स्वास्थ्य सेवा और दवाएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की स्वास्थ्य सेवा एवं दवाओं से संबंधित नीति जनवरी 2012 के अंत तक परिवर्तित हो जाएगी. इसमें इस तथ्य को अधिक स्पष्टता से रेखांकित किया जाएगा कि Google Ads वैध होने के दावों के बावजूद निम्न उत्पादों के प्रचार को प्रतिबंधित करता है:

  • सक्रिय फ़ार्मास्यूटिकल या खतरनाक सामग्री वाले हर्बल और आहार अनुपूरक उत्पाद
  • गैर-सरकारी संस्था द्वारा स्वीकृत या चिकित्सक द्वारा निर्देशित न किए गए ऐसे उत्पाद, जिनका विपणन किसी रोग अथवा बीमारी की रोकथाम या ईलाज के लिए सुरक्षित या प्रभावी उत्पाद के रूप में किया जाता है
  • एनेबॉलिक स्टीरोइड्स जितने प्रभावी होने का संकेत देने वाले या ऐसा दावा करने वाले उत्पाद
  • वज़न कम करने वाली चिकित्सक निर्देशित दवाओं जितने प्रभावी होने का संकेत देने वाले या ऐसा दावा करने वाले उत्पाद
  • इफ़ेड्रा आधारित उत्पाद
  • वज़न कम करने/वज़न नियंत्रण के लिए या एनेबॉलिक स्टीरोइड्स के साथ प्रचारित ह्यूमन कोरियोनिक गोनैडोट्रोपिन (hCG)
  • स्वास्थ्य संबंधी झूठे या भ्रामक दावे करने वाले उत्पाद
  • ऐसे उत्पाद जिनके नाम भ्रामक रूप से एनेबॉलिक स्टीरोइड्स, वज़न कम करने वाली दवाओं, चिकित्सा निर्देशित दवाओं, नियंत्रित पदार्थों, या इस नीति के तहत प्रतिबंधित अन्य उत्पादों से मिलते-जुलते हो सकते हैं

यह परिवर्तन सभी देशों पर लागू होगा. हमने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया है. नई नीति के लागू होने के बाद, इस परिवर्तन को दिखाने के लिए नीति विवरण को अपडेट किया जाएगा.
(10 जनवरी, 2012 को पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14269564518036339380
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false