तकनीकी आवश्यकताएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


विज्ञापनों को स्पष्ट और कार्यशील बनाए रखने में हमारी सहायता के लिए, विज्ञापनदाताओं को कुछ तकनीकी आवश्यकताएं पूरी करनी होंगी.

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि आपको अपने विज्ञापन में किन चीज़ों से बचना चाहिए. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

प्रति विज्ञापन समूह एक वेबसाइट

निम्नलिखित की अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान एक विज्ञापन समूह में एक से अधिक प्रदर्शन URL डोमेन का उपयोग करना

उदाहरण: अलग-अलग साइटों पर होस्ट किए गए दो प्रदर्शन URL का उपयोग करना
समस्या का हल करने वाला टूल: प्रति विज्ञापन समूह एक वेबसाइट
Illustrating one domain per ad group

यदि आपका विज्ञापन अस्वीकृत हो गया था, तो हो सकता है आपके विज्ञापन समूह के विज्ञापनों के विज्ञापन प्रदर्शन URL अथवा कीवर्ड URL में एक से अधिक शीर्ष स्तरीय डोमेन रहे हों. याद रखें कि रुके हुए विज्ञापनों को भी उसी डोमेन का उपयोग करना होगा, जिसका उपयोग आपके विज्ञापन समूह के अन्य विज्ञापन और कीवर्ड करते हैं.

यहां बताया गया है कि आप क्या कर सकते हैं:

जब आपके विज्ञापन समूह में केवल एक ही डोमेन का उपयोग करने वाले सक्रिय और रोके गए विज्ञापन हों तो समीक्षा का अनुरोध करें और हम देखेंगे कि हम आपके विज्ञापन का प्रदर्शन शुरू होने के लिए उसे स्वीकृत कर सकते हैं या नहीं:

  1. अपने विज्ञापन टैब पर जाकर "स्थिति" स्तंभ पर नज़र डालें. "अस्वीकृत" के बगल में स्थित सफेद रंग के स्पीच बबल विज्ञापन अस्वीकृति बबलपर होवर करें.
  2. "मेरे अभियान को समीक्षा के लिए पुनः सबमिट करें." याद रखें कि यह लिंक केवल तभी दिखाई देगा, यदि आपका विज्ञापन कुछ उल्लंघनों के कारण अस्वीकृत कर दिया गया था.
  3. अपने अभियान के योग्य अस्वीकृत विज्ञापनों को पुनः सबमिट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अस्वीकार्य HTML5 विज्ञापन

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे HTML5 विज्ञापन जो ठीक से काम नहीं करते हैं या खाली दिखाई देते हैं

उदाहरण: चाइल्ड फ़्रेम में रचनाएं जोड़कर बनाए गए विज्ञापन, अस्वीकृत तृतीय पक्ष स्रोतों से संसाधनों को लोड करके बनाए गए विज्ञापन, गैर-Google fonts का इस्तेमाल कर बनाए गए विज्ञापन, ऑडियो या वीडियो टैग जोड़कर बनाए गए विज्ञापन

समस्या का हल करने वाला टूल: अस्वीकार्य HTML5 विज्ञापन
  1. समस्या का पता लगाएं. विज्ञापन और उसकी सामग्री की समीक्षा करें और Google Ads HTML5 सत्यापनकर्ता का उपयोग करके पता लगाएं कि विज्ञापन सही तरीके से क्यों नहीं दिखाई दे रहा है या वह खाली क्यों दिखाई दे रहा है.
  2. विज्ञापन में बदलाव करें. समस्या को हल करने के बाद, विज्ञापन को फिर से अपलोड करें. ऐसा करने से विज्ञापन समीक्षा के लिए सबमिट हो जाएगा.

    ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा 1 कार्य दिवस के भीतर कर ली जाती है, हालांकि अगर कुछ विज्ञापनों के लिए अधिक जटिल समीक्षा की ज़रूरत है, तो उसमें अधिक समय लग सकता है.

खाता सीमाएं

निम्नलिखित की अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान विज्ञापनों और अन्य सामग्री के लिए खाता सीमाएं पार कर रहे/रही हैं

X का लाल निशान एक से अधिक खातों के ज़रिए बहुत अधिक सबमिशन

X का लाल निशान हमारी प्रणालियों पर ज़रूरत से ज़्यादा बोझ डालने वाला अभियान कॉन्फ़िगरेशन

यह जानने के लिए कि हम विज्ञापन देने वाले कितना कॉन्टेंट इस्तेमाल कर सकते हैं, खाते के लिए तय की गई सीमाओं की जानकारी देखें. अगर आपने तय सीमा से ज़्यादा कॉन्टेंट इस्तेमाल किया है, तो आपको एक्स्ट्रा कॉन्टेंट हटाना होगा. इसके बाद ही नए कैंपेन, विज्ञापन या एसेट बनाई जा सकेंगी.

असमर्थित भाषाएं

निम्नलिखित की अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान विज्ञापन या डेस्टिनेशन का कॉन्टेंट, चुनी गई ऐसी भाषा में है जो उपलब्ध नहीं है

उदाहरण: ऐसी भाषाएं जो Google Ads की भाषा के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग में उपलब्ध नहीं हैं

ध्यान दें: भाषा के हिसाब से टारगेटिंग के लिए उपलब्ध स्टैंडर्ड भाषाओं का इस्तेमाल, विज्ञापनों और डेस्टिनेशन में किया जा सकता है. हालांकि, समीक्षा एसेट जैसे कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट में भाषा के लिए पाबंदियां अलग हैं. पक्का करें कि इन फ़ॉर्मैट में तैयार किए गए कॉन्टेंट में उस भाषा का इस्तेमाल किया गया हो जिसे मंज़ूरी मिली हो.

हटाए गए या निजी वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे वीडियो जिनका स्टेटस, सबमिट होने के बाद “मिटाया गया” में बदला गया हो.

X का लाल निशान ऐसे वीडियो जिनका स्टेटस, सबमिट होने के बाद “निजी” में बदला गया हो.

 X का लाल निशान ऐसे वीडियो जिन्हें लाइव प्रीमियर के तौर पर मार्क किया गया हो.

 X का लाल निशान ऐसे वीडियो जो सिर्फ़ स्पॉन्सर या पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए हों.

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें.पक्का करें कि वीडियो को हटाया न गया हो. साथ ही, निजी के तौर पर मार्क न किया गया हो. अगर आपकी वीडियो होस्टिंग सेवा काम नहीं कर रही, तो वीडियो को YouTube पर अपलोड करें.

ऐक्सेस पर पाबंदी वाला वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे वीडियो जिन पर YouTube ने उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई है.

अपने वीडियो पर लगी उम्र से जुड़ी पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील करने का तरीका जानें.

 X का लाल निशान ऐसे वीडियो जिन पर YouTube या कॉन्टेंट के मालिक की पहल के बाद, आईपी से जुड़ा दावा किया जा सकता है.

 X का लाल निशान  ऐसे वीडियो जो YouTube पर वीडियो दिखाने से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आते हैं

भौगोलिक रूप से पाबंदी वाला वीडियो

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशानऐसे वीडियो जो विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट किए गए देश में उपलब्ध नहीं हैं

उदाहरण: अपलोड करने के बाद, किसी देश या इलाके में वीडियो पर रोक लगाना.

वीडियो का कॉन्टेंट बदला गया

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशानऐसे वीडियो जो विज्ञापन यूनिट बनने के बाद बदल गए.

वीडियो कॉन्टेंट बदल जाने के बाद, नए विज्ञापन क्रिएटिव को फिर से बनाकर समस्या हल करें.

अमान्य वीडियो फ़ॉर्मैट

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान वीडियो को Google Ads या YouTube में असमर्थित प्रारूप में अपलोड करना

उदाहरण: किसी वीडियो फ़ाइल को dvdproj (iDVD प्रोजेक्ट फ़ाइल) फ़ॉर्मैट में अपलोड करने की कोशिश करना

अगर वीडियो सही फ़ॉर्मैट में नहीं बदल पा रहा, तो कोई ऐसा वीडियो अपलोड करें जो नीति की शर्तों के मुताबिक हो. YouTube पर अपलोड करने के लिए, मान्य वीडियो फ़ॉर्मैट की सूची देखें.

अस्वीकार्य स्क्रिप्ट

निम्नलिखित की अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान Google Ads के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंधों या सीमाओं से बचने के लिए Google Ads स्क्रिप्ट का उपयोग करना या किसी भी अन्य गैर-व्यावसायिक उद्देश्य से उनका उपयोग करना

उदाहरण: संचालन कोटा सीमाओं से बचने के लिए स्क्रिप्ट का उपयोग करना

X का लाल निशान Google Ads स्क्रिप्ट को एक्सेस करने के लिए असमर्थित विधियों का उपयोग करना

नोट: स्वीकार्य विधियां स्क्रिप्ट दस्तावेज़ में दी गई हैं.

X का लाल निशान स्क्रिप्ट का अत्यधिक उपयोग करना या दुरुपयोग करना, जिसमें अनुचित अनुरोध मात्रा शामिल है

X का लाल निशान Google Ads प्लैटफ़ॉर्म की किसी भी सुविधा, प्रदर्शन या कार्यप्रणाली को संशोधित, बाधित या अक्षम करने वाली स्क्रिप्ट

X का लाल निशान प्रतिदिन 10 लाख से अधिक इकाइयों (जैसे कि कीवर्ड या विज्ञापन) का डेटा पढ़ने या 1 लाख से अधिक इकाइयों को संपादित करने के लिए स्क्रिप्ट का उपयोग करते समय सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का अनुपालन करने में विफल होना

नोट: सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के लिए स्क्रिप्ट दस्तावेज़ देखें.

जांचें कि आपकी स्क्रिप्ट में कोई अपमानजनक या भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधि नहीं है और फिर इन नीतियों का अनुपालन करने के लिए संपादित करें.

Google Ads स्क्रिप्ट के लिए नीति प्रवर्तन

स्क्रिप्ट की समीक्षा का अधिकार

Google किसी भी Google Ads स्क्रिप्ट गतिविधि की निगरानी और उनका ऑडिट कर सकता है. उदाहरण के लिए, इन छानबीन में Google या उसके उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करने सकने योग्य सुरक्षा संबंधी समस्याओं की पहचान के लिए Google द्वारा आपकी स्क्रिप्ट एक्सेस करना, उसकी समीक्षा करना और उसका उपयोग करना शामिल हो सकता है. Google के अनुरोध पर, आपको अनुरोध के 2 कार्य दिवसों के अंदर अपनी समस्त Google Ads स्क्रिप्ट (भले ही वे Google Ads के बाहर संग्रहीत हों) का एक्सेस प्रदान करना होगा.

आप इस निगरानी या ऑडिटिंग में हस्तक्षेप नहीं कर सकते और न ही Google से अपनी Google Ads स्क्रिप्ट गतिविधि को छिपा या उसे अस्पष्ट कर सकते हैं.

सूचना और उल्लंघन के परिणाम

यदि आप इनमें से किसी भी नीति का उल्लंघन करते हैं, तो Google आपके प्रबंधक खाते या Google Ads खाते की व्यवस्थापकीय एक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं के ईमेल पतों पर सूचित करेगा. आपको अतिरिक्त संपर्क जानकारी भी प्रदान करनी पड़ सकती है. यदि आप नोटिफ़िकेशन प्राप्त होने के 2 कार्य दिवसों के भीतर उल्लंघन को ठीक नहीं करते हैं, तो Google आपके प्रबंधक खाते या Google Ads खाते के सभी स्क्रिप्ट निलंबित कर सकता है और/या आपकी समस्त दर सीमाओं को कम कर सकता है.

इसके अतिरिक्त, यदि Google के पास यह मानने का उचित कारण है कि आपने इन नीतियों का गंभीर उल्लंघन किया है (उदाहरण के लिए, यदि आपके द्वारा स्क्रिप्ट के उपयोग से Google Ads प्लैटफ़ॉर्म की कोई सुविधा, प्रदर्शन या कार्यप्रणाली बाधित अथवा अक्षम होती है), तो Google किसी पूर्व सूचना के बिना आपके प्रबंधक खाते या Google Ads खाते की सभी स्क्रिप्ट निलंबित कर सकता है.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में अगर आपका कोई सवाल हो, तो: Google Ads सहायता से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
18246253247571038514
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false