अपना, अपने उत्पाद या सेवा का भ्रामक चित्रण: भ्रामक या अवास्तविक प्रचार

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मार्च 2016 में, हमारी Google Ads नीतियों द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे उपयोगकर्ताओं की चिंताओं का बेहतर समाधान करने के लिए, हमारी भ्रामक या अवास्तविक प्रचार से संबंधित नीति को अपडेट कर दिया जाएगा.

वज़न घटाने से संबंधित प्रतिबंध

क्या हो रहा है: हम वजन घटाने वाले कथनों को उन विज्ञापनदाताओं तक सीमित कर देंगे जो अल्पाहार या व्यायाम कार्यक्रमों, मनोचिकित्सा या शल्य चिकित्सा समाधानों का प्रचार करते हैं. हम अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभव को महत्व देते हैं और इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि वे अपने द्वारा खरीदे जाने वाले उत्पादों या सेवाओं से अपेक्षित परिणामों को लेकर भ्रमित न हों.

आपको क्या करना होगा: जो उत्पाद अल्पाहार कार्यक्रम, व्यायाम, शल्य चिकित्सा या मनोचिकित्सा के अंतर्गत नहीं आते, यदि आप उनके लिए वज़न घटाने वाले कथन व्यक्त करने वाले कोई विज्ञापनदाता हैं तो आपको अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पृष्ठों से वज़न घटाने वाले कथन निकाल देने होंगे. नीति पर गौर करके सुनिश्चित करें कि आपके विज्ञापन और वेबसाइट यह परिवर्तन प्रभावी होने पर इन आवश्यकताओं को पूरा करेंगी.

Google अपेक्षा करता है कि विज्ञापनदाता सभी लागू कानूनों और विनियमों और साथ ही Google Ads नीतियों का भी हमेशा अनुपालन करें, इसलिए जिन स्थानों से आपका व्यवसाय संचालित होता है तथा जिन स्थानों पर आपके विज्ञापन प्रदर्शित होते हैं, वहां लागू होने वाली आवश्यकताओं की नवीनतम जानकारी रखना आपके लिए महत्वपूर्ण है.

(जनवरी 2015 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14616319427008034265
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false