसी और सार्वजनिक कॉन्टेंट पर Google की ब्रैंड सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो Google ब्रैंड के इस्तेमाल के दिशा-निर्देश पढ़ें.

हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा

अगर आपने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया है, तो आपके कारोबार की पुष्टि किए गए स्टेटस को कुछ समय या हमेशा के लिए रद्द किया जा सकता है. इसका नतीजा यह होगा कि Google पर आपके कारोबार के विज्ञापन, सीमित तौर पर दिखाए जाएंगे या उन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाएगी. 

ऐसा होने पर, Google आपको ईमेल भेजकर सूचना देगा. अगर नीति के उल्लंघन को ठीक किया जा सकता है, तो ईमेल में इसे ठीक करने का तरीका बताया जाएगा, ताकि आपके विज्ञापन फिर से दिखाए जा सकें.

सिर्फ़ Google Ads से विज्ञापन देने वालों पर लागू होने वाली नीतियां

अपडेट की गई जानकारी देने की जवाबदेही

कंपनी की पुष्टि हो जाने के बाद, आपको फ़ौरन Google को उन सभी बदलावों की सूचना देनी होगी जिनका असर पिछली पुष्टि के नतीजों पर पड़ सकता है. (उदाहरण के लिए: सरकार ने आपको जो लाइसेंस जारी किए हैं उनमें से एक लाइसेंस की समयसीमा खत्म हो गई है, वह निलंबित हो गया या किसी वजह से सक्रिय नहीं रह गया है.)

बदलावों की जानकारी देने के लिए, कृपया बेहतर तरीके से पुष्टि के अनुरोध का फ़ॉर्म भरें.

एग्रीगेटर या लीड जनरेशन नेटवर्क

कीमत की साफ़-साफ़ और सटीक जानकारी:

  • एग्रीगेटर या लीड बनाने वाले नेटवर्क अपनी जिन सेवाओं का विज्ञापन करते हैं, उनकी कीमतों की सामान्य सीमा के बारे में अपनी वेबसाइट पर बताना होगा. यह जानकारी, वेबसाइट के डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन पर होम पेज और किसी भी लैंडिंग पेज के ऊपरी 20% हिस्से (पेज के ऊपरी हिस्से) में आसानी से दिखनी चाहिए. साथ ही, इसमें सभी बातें साफ़-साफ़ बताना ज़रूरी है. यह जानकारी बंद होने वाले नोटिफ़िकेशन फ़ॉर्मैट में नहीं होनी चाहिए और इसके टेक्स्ट का फ़ॉन्ट, पेज के ज़्यादातर टेक्स्ट के बराबर या उससे बड़ा होना चाहिए.

कारोबार की संपर्क जानकारी:

  • आपको वेबसाइट पर कारोबार का कानूनी पता दिखाना होगा. यह पता हर पेज के फ़ुटर में या "हमसे संपर्क करें", "हमारे बारे में जानकारी" या इसके बराबर अहमियत रखने वाले पेज पर मौजूद होना चाहिए.

अपने कारोबार की पुष्टि से संबंधित अनुरोधों का पालन करना:

  • मांगे जाने पर आपको Google को लाइसेंस, बीमा, बॉन्ड, और इनसे जुड़े सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के अप-टू-डेट सबूत देने होंगे.

बेहतर तरीके से पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानने के लिए कृपया बेहतर तरीके से पुष्टि के अनुरोध का फ़ॉर्म भरें. Google Ads की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

सिर्फ़ Local Services की मदद से विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियाें पर लागू होने वाली नीतियां

ग्राहकों से रिश्ते

अगर Google के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को सेवाएं दी जाती हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे Google के ग्राहक हैं. यह दावा नहीं किया जा सकता कि आपका कारोबार, Google के लिए काम करता है. साथ ही, आप और आपके ग्राहकों के बीच अगर सेवा से जुड़ी कोई समस्या आती है, तो उसमें Google को शामिल नहीं किया जा सकता. अगर कोई विवाद होता है, तो खरीदार Google का इस्तेमाल करके सेवा देने वाले किसी दूसरे व्यक्ति को ढूंढ सकता है. कृपया ध्यान दें कि Google आपके और आपके खरीदार के बीच किसी भी समस्या को हल करने में मदद नहीं करेगा.

Google, सेवाओं की कीमतों या शुल्कों को तय करने का सुझाव नहीं देगा और न ही कीमतों को लेकर, आपके ग्राहकों से कोई मोलभाव करेगा.

ग्राहकों से बातचीत करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने, निर्देश देने, उनकी निगरानी करने, उनके काम का आकलन करने, और उन्हें अनुशासन में रखने की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है. अगर ग्राहकों से गंभीर या बार-बार खराब फ़ीडबैक मिलता है या अगर खरीदारों के अनुरोधों का समय से जवाब न दे पाने की समस्या बार-बार आती है, तो आपकी रैंक खराब हो सकती है और शायद आपकी लिस्टिंग दिखाई ही न दे. अगर ग्राहकों के साथ बहुत बुरा बर्ताव या उनके साथ बार-बार खराब व्यवहार किया जाता है, तो आपकी सेवाओं को तुरंत ही निलंबित किया जा सकता है या उन्हें बंद किया जा सकता है. बुरे बर्ताव या खराब व्यवहार में अमान्य गतिविधि, आपराधिक गतिविधि, प्रॉपर्टी का काफ़ी नुकसान या इसी तरह का कोई बुरा व्यवहार जैसी गतिविधि शामिल है.

किस ग्राहक का अनुरोध स्वीकार करना है और किसका नहीं, यह तय करने की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है. Google सिर्फ़ हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी लिस्टिंग दिखाएगा और बाकी काम आपको करना है.

ध्यान रखें

Google, आपको यह नहीं बताता कि ग्राहकों को कैसे चुनना है. इसलिए, आपके पास ग्राहकों को यह कहने की अनुमति नहीं है कि Google की वजह से, आपने किसी अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार किया है. ध्यान रखें कि आपको किसी भी तरह से यह दावा करने की अनुमति नहीं है कि Google आपकी सेवाओं की कीमतों और उनकी परफ़ॉर्मेंस पर असर डालता है.

अपडेट की गई जानकारी देने की जवाबदेही

कंपनी की पुष्टि हो जाने के बाद, आपको तुरंत Google को उन सभी बदलावों की सूचना देनी होगी जिनका असर पिछली पुष्टि के नतीजों पर पड़ सकता है. (उदाहरण के लिए: सरकार ने आपको जो लाइसेंस जारी किए हैं उनमें से एक लाइसेंस की समयसीमा खत्म हो गई है, वह निलंबित हो गया या किसी वजह से सक्रिय नहीं रह गया है.)

बदलावों की जानकारी देने के लिए, कृपया ऐडवांस तरीके से पुष्टि करने के अनुरोध का फ़ॉर्म भरें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1567943529766110250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false