जुआ: यूके

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जुआ (लाइसेंसिंग और विज्ञापन) अधिनियम 2014 पारित होने के बाद, हम यूके में जुआ संबंधी ऑनलाइन विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए Google की स्वीकृति प्राप्त करने को इच्छुक विज्ञापनदाताओं की आवेदन संबंधी आवश्यकताएं अपडेट कर रहे हैं.

हम किसी भी व्यवधान को कम करने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं और इसलिए यूके में वर्तमान में जुआ संबंधी ऑनलाइन विज्ञापन चलाने वाले समस्त विज्ञापनदाताओं से नीचे दिए गए निर्देश पढ़ने का आग्रह करते हैं.

इसमें क्या बदलाव होगा

1 नवंबर से, विज्ञापनदाता यूके जुआ प्रमाणीकरण के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास निम्न में से कोई लाइसेंस मौजूद हो:

  • यूके जुआ आयोग द्वारा जारी मान्य जुआ लाइसेंस
  • यूके जुआ आयोग द्वारा जारी मान्य अविराम जुआ लाइसेंस

नवंबर 2014 से, केवल यूके लाइसेंस या यूके अविराम लाइसेंस सबमिट करने वाले (और अपने आवेदन की स्वीकृति प्राप्त करने वाले) विज्ञापनदाताओं को ही यूके पर जुआ संबंधी ऑनलाइन विज्ञापन लक्षित करने की अनुमति दी जाएगी.

जून 2015 से, केवल यूके जुआ आयोग द्वारा जारी पूर्ण लाइसेंस सबमिट करने वाले विज्ञापनदाताओं को ही यूके पर जुआ संबंधी ऑनलाइन विज्ञापन लक्षित करने की अनुमति दी जाएगी.

आप क्‍या कर सकते हैं

यदि आपको Google से पहले ही यूके पर जुआ संबंधी ऑनलाइन विज्ञापन लक्षित करने की स्वीकृति मिल चुकी है तो यहां आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया गया है:

  • यूके जुआ आयोग द्वारा जारी किसी लाइसेंस का उपयोग करके आवेदन करने वाले विज्ञापनदाताओं को कोई और कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है.
  • किसी अन्य न्यायक्षेत्र द्वारा जारी लाइसेंस का उपयोग करके आवेदन करने वाले विज्ञापनदाताओं को 1 नवंबर, 2014 तक निम्न में से किसी एक के साथ पुनः आवेदन करना होगा:
    • यूके जुआ आयोग द्वारा जारी जुआ लाइसेंस, या
    • यूके जुआ आयोग का एक अविराम लाइसेंस

Google के लिए आवश्यक है कि विज्ञापनदाता उन सभी देशों के लागू कानूनों और विनियमों का अनुपालन करें, जिन्हें उनके विज्ञापन लक्षित कर रहे हैं.

(अक्टूबर 2014 को पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10000731451743548433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false