Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की उपयोगकर्ता सुरक्षा संबंधी नीति जनवरी 2012 के मध्य तक परिवर्तित हो जाएगी. नीति में परिवर्तन उन अल्पकालिक ऋणों पर प्रतिबंध लगाने के लिए किया जा रहा है, जिनमें निम्न जानकारी शामिल नहीं है:
- भुगतान में विलंब के प्रभाव
- भुगतान न करने के प्रभाव
- उत्तरदायी ऋण संबंधी व्यवहार/नीति संहिता
- वार्षिक प्रतिशत दर सहित शुल्कों का प्रकटीकरण (APR)
- नवीनीकरण नीति का प्रकटीकरण
- वैध संपर्क जानकारी/वास्तविक पता
- अल्पकालिक ऋणों से संबंधित अन्य राज्य या स्थानीय विनियमों का अनुपालन
फ़िलहाल, नीति के लिए उपर्युक्त सभी जानकारियां आवश्यक नहीं हैं. यह परिवर्तन सभी देशों पर लागू होगा. हमने अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और बचाव के लिए यह निर्णय लिया है. नई नीति के लागू होने के बाद, इस परिवर्तन को दिखाने के लिए नीति विवरण को अपडेट किया जाएगा.
(3 जनवरी, 2012 को पोस्ट किया गया)