Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
हैकिंग संबंधी Google Ads नीति मध्य जुलाई में अपडेट की जाएगी. इस संशोधन के ज़रिये उन विज्ञापन साइटों को प्रतिबंधित किया जाएगा जो कैप्चा जांच को नज़र अंदाज़ या क्रैक करने के आशय वाले उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करती हैं. इस पॉलिसी में कैप्चा क्रैकर को शामिल कर हम सकारात्मक उपयोगकर्ता अनुभव सुनिश्चित करना और अपने विज्ञापनदाताओं की वेबसाइटों और वेब फ़ॉर्म को स्पैम और स्वचालित बॉट्स से सुरक्षा में सहायता करना चाहते हैं. यह परिवर्तन सभी देशों पर लागू होगा. इस नीति के प्रभावी होने के बाद इस परिवर्तन को दिखाने के लिए प्रासंगिक नीति पृष्ठ अपडेट किए जाएंगे.
1 जुलाई 2010 को पोस्ट किया गया