वीडियो विज्ञापन के लिए ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए वीडियो विज्ञापनों में वीडियो इस्तेमाल किए जाते हैं. वीडियो विज्ञापनों पर, Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियां और नीचे दी गई शर्तें लागू होती हैं. ध्यान दें कि ये शर्तें, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों, इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों, और बंपर विज्ञापनों पर लागू होती हैं.
वीडियो विज्ञापन बनाने से जुड़ी खास बातें और अन्य ब्यौरा जानने के लिए, वीडियो विज्ञापन के बारे में खास बातें लेख पढ़ें.

वीडियो विज्ञापनों की अवधि

इसकी अनुमति नहीं है:

स्किप न किए जा सकने वाले ऐसे इन-स्ट्रीम विज्ञापन जो 15 सेकंड से लंबे होते हैं

स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों में शामिल वीडियो के लिए कोई समयसीमा तय नहीं है. हालांकि, तीन मिनट से कम वाले वीडियो विज्ञापन, बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं.

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें. अगर वीडियो को इन ज़रूरी शर्तों के मुताबिक एडिट नहीं किया जा सकता, तो कोई ऐसा वीडियो डालें जो नीति के मुताबिक हो.

वीडियो विज्ञापनों के ज़रिए डेटा जमा करना

इनकी अनुमति नहीं है:

एसएसएल का पालन नहीं करने वाले ट्रैकिंग पिक्सल. इनमें, बाद वाले सभी कॉल भी शामिल हैं

इवेंट के बीच में और इवेंट के पूरा होने पर ट्रैकिंग पिक्सल

ध्यान दें: इंप्रेशन, व्यू, और स्किप इवेंट में ट्रैकिंग पिक्सल डाले जा सकते हैं.

हर इवेंट में तीन से ज़्यादा ट्रैकिंग पिक्सल

ध्यान दें: हर इवेंट में एक से ज़्यादा वेंडर के ट्रैकिंग पिक्सल शामिल करने के लिए, पिक्सल की पिगीबैकिंग या डेज़ी चेन के लिए क्लाइंट या एजेंसी ज़िम्मेदार है.

डेटा कलेक्शन के लिए JavaScript इस्तेमाल करना

ध्यान दें: तीसरे पक्ष के क्लिक रीडायरेक्ट या क्लिक निर्देश की अनुमति है.

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें. अगर वीडियो को इन ज़रूरी शर्तों के मुताबिक एडिट नहीं किया जा सकता, तो कोई ऐसा वीडियो डालें जो नीति के मुताबिक हो.

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां, वीडियो विज्ञापनों के लिए खास तौर पर काम की हैं. इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

अमान्य वीडियो फ़ॉर्मैट

सभी वीडियो, मान्य फ़ॉर्मैट में अपलोड किए जाने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए अमान्य वीडियो फ़ॉर्मैट से जुड़ी नीति पढ़ें.

हटाए गए या निजी वीडियो

सभी वीडियो, सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए हटाए गए या निजी वीडियो से जुड़ी नीति पढ़ें.

ऐसा कॉन्टेंट जिसके बारे में जानकारी नहीं है

विज्ञापनों और एसेट में, मीडिया और जानकारी का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए कि वह आसानी से समझ में आए. साथ ही, यह साफ़ तौर पर दिखना चाहिए कि आपने किस प्रॉडक्ट, सेवा या इकाई का विज्ञापन दिया है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जिसके बारे में जानकारी नहीं है उससे जुड़ी नीति पढ़ें. वीडियो में ऐसा नाम या लोगो होना चाहिए जिसमें, प्रॉडक्ट या सेवा के साथ-साथ विज्ञापन देने वाले के बारे में साफ़ तौर पर पता चल सके.

वीडियो क्वालिटी

विज्ञापन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वीडियो, तय क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो क्वालिटी से जुड़ी नीति पढ़ें.

सेक्शुअल कॉन्टेंट

Google, कुछ खास परिस्थितियों में ही सेक्शुअल कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.

कॉपीराइट

कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का विज्ञापन देने के लिए, आपके पास उस कॉन्टेंट का कॉपीराइट होना चाहिए या उस कॉन्टेंट को विज्ञापन में दिखाने के लिए कानूनी तौर पर अनुमति होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कॉपीराइट की नीति पढ़ें.

विज्ञापन देने वाला तीसरा पक्ष

तीसरे पक्ष के सभी ट्रैकिंग पिक्सल को, विज्ञापन देने वाले हमारे तीसरे पक्ष की शर्तें पूरी करनी होंगी.

YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें

विज्ञापन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वीडियो, तय क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें पेज देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7846325787230729285
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false