Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
आपको बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए, Google यह चाहता है कि सभी विज्ञापन, ऐसेट, और डेस्टिनेशन, प्रोफ़ेशनल होने के साथ-साथ एडिटोरियल स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. हम सिर्फ़ ऐसे विज्ञापनों की अनुमति देते हैं जो प्रोफ़ेशनल तरीके से डिज़ाइन किए गए हों और जिनका मैसेज साफ़ हो. साथ ही, विज्ञापन का कॉन्टेंट, उपयोगकर्ताओं के काम का और उनके लिए फ़ायदेमंद होना चाहिए. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता, विज्ञापन के कॉन्टेंट के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर सकें.
नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको पता चलेगा कि विज्ञापन में किन चीज़ों से बचना चाहिए.
इस लेख में, इन नीतियों के बारे में बताया गया है:
कारोबार के नाम के लिए ज़रूरी शर्तें
यह नीति उन विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर लागू होती है जिनमें कारोबार के नाम वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी होता है.
इनकी अनुमति नहीं है:
कारोबार का ऐसा नाम देना जो डोमेन, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के जाने-माने नाम या डाउनलोड किए जा सकने वाले उस ऐप्लिकेशन के नाम से बिलकुल अलग हो जिसका प्रमोशन किया जा रहा है
कारोबार के नाम वाले फ़ील्ड में प्रमोशन वाली भाषा का इस्तेमाल करना
ध्यान दें: अगर आपने विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी कर ली है, तो कारोबार का नाम डोमेन नेम या पुष्टि करने की प्रोसेस के दौरान सबमिट किए गए नाम से मैच होना चाहिए.
कारोबार के नाम के लिए ज़रूरी शर्तों से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इसकी अनुमति नहीं है:
कैपिटल लेटर का इस्तेमाल, गलत तरीके से किया गया हो या उसके इस्तेमाल का मकसद सही न हो
कैपिटल लेटर के इस्तेमाल से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
इमेज क्वालिटी
इनकी अनुमति नहीं है:
ऐसी इमेज जो तिरछी या उल्टी हों. इसके अलावा, जो चुने गए इमेज साइज़ से छोटी हों
ऐसी इमेज जो धुंधली हों, साफ़ न हों, जिनका कॉन्टेंट समझ न आ रहा हो या जिनमें मौजूद टेक्स्ट को पढ़ा न जा सके
झिलमिलाती, चमकदार या ध्यान भटकाने वाली इमेज
ऐसे विज्ञापन जो फ़्रेम से बाहर निकलते हों या वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के इंटरफ़ेस की जगह भी घेर लेते हों
Learn more about the Image quality policy.
विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गलत इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसे विज्ञापन या ऐसेट जिनमें विज्ञापन यूनिट की सुविधाओं का इस्तेमाल सही मकसद से नहीं किया गया हो
विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गलत इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
विज्ञापन के टेक्स्ट में फ़ोन नंबर डालने से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इसकी अनुमति नहीं है:
विज्ञापन के टेक्स्ट में फ़ोन नंबर डालना
विज्ञापन के टेक्स्ट में फ़ोन नंबर डालने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
विराम चिह्न और प्रतीकों का इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इनकी अनुमति नहीं है:
विराम चिह्नों या प्रतीकों का इस्तेमाल, गलत तरीके से किया गया हो या उनके इस्तेमाल का मकसद सही न हो
उदाहरण: विराम चिह्नों या प्रतीकों को एक साथ कई बार इस्तेमाल करना, जैसे कि "flowers!!"; ऐसे प्रतीक, नंबर, और अक्षर जिनका इस्तेमाल उनके सही मतलब या मकसद के हिसाब से न किया गया हो, जैसे कि “f1owers“ या “fl@wers“; सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल स्टैंडर्ड नियम के हिसाब से न करना, जैसे कि “flowers”; बुलेट पॉइंट या ऐस्ट्रिक जैसे प्रतीकों या कैरेक्टर का इस्तेमाल स्टैंडर्ड नियम के हिसाब से न करना, जैसे कि "*flowers*"; विराम चिह्नों या प्रतीकों को बहुत ज़्यादा या नाटकीय ढंग से इस्तेमाल करना, जैसे कि "F.L.O.W.E.R.S.".
ध्यान दें: कुछ मामलों में, स्टैंडर्ड नियम का पालन न करने वाले कुछ विराम चिह्नों और सिंबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञापन के डेस्टिनेशन में मौजूद जिन ट्रेडमार्क, ब्रैंड के नामों, प्रॉडक्ट के नामों में स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करने वाले विराम चिह्नों या सिंबल का एक ही तरह से इस्तेमाल हुआ हो उन्हें विज्ञापनों में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल सकती है. आम तौर पर स्वीकार किए जाने वाले तरीकों से इस्तेमाल होने वाले सिंबल की भी अनुमति है. जैसे, स्टार रेटिंग (5* होटल) या कानूनी रूप से ज़रूरी शर्तें लागू हैं, दिखाने के लिए स्टार के निशान का इस्तेमाल करना. इनमें से किसी भी तरह के विराम चिह्न या प्रतीक का इस्तेमाल करने के लिए, आपको समीक्षा का अनुरोध करना होगा.
अमान्य या इस्तेमाल न किए जा सकने वाले वर्ण
विराम चिह्न और प्रतीकों को इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
टेक्स्ट के दोहराव से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इनकी अनुमति नहीं है:
ऐसे नाम, शब्द या वाक्यांश जो स्टैंडर्ड नियम का पालन नहीं करते, बनावटी हैं या बिना किसी वजह के दोहराए गए हैं
ऐसा ऐसेट टेक्स्ट जो एक ही ऐसेट में या एक ही विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते की किसी अन्य ऐसेट में शब्दों या वाक्यांशों को दोहराता है
टेक्स्ट के दोहराव से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
स्टाइल और स्पेलिंग से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इनकी अनुमति नहीं है:
ऐसे विज्ञापन या ऐसेट जिनमें, आम तौर पर स्वीकार की जाने वाली स्पेलिंग या व्याकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया हो
ऐसे विज्ञापन या ऐसेट जिन्हें समझना मुश्किल हो या जिनका कोई साफ़ मतलब न हो
ऐसे विज्ञापन या ऐसेट जिनमें डबल-विथ वाली भाषाओं की तय सीमाओं से ज़्यादा वर्ण हों
ऐसे विज्ञापन और ऐसेट जो Google पर खोज नतीजों की प्रज़ेंटेशन स्टाइल से मैच न होती हों. प्रज़ेंटेशन स्टाइल का मतलब यह है कि नतीजे साफ़ तौर पर समझ में आने वाले और जानकारी देने वाले होने चाहिए
स्टाइल और स्पेलिंग से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
अमान्य स्पेसिंग से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इनकी अनुमति नहीं है:
स्पेस हटाना या अतिरिक्त स्पेस जोड़ना
स्पेसिंग का ज़्यादा या बनावटी तरीके से इस्तेमाल करना
अमान्य स्पेसिंग से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
बिना पहचान वाले कारोबार से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसे विज्ञापन या डेस्टिनेशन जिनमें प्रमोट किए जा रहे प्रॉडक्ट, सेवा या इकाई का नाम नहीं बताया गया हो
बिना पहचान वाले कारोबार से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
वीडियो क्वालिटी से जुड़ी नीति
इस नीति के तहत, इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसे वीडियो जिनमें आवाज़ ठीक से सुनाई न दे या जिनमें मौजूद टेक्स्ट को पढ़ा न जा सके. इसके अलावा, जिनके विज़ुअल धुंधले हों, साफ़ न दिखें या पहचान में न आ रहे हों
अगर इन शर्तों को पूरा करने के लिए वीडियो में बदलाव नहीं किया जा सकता, तो नीति का पालन करने वाला कोई दूसरा वीडियो अपलोड करें.
वीडियो क्वालिटी से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.