ज़रूरी अपडेट: दिलचस्पी और जगह के हिसाब से विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मई 2016 के आखिर में, हम अपनी दिलचस्पी और जगह के हिसाब से विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति में अपडेट करेंगे.

Google Ads की कौन-कौन सी सुविधाओं पर असर पड़ेगा

दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने (आईबीए) से जुड़ी नीतियों का पालन करने वाली Google Ads की सभी मौजूदा सुविधाओं के लिए, यह ज़रूरी है कि वे नीति में होने वाले बदलावों का पालन करती रहें. इन सुविधाओं में ये शामिल हैं:

  • रीमार्केटिंग
  • अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक)
  • कस्टम अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले लोगों का ग्रुप)
  • एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक
  • मिलते-जुलते सेगमेंट
  • डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और जगह के हिसाब से टारगेटिंग

नीति में यह बदलाव, दुनिया भर में किया जाएगा.

इसका आप पर क्या असर होगा:

हम चाहते हैं कि दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन से जुड़ी हमारी नीतियां, विज्ञापन देने वाले और उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए, आसानी से उपलब्ध और समझ में आने वाली हों. आपको आईबीए नीति में ये बदलाव दिखेंगे:

  • हर प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति की ज़रूरत के बारे में और पारदर्शिता
  • नीति को बेहतर तरीके से समझाने लिए अतिरिक्त उदाहरण
  • नीति की परिभाषाओं में ज़्यादा जानकारी

इसके अलावा, हम आईबीए के कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कुछ नई नीतियां शामिल करेंगे. इन नई नीतियों के तहत, विज्ञापन देने वालों को यहां दिए गए विषयों पर, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापनों को बनाने की अनुमति नहीं होगी:

उदाहरण: शोक से जुड़े प्रॉडक्ट या सेवाएं
उदाहरण: घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए शेल्टर या पीड़ित लोगों के लिए कानूनी सलाह की सेवाएं
उदाहरण: इमिग्रेशन से जुड़ी सेवाएं या शरणार्थियों के लिए कानूनी सेवाएं
उदाहरण: लिंग बदलवाने, ट्रांसजेंडर के साथ होने वाले भेदभाव के मुद्दों से जुड़े वकीलों की जानकारी
  • रिलेशनशिप और परिवार से जुड़ी निजी समस्याओं के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट
  • पीड़ित की सहायता से जुड़ी निजी समस्याओं के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट
  • संभावित रूप से सामाजिक तौर पर पिछड़े समूह से जुड़े हुए किसी ऐसे उपयोगकर्ता की पहचान के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट
  • 'ट्रांसजेंडर' नीति से जुड़े, उपयोगकर्ता की पहचान के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट

जैसे ही नई नीति लागू होगी उससे जुड़ी जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि ये बदलाव दिखें.

(मार्च 2016 में की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16664952607696186238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false