ऐप के लिए विज्ञापन की ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉलेशन या यूज़र ऐक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है. ये जिन ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों, एसेट, और ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करते हैं वे Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियों और नीचे दी गई शर्तों के दायरे में आते हैं.

ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों की समीक्षा करते समय, हम अपनी नीतियों के पालन के लिए कई एलिमेंट पर गौर करते हैं. इनमें, ऐप्लिकेशन के साथ-साथ विज्ञापन, डेवलपर का नाम या ऐप्लिकेशन का टाइटल, ऐप्लिकेशन आइकॉन, ऐप्लिकेशन इंस्टॉलेशन पेज जैसे एलिमेंट शामिल हैं.

ध्यान दें कि Google Play Store, स्टोर में कुछ ऐप्लिकेशन का प्रमोशन रोक सकता है. भले ही, वे ऐप्लिकेशन लोगों के लिए उपलब्ध हों. इस तरह के ऐप्लिकेशन के लिए, हो सकता है कि ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों को Google Play Store में न दिखाया जाए.

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां, खास तौर से ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों के लिए ज़रूरी हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापनों को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है.

किसी ऐप्लिकेशन का इंस्टॉल पृष्ठ हमारी विज्ञापन नीतियों के अनुरूप होना चाहिए, क्योंकि प्रदर्शन के दौरान विज्ञापन में ऐप्लिकेशन मेटाडेटा का उपयोग किया जा सकता है.

ऐप्लिकेशन की बाइनरी वर्शनिंग की प्रकृति में बहुत सूक्ष्म अंतर होने कारण, किसी ऐप्लिकेशन के विज्ञापन चलाने की अनुमति देने के लिए हमने यह आवश्यकता निर्धारित की है कि उस ऐप्लिकेशन के कई वर्शन नीति के अनुरूप होने चाहिए. इसका कारण यह है कि ऐप्लिकेशन स्टोर किसी ऐप्लिकेशन के कई वर्शन को एक ही समय पर विभिन्न डिवाइस के लिए प्रकाशित करने की अनुमति दे सकते हैं और ऐप्लिकेशन सहभागिता विज्ञापन उसी ऐप्लिकेशन के कई वर्शन के साथ काम कर सकते हैं.

यदि आपके ऐप्लिकेशन को अस्वीकृत कर दिया जाता है, तो अपने ऐप्लिकेशन को ठीक करने और अपने विज्ञापनों को फिर से चलाने के लिए गंतव्य आवश्यकताओं के लिए नीति> में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सेक्शुअल कॉन्टेंट

Google, कुछ खास परिस्थितियों में ही सेक्शुअल कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.

ऐप्लिकेशन विज्ञापनों के लिए, कभी-कभी विज्ञापन टेक्स्ट में ऐप्लिकेशन शीर्षक और डेवलपर नाम का उपयोग किया जाता है और उन्हें हमारी संपादकीय नीतियों, जैसे बड़े अक्षरों का प्रयोग, विराम चिह्न तथा शैली और वर्तनी के अनुरूप होना चाहिए.

शैली और वर्तनी नीति के अनुसार, विज्ञापन स्वीकार करने योग्य और समझने में आसान होने चाहिए. उदाहरण के लिए, विकल्पों के भ्रामक या अस्पष्ट होने की स्थिति में इंटरैक्टिव ऐप विज्ञापनों से उपयोगकर्ता को अपेक्षित कार्रवाई का संकेत मिलना चाहिए.

ऐप विज्ञापनों को हमारी बिना नाम वाले कारोबार की नीति का अनुपालन करते हुए पूरे विज्ञापन इंटरैक्शन के दौरान स्पष्ट रूप से ऐप का नाम दिखाना होगा.

इमेज हमारी इमेज क्वालिटी नीति के अनुरूप होने चाहिए. उदाहरण के लिए, हम झिलमिलाती रोशनी वाली, चमकीली या ध्यान भंग करने वाली इमेज की अनुमति नहीं देते. किसी गेम या ऐप सुविधाओं के इंटरैक्टिव डेमो वाले HTML5 ऐप विज्ञापनों के डेमो में चमकीली या झिलमिलाने वाली तस्वीरों का संग्रह हो सकता है, लेकिन विज्ञापन सामग्री के इंस्टॉल करें या डाउनलोड करें बटन जैसे अन्य हिस्से इस नीति के अनुरूप ही होने चाहिए.

डीप लिंक विज्ञापनों के लिए, पक्का करें कि आपने अपना डीप लिंक यूआरएल सही ढंग से सेट अप किया है. हम वर्तमान में ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापनों के लिए वेब रीडायरेक्ट (उदाहरण के लिए, goo.gl या तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग लिंक) का समर्थन नहीं करते हैं. ऐप्लिकेशन प्रचार विज्ञापनों के लिए, पक्का करें कि सभी तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग रीडायरेक्ट उपयोगकर्ता को सही स्टोर पर सही ऐप्लिकेशन पर ले जाते हैं. ऐप्लिकेशन का प्रचार ऐसे स्थानों पर नहीं किया जा सकता, जहां डाउनलोड करने के लिए ऐप्लिकेशन मौजूद नहीं है. अधिक जानकारी के लिए पूरी गंतव्य आवश्यकताएं नीति देखें.

ऐप हमारी लैंडिंग पेज का अनुभव नीति के अनुरूप होने चाहिए. उदाहरण के लिए, हम प्रचारित सामग्री को एक्सेस करने के लिए विज्ञापन इंटरैक्शन के दौरान साइन इन अवरोधों की अनुमति नहीं देते. अगर आपके ऐप को साइन इन या सक्रियण की आवश्यकता है, तो पक्का करें कि उपयोगकर्ता की ओर से पहले उपयोग के दौरान इसे पूरा करने के बाद, ऐप विज्ञापन इंटरैक्शन के दौरान साइन इन या सक्रियण के लिए संकेत नहीं देता. ऐप विज्ञापन में पहली बार विज्ञापन दिखाने के 5 सेकंड के भीतर उपयोगकर्ता को विज्ञापन बंद करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

पक्का करें कि आपका ऐप हमारी गुमराह करने वाली सामग्री नीति का अनुपालन करता है. अपने ऐप की सामग्री और कार्यात्मकता और उससे संबंधित सभी पूर्वापेक्षाओं, जैसे अन्य ऐप, सहायक डिवाइस या सेंसर की स्पष्ट जानकारी दें. पूर्वापेक्षाओं वाले ऐप उचित ऐप स्टोर में उपलब्ध होने चाहिए और हमारी नीतियों के अनुरूप होने चाहिए. उपयोगकर्ताओं को धोखा देकर विज्ञापन पर आकस्मिक क्लिक करवाने की कोशिश न करें. उदाहरण के लिए, आप विज्ञापन इंटरैक्शन के दौरान अचानक या अनपेक्षित रूप से इंस्टॉल बटन नहीं दिखा सकते.

ऐप्लिकेशन को Google की अवांछित सॉफ़्टवेयर नीति का अनुपालन करना होगा. इसमें डिवाइस हार्डवेयर और हानिकारक या अप्रत्याशित समझे जा सकने वाले नेटवर्क का उपयोग शामिल है.

Google ट्रेडमार्क स्वामी की शिकायतों के परिणामस्वरूप विज्ञापनों को निकाल सकता है. विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन टेक्स्ट, ऐप्लिकेशन आइकन, ऐप्लिकेशन शीर्षक और डेवलपर नाम में ट्रेडमार्क के उचित उपयोग के लिए उत्तरदायी हैं. अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे ट्रेडमार्क नीति पृष्ठ पर जाएं.

यदि आपके विज्ञापन गंतव्य में युनिवर्सल लिंक या ऐप्लिकेशन लिंक का उपयोग किया गया है, तो सुनिश्चित करें कि वेब और ऐप्लिकेशन गंतव्य, दोनों हमारी नीतियों के अनुरूप हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14548990432954795316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false