Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
हम हेल्थकेयर और दवाओं के विज्ञापन से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं. इसलिए, हमारी यही कोशिश रहती है कि विज्ञापन और डेस्टिनेशन पेज, ज़रूरी कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. हेल्थकेयर से जुड़े कुछ कॉन्टेंट का विज्ञापन बिलकुल नहीं किया जा सकता. हालांकि, अन्य कॉन्टेंट का विज्ञापन भी सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब विज्ञापन देने वाले के पास Google Ads सर्टिफ़िकेशन हो. साथ ही, वह अपने विज्ञापन चलाने के लिए उन ही देशों को टारगेट करता हो जहां उसे इसकी अनुमति मिली है. जिन इलाकों को टारगेट करना है उनके स्थानीय कानूनों के बारे में जानें.
स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट के कुछ ऐसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं जिन्हें कुछ स्थितियों में अनुमति दी जाती है. कुछ कॉन्टेंट सिर्फ़ चुनिंदा देशों/इलाकों में ही उपलब्ध होते हैं. इसलिए, यह ज़रूर जान लें कि आपको जिन देशों/इलाकों में किसी कॉन्टेंट के लिए विज्ञापन दिखाना है वहां उसकी अनुमति है या नहीं. इसके लिए, देशों/इलाकों के हिसाब से पाबंदी की सूची देखें. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
दवा बनाने वाली कंपनियां
Google, दवा बनाने वाली कंपनियों को सिर्फ़ चुनिंदा देशों में विज्ञापन देने की अनुमति देता है.
डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाएं
दवा बनाने वाली कंपनियां, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन सिर्फ़ इन देशों में कर सकती हैं: कनाडा, न्यूज़ीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका. दवा बनाने वाली कंपनियां, दर्द खत्म करने की उन ओपिओइड दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं.
पर्चे के बिना मिलने वाली दवाएं
दवा बनाने वाली कंपनियां, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन सिर्फ़ इन देशों में कर सकती हैं: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, चेक गणराज्य, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, केन्या, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, वियतनाम.
अन्य कंपनियां और सप्लायर
बल्क में दवा बनाने वाली कंपनियां, चिकित्सा सुविधाओं के पेशेवर सप्लायर, और व्यावसायिक लैब के लिए एंटीबॉडी/पेप्टाइड/कंपाउंड के सप्लायर, सिर्फ़ इन देशों में विज्ञापन दे सकते हैं: कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका
सर्टिफ़िकेशन
विज्ञापन दिखाने के लिए, दवा बनाने वाली कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका नीचे देखें.
दवा की ऐसी दुकानें जो रजिस्टर नहीं हैं
इनकी अनुमति नहीं है:
डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को पर्चे के बिना बेचना
उन जगहों को टारगेट करना जहां आपको विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है
हम इस नीति के उल्लंघन को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. Google Ads की नीतियों का गंभीर उल्लंघन, ऐसा मामला है जो गैर-कानूनी होता है या जिसकी वजह से हमारे उपयोगकर्ताओं को काफ़ी नुकसान पहुंचता है. किसी विज्ञापन देने वाले या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोतों से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें और इसमें हमें बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप समय लेकर ईमानदारी से सारी बात बताएं. निलंबित किए गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाएं
Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, वितरण, और मरीज़ों को दी जाने वाली ऑनलाइन सलाह जैसी सेवाओं के प्रमोशन पर पाबंदी लगा रहा है. इस नीति के तहत आने वाले कारोबारों में, ऑनलाइन फ़ार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले कारोबारों (ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबार) के साथ-साथ कई अन्य कारोबार भी शामिल हैं.
विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी ऐसी सेवाओं का प्रमोशन कर रही है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई चीज़ों का आकलन करते हैं. जैसे, उसके विज्ञापन, साइट या ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट कैसा है और वह कौनसी सेवाएं या प्रॉडक्ट ऑफ़र करती है. उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और अन्य वजहों को ध्यान में रखते हुए, हम इस नीति को बहुत सावधानी रखते हुए लागू करते हैं. खासकर, उन लैंडिंग पेजों के लिए जो डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, वितरण, और मरीज़ों को दी जाने वाली ऑनलाइन सलाह जैसी सेवाएं देने वाले या उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट पर ले जाते हैं या उन्हें रेफ़र करते हैं.
देश
Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी कुछ सेवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति सिर्फ़ इन देशों में देता है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, चेकिया, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, इज़रायल, जापान, केन्या, लिथुआनिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रूस, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, स्वीडन, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.
किस देश में किस तरह की सेवाओं का प्रमोशन किया जा सकता है और उससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, कृपया स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में मौजूद, देश के हिसाब से जानकारी देने वाला सेक्शन देखें.
कीवर्ड
इस नीति के तहत Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम वाले कीवर्ड के लिए बिड करने की अनुमति सिर्फ़ इन देशों में देता है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेकिया, डेनमार्क, एस्टोनिया, जर्मनी, इज़रायल, जापान, केन्या, लिथुआनिया, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका. बिडिंग के लिए यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो.
सर्टिफ़िकेशन
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है. सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तें हर देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. कृपया हर उस देश के लिए देश से जुड़ी पाबंदियां देखें जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं.
प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्द
Google दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में विज्ञापन के टेक्स्ट, लैंडिंग पेजों या कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता.
- ऑनलाइन फ़ार्मेसी और दवा बनाने वाली कंपनियों जैसे कुछ कारोबार कनाडा, न्यूज़ीलैंड, और अमेरिका के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने वाले कैंपेन के लिए, विज्ञापन के टेक्स्ट और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल कर सकते हैं. इन कारोबारों को विज्ञापन दिखाने के लिए आम तौर पर किसी सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं होती. हालांकि, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नामों से जुड़े कीवर्ड इस्तेमाल करने के लिए उनके पास सर्टिफ़िकेशन होना ज़रूरी है. इन कारोबारों के पास विज्ञापन दिखाने के लिए, Google का सर्टिफ़िकेशन होना ज़रूरी है. सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे देखें.
- अगर आपके कैंपेन में कनाडा, न्यूज़ीलैंड या अमेरिका के उपयोगकर्ताओं को टारगेट नहीं किया गया है, तो विज्ञापन टेक्स्ट या लैंडिंग पेजों में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.
- Google कुछ मामलों में और जहां स्थानीय कानून के तहत अनुमति हो वहां इस नीति के तहत कुछ छूट देता है. इसके दायरे में, सरकारी या स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जाने-माने गैर-लाभकारी संगठनों के जन स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने वाले कैंपेन आते हैं. अगर आपको ऐसे मामलों में विज्ञापन के टेक्स्ट, लैंडिंग पेजों या कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल करने के बारे में छूट चाहिए, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा या उन ऐक्टिव इंग्रेडिएंट्स की सूची देखें जिन पर इस नीति के तहत निगरानी रखी जाती है. ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है. इसमें दूसरे उदाहरण भी शामिल हो सकते हैं.
समस्या हल करने वाला टूल: प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्दआपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन किया जा रहा है. हालांकि, आपका कैंपेन जिन देशों को टारगेट करता है उनमें से कम से कम एक देश में, इन दवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं है.
अपने विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं और स्टेरॉयड का प्रमोशन करने वाला कॉन्टेंट हटा दें. आपके पास अपने कैंपेन के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करने का विकल्प भी होता है. इससे आपके कैंपेन सिर्फ़ उन देशों को टारगेट करेंगे जहां इस तरह की दवाओं और स्टेरॉयड के प्रमोशन की अनुमति है. आपके कैंपेन में जिन देशों को टारगेट किया जा रहा है उनमें लागू पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ऊपर दिया गया सेक्शन देखें.
जानवरों की प्रतिबंधित दवाओं के नामों का इस्तेमाल
Google, कनाडा या अमेरिका के लिए बनाए गए कैंपेन में, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली जानवरों की उन दवाओं के नामों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है जो लोगों के लिए खतरनाक हों या जिन्हें गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका हो. प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्दों की नीति में, डॉक्टर के पर्चे के आधार पर मिलने वाली जानवरों की ऐसी दवाओं को शामिल किया गया है जो लोगों के लिए खतरनाक हों या जिन्हें गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका हो. कनाडा और अमेरिका में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको अनुमति की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपके पास डॉक्टर के पर्चे वाली दवाओं के नामों से जुड़े कीवर्ड इस्तेमाल करने की अनुमति होनी चाहिए. नीचे अनुमति पाने के लिए आवेदन करने का तरीका बताया गया है.
वे प्रॉडक्ट या दवाइयां जिनके विज्ञापन की मंज़ूरी नहीं है
Google इस तरह के कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता, भले ही कानूनी तौर पर उसके सही होने का दावा किया गया हो:
- प्रतिबंधित दवा और सप्लीमेंट की इस सूची में शामिल सभी आइटम. हालांकि, यह पूरी सूची नहीं है. इसमें दूसरे आइटम भी शामिल हो सकते हैं
- इफ़ेड्रा की मौजूदगी वाले प्रॉडक्ट
- वज़न कम करने या वज़न कंट्रोल करने से जुड़े या एनाबॉलिक स्टेरॉयड के साथ प्रमोट किए जाने वाले ह्यूमन कोरियोनिक गॉनाडोट्रॉपिन (hCG) वाले प्रॉडक्ट
- ऐक्टिव फ़ार्मास्यूटिकल या खतरनाक सामग्री वाले हर्बल और खान-पान से जुड़े सप्लीमेंट
- नियंत्रित पदार्थ या ऐसे प्रॉडक्ट जिनके बारे में दावा किया गया हो कि वे डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं की तरह ही असरदार हैं
- किसी खास बीमारी या रोग को रोकने, उसका इलाज करने या उसे ठीक करने के लिए, सुरक्षित या असरदार होने के दावे के साथ बेचे जाने वाले ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें सरकार ने अनुमति न दी हो
- किसी भी सरकारी या कानूनी कार्रवाई या चेतावनी के तहत आने वाले प्रॉडक्ट
- ऐसे प्रॉडक्ट जिनके नाम किसी नियंत्रित पदार्थ या बिना मंज़ूरी वाली किसी दवा या सप्लीमेंट से मिलते-जुलते हों
Google अमेरिका को छोड़कर, कहीं भी डीएचईए से जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. साथ ही, Google कनाडा और अमेरिका को छोड़कर, कहीं भी मेलाटोनिन से जुड़े प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
हम बिना मंज़ूरी वाली या गुमराह करने वाली दवाओं और सप्लीमेंट पर नज़र रखते हैं. ऐसे प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया www.legitscript.com पर जाएं.
समस्या हल करने वाला टूल: वे प्रॉडक्ट या दवाइयां जिनके विज्ञापन की मंज़ूरी नहीं हैसमस्या हल करने वाला टूल: डीएचईए या मेलाटोनिन
- विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें. इस नीति के तहत जिस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी है, उसे अपने विज्ञापन से हटाएं. अगर डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो एक नया डेस्टिनेशन पेज बनाएं जो इस नीति के मुताबिक हो.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जिसकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किया है, तो विज्ञापन में बदलाव करें और सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन पेज समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक ही कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
किसी दूसरी जगह को टारगेट करें. अगर आपका विज्ञापन, नीति से जुड़ी बुनियादी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उन देशों के लिए नहीं जिन्हें आपका कैंपेन टारगेट करता है, तो आपके पास जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करके, अपने विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने का विकल्प है जहां वे हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. अपने कैंपेन के लिए सिर्फ़ स्वीकार की गई जगहों को टारगेट करने के बाद, कृपया अपने अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की समीक्षा का अनुरोध करें. हम जांच करेंगे कि उन्हें दिखाया जा सकता है या नहीं.
समीक्षा का अनुरोध करेंअगर अपनी मौजूदा जगहों को टारगेट करते रहना आपके लिए ज़रूरी है, तो अपने विज्ञापन और डेस्टिनेशन को नीति के मुताबिक बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें. इस नीति के तहत जिस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी है, उसे अपने विज्ञापन से हटाएं. अगर डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो एक नया डेस्टिनेशन पेज बनाएं जो इस नीति के मुताबिक हो.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जिसकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किया है, तो विज्ञापन में बदलाव करें और सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन पेज समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक ही कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली ओपिओइड (दर्द दूर करने वाली) दवाएं
Google, दर्द खत्म करने वाली उन ओपिओइड दवाओं का प्रचार करने या बेचने की अनुमति नहीं देता जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं. इसमें, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली वे दवाएं शामिल नहीं हैं जो इस पेज पर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. इनका इस्तेमाल, ओपिओइड से होने वाली समस्या के मेडिकेशन-असिस्टेड ट्रीटमेंट (एमएटी) के लिए किया जाता है.
Google, विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने की अनुमति तब देता है, जब स्थानीय कानून के तहत ऐसा करने की अनुमति हो. यह सर्टिफ़िकेशन मिलने के बाद, वे अपने विज्ञापनों में ओपिओइड दवाओं के बारे में बता सकती हैं. इसके तहत, इन्हें छूट मिलती है: (a) सरकारी या स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जाने-माने गैर-लाभकारी संगठनों के जन स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने वाले कैंपेन, (b) गैर-ओपिओइड फ़ार्मास्यूटिकल के विज्ञापन, जिनकी सिर्फ़ सुरक्षा जानकारी में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली ओपिओइड दवाओं के बारे में बताया गया है, (c) अमेरिका में नशे से छुटकारा दिलाने वाले विज्ञापन देने वाले सर्टिफ़ाइड केंद्र, और (d) चुनावी विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जिनकी पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, ये लोग या कंपनियां सिर्फ़ उन इलाकों को टारगेट कर सकती हैं जिनमें इन्हें चुनावी विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिली है.
विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के पास ऊपर बताए गए सर्टिफ़िकेशन में से कोई भी नहीं है वे अपने विज्ञापनों में, दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं की जानकारी नहीं दे सकती. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, ऊपर बताए गए किसी भी सर्टिफ़िकेशन के लिए यहां से आवेदन कर सकती हैं.
हम इन सर्टिफ़िकेट के गलत इस्तेमाल को लेकर काफ़ी सख्त हैं और इसे गंभीर उल्लंघन मानते हैं. विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी या डेस्टिनेशन ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई सोर्स से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपकी वेबसाइट, विज्ञापन, खाते, और तीसरे पक्ष के सोर्स शामिल हो सकते हैं. अगर हमें पता चलता है कि विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी ने दर्द खत्म करने वाली ओपिओइड दवाओं की बिक्री या प्रमोशन के लिए, इन सर्टिफ़िकेट का गलत इस्तेमाल किया है, तो हम बिना कोई चेतावनी दिए उसके Google Ads खाते को निलंबित कर देंगे. साथ ही, उन्हें हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें. साथ ही, हमें यह भी बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप समय निकालें और ईमानदारी से सारी बात बताएं. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
अनुमान और प्रयोग के आधार पर किया जाने वाला इलाज, सेल थेरेपी, और जीन थेरेपी
अमेरिका में, सेल या जीन थेरेपी के संबंध में नीचे जो बताया गया है उसे छोड़कर, इस तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है:अनुमान और/या प्रयोग के तौर पर किए जाने वाले इलाज का प्रमोशन करना.
उदाहरण (इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं): बायो-हैकिंग, जेनेटिक इंजीनियरिंग वाले ऐसे प्रॉडक्ट जो 'खुद करके देखें' (डीआईवाई) की कैटगरी में आते हैं, जीन थेरेपी किट
सेल या जीन थेरेपी का प्रमोशन, जिसे नीचे दिए गए अपवाद के तहत छूट मिली हो.
उदाहरण (इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं): स्टेम सेल थेरेपी, सेल्यूलर (नॉन-स्टेम) थेरेपी, जीन थेरेपी और मिलती-जुलती रीजनरेटिव दवाई, प्लेटलेट वाला प्लाज़्मा
Google, अमेरिका में, ऐसी सेल या जीन थेरेपी का प्रमोशन करने की अनुमति देता है जिन्हें FDA से लाइसेंस या अनुमति मिली हो. जिन इकाइयों के पास ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, FDA से मिला सही लाइसेंस या अनुमति होगी वे प्रमोशन कर सकती हैं. अगर आपको इस तरह की छूट के लिए आवेदन करना हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
Google, सेल और जीन थेरेपी के ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है जिनका मकसद इन विषयों के बारे में जागरूकता या जानकारी बढ़ाना हो. भले ही, नियम-कानून बनाने वाली संस्था से इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति मिली हो या न मिली हो.
उदाहरण (इनके अलावा भी उदाहरण हो सकते हैं): अकडेमिक पेपर, मेडिकल कॉन्फ़्रेंस के टिकट
अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
क्लिनिकल ट्रायल (किसी बीमारी को ठीक करने के लिए, बीमार को दी गई दवा के असर को देखना) के लिए भर्ती
Google ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, कोरिया, मलेशिया, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, फ़िलिपींस, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, और वियतनाम को छोड़ कर किसी अन्य देश में, क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं देता.
क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती के प्रमोशन में, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं को प्रमोट नहीं किया जा सकता या उस प्रॉडक्ट को भी प्रमोट नहीं किया जा सकता जिसकी अभी जांच चल रही है. प्रॉडक्ट के बारे में किसी ऐसे नतीजे या असर को प्रमोट नहीं किया जा सकता जो लोगों को गुमराह करने वाला हो. इसके अलावा, प्रमोशन में यह भी नहीं दिखाया जा सकता है कि वह प्रॉडक्ट सुरक्षित है जिसकी अभी जांच चल रही है.
समस्या हल करने वाला टूल: क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्तीकिसी दूसरी जगह को टारगेट करें. अगर आपका विज्ञापन, नीति से जुड़ी बुनियादी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उन देशों के लिए नहीं जिन्हें आपका कैंपेन टारगेट करता है, तो आपके पास जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करके, अपने विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने का विकल्प है जहां वे हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. अपने कैंपेन के लिए सिर्फ़ स्वीकार की गई जगहों को टारगेट करने के बाद, कृपया अपने अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की समीक्षा का अनुरोध करें. हम जांच करेंगे कि उन्हें दिखाया जा सकता है या नहीं.
समीक्षा का अनुरोध करेंअगर अपनी मौजूदा जगहों को टारगेट करते रहना आपके लिए ज़रूरी है, तो अपने विज्ञापन और साइट या ऐप्लिकेशन को नीति के मुताबिक बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें. इस नीति के तहत जिस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी है, उसे अपने विज्ञापन से हटाएं. अगर डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो एक नया डेस्टिनेशन पेज बनाएं जो इस नीति के मुताबिक हो.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जिसकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किया है, तो विज्ञापन में बदलाव करें और सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन पेज समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक ही कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
घर पर एचआईवी की जांच
Google अमेरिका, फ़्रांस, नीदरलैंड्स, और यूनाइटेड किंगडम को छोड़कर, दुनिया में कहीं भी घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. अमेरिका में विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, घर पर एचआईवी की जांच का प्रमोशन कर सकती हैं. हालांकि, यह ज़रूरी है कि जांच को एफ़डीए से मान्यता मिली हो. फ़्रांस, नीदरलैंड्स, और यूनाइटेड किंगडम में विज्ञापन देने वालों को, घर पर की जाने वाली एचआईवी की जांच का प्रमोशन करने की अनुमति है. हालांकि, इसके लिए स्थानीय कानूनों का पालन करना ज़रूरी है.
समस्या हल करने वाला टूल: घर पर एचआईवी की जांचकिसी दूसरी जगह को टारगेट करें. अगर आपका विज्ञापन, नीति से जुड़ी बुनियादी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उन देशों के लिए नहीं जिन्हें आपका कैंपेन टारगेट करता है, तो आपके पास जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करके, अपने विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने का विकल्प है जहां वे हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. अपने कैंपेन के लिए सिर्फ़ स्वीकार की गई जगहों को टारगेट करने के बाद, कृपया अपने अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की समीक्षा का अनुरोध करें. हम जांच करेंगे कि उन्हें दिखाया जा सकता है या नहीं.
समीक्षा का अनुरोध करेंअगर अपनी मौजूदा जगहों को टारगेट करते रहना आपके लिए ज़रूरी है, तो अपने विज्ञापन और साइट या ऐप्लिकेशन को नीति के मुताबिक बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें. इस नीति के तहत जिस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी है, उसे अपने विज्ञापन से हटाएं. अगर डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो एक नया डेस्टिनेशन पेज बनाएं जो इस नीति के मुताबिक हो.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जिसकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किया है, तो विज्ञापन में बदलाव करें और सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन पेज समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक ही कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
गर्भपात
देश
इसकी अनुमति नहीं है:
इन देशों में गर्भपात से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है:
एंटीगुआ और बारबुडा, अर्जेंटीना, अरूबा, बहामास, बहरीन, बेल्जियम, बलीज़, बोलिविया, ब्राज़ील, केमैन द्वीप समूह, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, जिबूती, डॉमिनिक, डॉमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, मिस्र, अल सल्वाडोर, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रेनेडा, गुआडलूप, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, इटली, जमैका, जॉर्डन, कोरिया (दक्षिण), कुवैत, लेबनान, लीबिया, मलेशिया, मार्टिनीक, मेक्सिको, मोरक्को, निकारागुआ, ओमान, पाकिस्तान, फ़िलिस्तीनी क्षेत्र, पनामा, पैराग्वे, पेरू, फ़िलिपींस, पोलैंड, कतर, रूस, सेंट बार्तलमी, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सूरीनाम, स्विट्ज़रलैंड, सीरिया, ताइवान, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, वेनेज़ुएला, यमन
Google Ads नेटवर्क के प्रतिबंध
अगर आपके विज्ञापन ऐसी एक या कई जगहों को टारगेट करते हैं जहां गर्भपात से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है, तो उन्हें मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर) की कैटगरी में रखा जाएगा. इसका मतलब है कि ये सिर्फ़ उन ही इलाकों/देशों में दिखाए जाएंगे जहां इनकी अनुमति है. आपके देश में इन पर दूसरे प्रतिबंध भी लागू हो सकते हैं. हर देश की नीतियां अलग होती हैं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए देशों की सूची में से किसी एक देश को चुनें.
Google Display Network पर गर्भपात से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे, भले ही उन्हें मंज़ूरी (सीमित तौर पर) मिली हो.
गर्भपात का विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के सर्टिफ़िकेशन और ज़रूरी जानकारी देने से जुड़ी शर्तें
अगर आपको अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखाने हैं, तो सबसे पहले यह ज़रूरी है कि आप विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड हों जो गर्भपात की सेवा देती है या गर्भपात की सेवा नहीं देती है.
Google, सर्टिफ़िकेशन के आधार पर, गर्भपात से जुड़ी सेवाओं या प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा. जैसे: “गर्भपात की सेवा दी जाती है” या “गर्भपात की सेवा नहीं दी जाती है”. यह नियम, Search Network में दिखने वाले सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर लागू होता है.
नीति और सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
समस्या हल करने वाला टूल: गर्भपात के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का सर्टिफ़िकेशन और ज़रूरी जानकारी
अगर आपको अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में गर्भपात से जुड़े कीवर्ड इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाने हैं, तो सबसे पहले यह ज़रूरी है कि आप विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड हों जो गर्भपात की सेवा देती है या गर्भपात की सेवा नहीं देती है.
अपने विज्ञापन में बदलाव करें या विज्ञापन की फिर से समीक्षा करने के लिए, हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन, समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
अगर आपको पुष्टि की प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है, तो गर्भपात से जुड़े सभी कीवर्ड हटा दें.
गर्भनिरोधक
समस्या हल करने वाला टूल: गर्भनिरोधकGoogle अपने प्लैटफ़ॉर्म पर, इन देशों में गर्भनिरोधक या प्रजनन क्षमता बढ़ाने से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता: बहरीन, चीन, जिबूती, मिस्र, हॉन्ग कॉन्ग, ईरान, इराक, जॉर्डन, कुवैत, मलेशिया, लेबनान, लीबिया, मोरक्को, ओमान, फ़िलिस्तीनी क्षेत्र, कतर, सऊदी अरब, सीरिया, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यमन
किसी दूसरी जगह को टारगेट करें. अगर आपका विज्ञापन, नीति से जुड़ी बुनियादी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उन देशों के लिए नहीं जिन्हें आपका कैंपेन टारगेट करता है, तो आपके पास जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करके, अपने विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने का विकल्प है जहां वे हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. अपने कैंपेन के लिए सिर्फ़ स्वीकार की गई जगहों को टारगेट करने के बाद, कृपया अपने अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की समीक्षा का अनुरोध करें. हम जांच करेंगे कि उन्हें दिखाया जा सकता है या नहीं.
समीक्षा का अनुरोध करेंअगर अपनी मौजूदा जगहों को टारगेट करते रहना आपके लिए ज़रूरी है, तो अपने विज्ञापन और साइट या ऐप्लिकेशन को नीति के मुताबिक बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन का डेस्टिनेशन ठीक करें. इस नीति के तहत जिस तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी है, उसे अपने विज्ञापन से हटाएं. अगर डेस्टिनेशन पेज ठीक नहीं किया जा सकता, तो एक नया डेस्टिनेशन पेज बनाएं जो इस नीति के मुताबिक हो.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जिसकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का पालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के डेस्टिनेशन में बदलाव किया है, तो विज्ञापन में बदलाव करें और सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका डेस्टिनेशन पेज समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक ही कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं
Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता.
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के उदाहरण: नशा मुक्ति के लिए क्लिनिकल ट्रीटमेंट की सेवाएं, शांत माहौल और आपसी सहयोग वाले संगठनों जैसी स्वास्थ्य लाभ सहायता सेवाएं, लीड जनरेट करने वाली या नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के लिए रेफ़रल एजेंसियां, नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने के लिए इमरजेंसी हॉटलाइन
देश
Google सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, और अमेरिका में, नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. Google, अन्य देशों में नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता.कीवर्ड
Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने वाले लोगों या कंपनियों को ही, नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने से जुड़े कीवर्ड पर बिडिंग की अनुमति देता है.सर्टिफ़िकेशन
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड होने पर ही विज्ञापन दिखा सकती हैं. यह नीति हर देश के लिए कैसे अलग है? में जाकर, अलग-अलग देशों के हिसाब से बनी हमारी शर्तें देखें. आवेदन करने का तरीका नीचे देखें.
स्वास्थ्य बीमा
अमेरिका में विज्ञापन देने वाले सभी लोगों को, स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा कवरेज के विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. हालांकि, सरकारी विज्ञापन देने वाले लोगों को इस प्रोसेस से नहीं गुज़रना पड़ता, क्योंकि वे पहले से ही सर्टिफ़ाइड होते हैं. ऐसे स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी नहीं है जो खास तौर पर दांत, विज़न (आंखों की रोशनी), और/या यात्रा से जुड़े हों.
स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा कवरेज के उदाहरण: निजी स्वास्थ्य बीमा, कम अवधि वाला बीमा, सीमित अवधि वाला बीमा, तय नुकसान की भरपाई करने वाला स्वास्थ्य बीमा, मेडिकेयर एडवांटेज, मेडिगैप, मेडिकेड.
अमेरिका में विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाली अमेरिका की सरकारी इकाइयों को छोड़कर, स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा के विज्ञापन दिखाने वाली बाकी सभी कंंपनियों का Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. यह सर्टिफ़िकेशन सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट और एसेट के लिए ज़रूरी है. यह नीति हर देश के लिए कैसे अलग है? में जाकर, अमेरिका के लिए ज़रूरी शर्तें देखें आवेदन करने का तरीका नीचे देखें.
हेल्थकेयर से जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना
विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से सर्टिफ़ाइड होना होगा. इनमें शामिल हैं: ऑनलाइन फ़ार्मेसी, दवा बनाने वाली कंपनियां, और विज्ञापन टेक्स्ट या लैंडिंग पेजों में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाइयों से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोग या अमेरिका में स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन देने वाले लोग. अगर आप विज्ञापन देने वाले उन लोगों में से हैं, तो सर्टिफ़ाइड होने के लिए आवेदन करने का तरीका यहां दिया गया है:
1. देश के मुताबिक नीचे दी गई सभी शर्तों का पालन करें. अगर आपका कैंपेन किसी ऐसे देश को टारगेट करता है जो सूची में नहीं है, तो हम उस देश में, दवा बनाने वाली कंपनियों को अनुमति नहीं देते कि वे डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाइयों या पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों का प्रचार करें.
2. हमारा ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म भरें.
- कृपया खाते के पेजों में सबसे ऊपर मौजूद, Google Ads ग्राहक आईडी को आवेदन फ़ॉर्म में शामिल करना न भूलें.
- किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए, पक्का करें कि आपने मांगी गई पूरी जानकारी भरी हो.
- अगर आप विज्ञापन देने वाले की तरफ़ से आवेदन करने वाली कोई एजेंसी हैं, तो कृपया फ़ॉर्म के साथ ऐसे दस्तावेज़ ज़रूर मुहैया कराएं जिनसे विज्ञापन देने वाले से या लाइसेंस में जिसका नाम है उससे आपके संबंधों की पुष्टि हो सके.
यह नीति हर देश के लिए कैसे अलग है?
ऊपर बताए गए कॉन्टेंट पर आधारित प्रतिबंधों के अलावा, आपके कैंपेन में टारगेट किए जा रहे देशों के हिसाब से और भी शर्तें लागू हो सकती हैं. नीचे किसी देश को चुनकर ऐसी और शर्तें देखें जिन्हें पूरा करने पर ही अपने विज्ञापन कैंपेन उस देश में चलाए जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति है ऑनलाइन फ़ार्मेसी Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के तहत उनकी पुष्टि की गई हो या वे यहां दिए गए देश या इलाके से जुड़ी शर्तों में से कोई एक शर्त पूरी करते हों:
टेलीमेडिसिन Google, ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबारों को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के तहत उनकी पुष्टि की गई हो. ऑस्ट्रेलिया में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में या उनके डेस्टिनेशन पेज पर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.
|
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
ऑस्ट्रिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो Bundesamt für Sicherheit im Gesundheitswesen में रजिस्टर्ड हैं. साथ ही, अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
बेल्जियम
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे फ़ेडरल एजेंसी फ़ॉर मेडिसिन्स ऐंड हेल्थ प्रॉडक्ट्स में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है. |
ब्राज़ील
उत्पाद | अनुमति है? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी | सशर्त स्वीकृति Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के विज्ञापनों की अनुमति देता है, बशर्ते विज्ञापनदाता नेशनल हेल्थ इंस्पेक्शन एजेंसी (Agência Nacional de Vigilância Sanitária -- ANVISA) में पंजीकृत हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पृष्ठों और कीवर्ड में चिकित्सा दवाओं का प्रचार न करते हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
कनाडा
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तब ही अनुमति देता है, जब उसे नीचे दिए गए संगठनों में से किसी एक से मान्यता मिली हो: LegitScript का हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम
नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी)
Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाली वेबसाइटों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या एनएबीपी से मान्यता पाने के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
चीन
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति तब देता है जब वे चीन के स्टेट फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एसएफ़डीए) के साथ रजिस्टर हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के कलेक्शन और डिलीवरी की सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
चिकित्सा सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति Google, चीन में चिकित्सा सेवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है, बशर्ते आपने ज़रूरी दस्तावेज़ सबमिट कर दिए हों और आपके पास Google का सर्टिफ़िकेशन हो. |
चेकिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे चेक स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर ड्रग कंट्रोल में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, चेकिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें. |
एस्टोनिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है
|
फ़्रांस
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाले कारोबारों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अपने विज्ञापन, लैंडिंग पेज, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
जर्मनी
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी (इनमें दवा की दुकानें, दवाओं के खुदरा दुकानदार, और फ़ार्मेसी असोसिएशन शामिल हैं) के प्रमोशन की अनुमति देता है जो यहां बताई गई स्थितियों में, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों पर, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं करती हैं.
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
हॉन्ग कॉन्ग
उत्पाद | अनुमति है? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी | सशर्त स्वीकृति Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रचार की अनुमति देता है, जब वे हांगकांग सरकार के स्वास्थ्य विभाग की औषधि कार्यालय के साथ पंजीकृत हों और अपने विज्ञापनों लैंडिंग पृष्ठों तथा कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रचार न करती हों. डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के संग्रहण और वितरण सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
हंगरी
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
फ़ार्मास्यूटिकल मैन्युफ़ैक्चरर |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, हंगरी में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
भारत
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, भारत में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. |
जन्म से पहले लिंग पता करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट |
अनुमति नहीं है Google, भारत में ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता. |
इंडोनेशिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, इंडोनेशिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
आयरलैंड
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
अनुमति नहीं है आयरलैंड में, Google उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाएं कलेक्ट और डिलीवर करने की सेवाएं देती हैं. इसके अलावा, जिन प्रॉडक्ट को दवा नहीं माना जाता उन्हें बेचने वाली या ऑनलाइन कंसल्टेशन (इसमें डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन शामिल नहीं है) की सेवा देने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की भी अनुमति नहीं है. |
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
इज़रायल
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है, बशर्ते वे स्वास्थ्य मंत्रालय में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
जापान
उत्पाद | अनुमति है? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी | सशर्त स्वीकृति Google जापान में ऑनलाइन फ़ार्मेसी का प्रचार करने की अनुमति तभी देता है, जब वे अपने "मार्केटिंग प्रमाणन धारक के लिए लाइसेंस" का एक मान्य लाइसेंस नंबर प्रदान करते हैं. डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के संग्रहण और वितरण सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएं | सशर्त स्वीकृति Google विज्ञापन टेक्स्ट, लैंडिंग पृष्ठों या कीवर्ड में निम्नलिखित अपवादों के साथ डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा से संबंधित शब्दों के उपयोग की अनुमति नहीं देता: यदि आपकी संस्था इन अपवादों के अंतर्गत आती है, तो कृपया हमारे ऑनलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से हमसे संपर्क करें. |
बिना पर्ची के बिकने वाली दवाएं | सशर्त स्वीकृति Google जापान में बिना पर्ची के बिकने वाली दवाओं का प्रचार करने वाले विज्ञापनों की अनुमति देता है, बशर्ते विज्ञापनदाता के पास एक मान्य लाइसेंस नंबर हो और उस लाइसेंस नंबर को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया हो. |
केन्या
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रचार की अनुमति देता है, बशर्ते वे फ़ार्मेसी और पॉइज़न बोर्ड में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं का प्रचार नहीं कर सकते. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, केन्या में दवाई बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, बिना पर्चे के बिकने वाली दवाओं के प्रचार की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
कोरिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, दक्षिण कोरिया के स्थानीय कानून के मुताबिक, वहां पर पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. |
लिथुआनिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है
|
मलेशिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, मलेशिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
मेक्सिको
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति तब देता है जब वे COFEPRIS में रजिस्टर्ड हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका, ऊपर देखें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नीदरलैंड्स
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो Ministerie van Volksgezondheid, Welzijn en Sport में रजिस्टर्ड हों. साथ ही, डेडिकेटेड ऑनलाइन रेपॉज़िटरी यानी मंत्रालय के डेटाबेस में भी उनका नाम शामिल हो. ऑनलाइन फ़ार्मेसी अपने लैंडिंग पेजों और विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
न्यूज़ीलैंड
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि फ़ार्मेसी को हेल्थ मिनिस्ट्री से मान्यता मिली हो. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नॉर्वे
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब उन्हें नॉर्वे की मेडिकल प्रॉडक्ट एजेंसी में रजिस्टर किया गया हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, नॉर्वे में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें. |
फ़िलिपींस
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, फ़िलिपींस में दवाई बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, बिना पर्चे के बिकने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें. |
पोलैंड
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
अनुमति नहीं है Google किसी भी ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. चाहे वे डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के कलेक्शन और डिलीवरी की सेवा देती हों या नहीं. |
पुर्तगाल
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे नैशनल अथॉरिटी ऑफ़ मेडिसिन्स ऐंड हेल्थ प्रॉडक्ट्स (INFARMED) में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, पुर्तगाल में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें. |
रूस
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी को प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें फ़ेडरल सर्विस फ़ॉर सर्वेलेंस इन हेल्थकेयर (Roszdravnadzor) से लाइसेंस मिला हो. साथ ही, उनके पास स्थानीय जगहों के अलावा दूसरे इलाकों/देशों में भी कारोबार करने की अनुमति हो. सभी फ़ार्मेसी के पास लाइसेंस होना ज़रूरी है. यह नियम, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट बेचने वाली फ़ार्मेसी पर भी लागू होता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के मुताबिक, इस जगह पर पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. रूस को टारगेट करने वाले सभी प्रमोशन में, नीचे दिए चार रशियन डिसक्लेमर में से कोई एक शामिल होना चाहिए: "Есть противопоказания. Посоветуйтесь с врачом." या "Есть противопоказания. Узнайте у врача." या “Есть противопоказания. Перед применением необходимо ознакомиться с инструкцией." या "Имеются противопоказания, необходимо проконсультироваться со специалистом." दवा बनाने वाली कंपनियां, Google से भी सर्टिफ़ाइड होनी चाहिए. |
सिंगापुर
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, सिंगापुर में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
स्लोवाकिया
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे स्लोवाकिया के स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर ड्रग कंट्रोल में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें. |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति है Google, स्लोवाकिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें. |
दक्षिण अफ़्रीका
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी और ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबारों को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे यहां दी गई शर्तें पूरी करते हों:
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें. |
स्वीडन
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले कारोबारों (ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबार) का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे यहां दी गई शर्तें पूरी करते हों:
विज्ञापन देने वालों को अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट नहीं करना चाहिए. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
ताइवान
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड वेलफ़ेयर में रजिस्टर्ड हैं. साथ ही, अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
थाईलैंड
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, थाईलैंड में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें. |
यूनाइटेड किंगडम
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी |
शर्तों के साथ अनुमति Google ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रचार की अनुमति देता है जो जनरल फ़ार्मास्यूटिकल काउंसिल (GPhC) में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों और विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें. |
अमेरिका
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन |
शर्तों के साथ अनुमति Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तब ही अनुमति देता है, जब उसे नीचे दिए गए संगठनों में से किसी एक से मान्यता मिली हो: LegitScript का हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम
नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी)
Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाली वेबसाइटों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या एनएबीपी से मान्यता पाने के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए, आपको LegitScript सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से, नशे से छुटकारा दिलाने वाले सेवा केंद्र के रूप में सर्टिफ़ाइड होना चाहिए. LegitScript सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी: नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाले सभी सेवा केंद्र, LegitScript से सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरी शर्तें नहीं पूरी करते. शर्तें न पूरी करने वाले सेवा केंद्रों को Google पर नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी जाएगी. LegitScript, आवेदकों से आवेदन की प्रोसेसिंग और उन्हें मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेगी, लेकिन कुछ मामलों में यह शुल्क माफ़ किया जा सकता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
स्वास्थ्य बीमा |
शर्तों के साथ अनुमति सरकारी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. (उदाहरण के लिए, स्टेट एक्सचेंज, healthcare.gov). विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी पाने के लिए, सरकारी एजेंसियों को G2 से सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, उन्हें Google की सर्टिफ़िकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. सरकारी एजेंसियों के लिए, कृपया ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म के फ़ील्ड 10 और 11 में 'सरकारी एजेंसी का अनुरोध' लिखें. स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले अन्य सभी लोगों या कंपनियों को G2 से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. G2 सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी: स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन दिखाने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को ही G2 सर्टिफ़िकेशन मिलता है. विज्ञापन देने वाली जो कंपनियां सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं उन्हें Google पर स्वास्थ्य सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है. G2, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के आवेदन को प्रोसेस करने और मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेता है. ज़्यादा जानें या G2 सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
वियतनाम
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? |
दवा बनाने वाली कंपनियां |
शर्तों के साथ अनुमति Google, LegitScript से सर्टिफ़ाइड दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति देता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
विज्ञापन अस्वीकार होने की समस्या हल करना
अगर इस नीति के उल्लंघन की वजह से आपका विज्ञापन अस्वीकार हो जाता है, तो अपनी समस्या हल करने के लिए, यहां दिए गए सुझाव आज़माएं:
अस्वीकार होने की वजह | इसका क्या मतलब है? | अब मैं क्या करूं? |
---|---|---|
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने (ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन) के लिए सर्टिफ़िकेट ज़रूरी है | आपका खाता Google से सर्टिफ़ाइड नहीं है. इसके बावजूद, आपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट किया जा रहा है. | अपने विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट हटा दें. इस विकल्प के अलावा, अगर आपके पास ऑनलाइन फ़ार्मेसी का लाइसेंस है, तो Google से सर्टिफ़िकेशन के लिए अनुरोध किया जा सकता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर बताया गया है. |
टारगेटिंग, नीति के मुताबिक नहीं है | आपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट किया जा रहा है. हालांकि, आपका खाता Google से सर्टिफ़ाइड है, लेकिन आपका विज्ञापन किसी ऐसे देश को टारगेट कर रहा है जिसके लिए आप सर्टिफ़ाइड नहीं हैं. | अपने विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट हटा दें. इस विकल्प के अलावा, अपने कैंपेन के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. इससे, आपके कैंपेन सिर्फ़ उस देश में टारगेट किए जाएंगे जहां आप अपनी फ़ार्मेसी के विज्ञापन दिखाने के लिए सर्टिफ़ाइड हैं. आपके कैंपेन में जिन देशों को टारगेट किया जा रहा है उन देशों में लागू पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ऊपर दिया गया सेक्शन देखें. |
यूआरएल, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के सर्टिफ़िकेशन में मौजूद यूआरएल से मेल नहीं खाता | आपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट किया जा रहा है. हालांकि, आपका खाता Google से सर्टिफ़ाइड है, लेकिन आपका विज्ञापन जिस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को प्रमोट करता है वह Google से सर्टिफ़ाइड नहीं है. | अपने विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट हटा दें. इसके अलावा, अपने विज्ञापन में बदलाव भी किया जा सकता है. ऐसा करके, सर्टिफ़िकेशन के आवेदन में सबमिट की गई वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को प्रमोट किया जा सकता है. अगर आपको किसी नई वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऑनलाइन फ़ार्मेसी के तौर पर इस्तेमाल करना है, तो उसका भी Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका ऊपर बताया गया है. |
पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं (ओटीसी) का लाइसेंस नंबर होना ज़रूरी है | आपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली ऐसी दवाइयों को प्रमोट किया जा रहा है जिन पर लाइसेंस नंबर नहीं है. आपके कैंपेन में जिन देशों को टारगेट किया जा रहा है उनमें से कम से कम एक देश में, इन दवाइयों को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है. | अपने विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली ऐसी दवाइयों को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट हटा दें जिन पर लाइसेंस नंबर नहीं है. इस विकल्प के अलावा, अपने कैंपेन के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. इससे, आपके कैंपेन सिर्फ़ ऐसे देशों को टारगेट करेंगे जिनमें इस तरह की दवाओं के प्रमोशन की अनुमति है. आपके कैंपेन में जिन देशों को टारगेट किया जा रहा है उन देशों में लागू पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ऊपर दिया गया सेक्शन देखें. |
डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं की टारगेटिंग | आपके विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट किया जा रहा है. हालांकि, जिन देशों को आपका कैंपेन टारगेट करता है उनमें से कम से कम एक देश में, इन दवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं है. | अपने विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं और स्टेरॉयड को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट हटा दें. इस विकल्प के अलावा, अपने कैंपेन के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव भी किया जा सकता है. इससे, आपके कैंपेन सिर्फ़ ऐसे देशों को टारगेट करेंगे जिनमें इस तरह की दवाओं और स्टेरॉयड के प्रमोशन की अनुमति है. आपके कैंपेन में जिन देशों को टारगेट किया जा रहा है उन देशों में लागू पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ऊपर दिया गया सेक्शन देखें. |