Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
हम विज्ञापनों में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले तरीके से करने की अनुमति नहीं देते. ऐसा करके, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों या इकाइयों के अधिकारों की सुरक्षा करने के साथ-साथ, कॉपीराइट से जुड़े स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया जा सकता है. अगर आपके पास कानूनी तौर पर, कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति है, तो इस कॉन्टेंट को अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. अगर आपको लगता है कि कॉपीराइट वाले आपके कॉन्टेंट को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट
- डीएमसीए से जुड़ी शिकायतों के बारे में जानकारी
- कॉपीराइट से जुड़े सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करना
- कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के तरीके
कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट
इन्हें इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है:
बिना मंज़ूरी वाली साइटें या सॉफ़्टवेयर, जो कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को कैप्चर, कॉपी या ऐक्सेस करने की सुविधा देते हों
उदाहरण: ऐसी साइटें, सॉफ़्टवेयर या टूलबार जिनसे कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना मंज़ूरी के स्ट्रीम करने, शेयर करने, कॉपी करने या डाउनलोड करने की सुविधा मिलती हो. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट में इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं, ऑडियो गाइड, ई-बुक, ऐनिमे, गेम, मूवी, mp3 रिंगटोन, संगीत, सॉफ़्टवेयर, टीवी शो, और स्वतंत्र तौर पर काम करने वाले कलाकार, रिकॉर्ड लेबल या अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर के काम
ऐसी साइटें या ऐप्लिकेशन जो कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के लिए, बिना मंज़ूरी के ऑफ़लाइन डिस्ट्रिब्यूशन की सुविधा देते हों
उदाहरण: ऐसी साइटें जो कॉपीराइट वाली सीडी, डीवीडी या सॉफ़्टवेयर की बिना मंज़ूरी वाली कॉपी डिस्ट्रिब्यूट करती हैं
कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट से डिजिटल राइट मैनेजमेंट (डीआरएम) टेक्नोलॉजी को हटाने या तकनीकी सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों को गच्चा देने वाले टूल, सॉफ़्टवेयर या साइटें. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उन्हें सही मकसद के लिए इस्तेमाल किया गया है या नहीं
उदाहरण: ब्लू-रे या डीवीडी रिपर, बर्नर, और कन्वर्टर जैसे प्रॉडक्ट या सेवाएं, जो ऑडियो, वीडियो, ई-बुक या सॉफ़्टवेयर से डीआरएम टेक्नोलॉजी को हटाकर या बायपास करके, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने की सुविधा देती हैं
डीएमसीए से जुड़ी शिकायतों के बारे में जानकारी
डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट (डीएमसीए), अमेरिका का कॉपीराइट कानून है, जो कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले लोगों या इकाइयों को ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर होने वाले कॉपीराइट के उल्लंघन से बचाता है. डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर Google को आपके विज्ञापन या उसके डेस्टिनेशन में इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट के लिए डीएमसीए सूचना मिलती है, तो उस विज्ञापन को अस्वीकार किया जा सकता है.
डीएमसीए सूचनाएं क्या हैं?
डीएमसीए सूचनाओं में कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़े दावों की जानकारी होती है. इससे जुड़ी शिकायत, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले लोगों या इकाइयों की ओर से दर्ज की जाती है. यह शिकायत, डीएमसीए की नोटिस-ऐंड-टेक-डाउन प्रक्रिया से जुड़ी शर्तों के तहत दर्ज की जाती है. Google, अपनी नीतियों के हिसाब से इन दावों की समीक्षा करके, उनका जवाब देता है.
डीएमसीए नोटिस कौन फ़ाइल कर सकता है?
डीएमसीए नोटिस फ़ाइल करने का अधिकार, कॉपीराइट के मालिक या आधिकारिक प्रतिनिधि के पास होता है.
डीएमसीए सूचना का फ़ॉर्मैट क्या होता है?
डीएमसीए सूचना का उदाहरण देखें.
अगर मेरे विज्ञापनों को डीएमसीए का उल्लंघन करने की वजह से अस्वीकार किया गया है, तो क्या मेरे पास उन्हें फिर से सबमिट करने का विकल्प है?
अगर अपने विज्ञापनों को मंज़ूरी के लिए फिर से सबमिट करना हो, तो कानूनी विरोध फ़ाइल करें. यह डीएमसीए की सभी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. ऐसा करने के लिए डीएमसीए के तहत, कानूनी विरोध के लिए फ़ॉर्म भरें.
- अगर आपका यह दावा झूठा पाया जाता है कि आपका कॉन्टेंट, कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करता, तो कानूनी प्रक्रिया में आने वाले खर्च और वकील की फ़ीस के साथ-साथ, बाकी किसी भी नुकसान की भरपाई करने की कानूनी जवाबदेही आपकी होगी.
- अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता कि किसी कॉन्टेंट से दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप आगे की कार्यवाही करने से पहले किसी वकील से संपर्क करें.
- डीएमसीए के तहत, किसी मान्य कानूनी विरोध के बिना ही विज्ञापनों को फिर से सबमिट करने पर, आपका खाता बार-बार उल्लंघन करने से जुड़ी नीति के तहत बंद किया जा सकता है.
अगर कॉपीराइट के उल्लंघन की कानूनी कार्रवाइयां चल रही हों, तो क्या Google मेरे विज्ञापन अस्वीकार कर देगा?
अगर आपने डीएमसीए के तहत, मान्य कानूनी विरोध सबमिट किया है और कॉपीराइट का दावा करने वाला व्यक्ति आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाइयां शुरू करता है, तो आपके हक में अदालत का आदेश आने तक, आपके विज्ञापन अस्वीकार रहेंगे.
कॉपीराइट से जुड़े सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करना
Google Ads और Display & Video 360 पर, अपने विज्ञापनों में कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के लिए आपको Google से सर्टिफ़िकेट हासिल करना होगा. अगर आपको लगता है कि आपके पास कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का विज्ञापन दिखाने का कानूनी अधिकार है, तो सर्टिफ़िकेट पाने के लिए यहां दिए गए ज़रूरी फ़ॉर्म को भरें और उसके लिए आवेदन सबमिट करें:
- Google Ads: कॉपीराइट के दस्तावेज़ सबमिट करने के लिए वेब फ़ॉर्म
- Display & Video 360: DV360 YouTube: कॉपीराइट के दस्तावेज़ सबमिट करने के लिए वेब फ़ॉर्म
अगर आप विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की तरफ़ से आवेदन करने वाली कोई एजेंसी हैं, तो फ़ॉर्म के साथ ऐसे दस्तावेज़ ज़रूर मुहैया कराएं जिनसे विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी या लाइसेंस रखने वाले व्यक्ति या कंपनी से आपके संबंधों की पुष्टि हो सके. पक्का करें की आपने मांगी गई हर जानकारी दे दी है, ताकि आपके आवेदन को पूरा करने में किसी तरह की देरी न हो.
कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के तरीके
- हमें कॉपीराइट से जुड़े अपने दस्तावेज़ भेजें. अगर आपको लगता है कि आपके पास कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का विज्ञापन दिखाने का कानूनी अधिकार है, तो सर्टिफ़िकेट हासिल करने के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरें. हम आपके आवेदन की समीक्षा करेंगे और आपको सूचना देंगे कि हम आपके विज्ञापन चला सकते हैं या नहीं. ध्यान दें कि हर डोमेन के लिए, देश के हिसाब से बने डोमेन के साथ-साथ कॉपीराइट से जुड़ा सर्टिफ़िकेट अलग से लेना होगा. जैसे, copyright.com और copyright.co.uk, दोनों के लिए अलग-अलग सर्टिफ़िकेट लेना होगा. किसी डोमेन से टारगेट किए जा रहे सभी देशों के लिए एक ही सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत होगी.
- विज्ञापन के डेस्टिनेशन से कॉपीराइट वाला हर कॉन्टेंट हटाएं. अगर ऐसा नहीं किया जा सकता, तो कॉपीराइट की नीति का पालन करने वाले एक नए डेस्टिनेशन के साथ विज्ञापन अपडेट करें.
- विज्ञापन में बदलाव करें. कॉपीराइट वाला हर कॉन्टेंट हटाएं. अगर आपका विज्ञापन, नीति के मुताबिक है, लेकिन आपने उसके डेस्टिनेशन को अपडेट कर दिया है, तो उसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके उसे फिर से सबमिट करें. ऐसा करके, विज्ञापन और उसके डेस्टिनेशन, दोनों की समीक्षा की जा सकेगी. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए, उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
अगर नीतियों के उल्लंघन की वजह से आ रही समस्या हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो अपना विज्ञापन हटा दें, ताकि आने वाले समय में आपका खाता निलंबित न किया जाए. ऐसा इसलिए, क्योंकि ज़्यादा संख्या में अस्वीकार किए गए विज्ञापन होने पर आपका खाता निलंबित किया जा सकता है.
ध्यान रखें कि यह जानकारी सिर्फ़ कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. Google Ads खातों को ट्रेडमार्क की शर्तों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने या ट्रेडमार्क के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए, ट्रेडमार्क की समस्या हल करने वाले Google Ads के टूल का इस्तेमाल करें.