ब्रैंड स्टडी सर्वे के कॉन्टेंट से जुड़े दिशा-निर्देश

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

सर्वे कराने या उपयोगकर्ताओं को सर्वे का न्योता भेजने के लिए, Google से सर्टिफ़ाइड तीसरे पक्ष के रिसर्च वेंडर को सर्वे के कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. इनकी जानकारी नीचे दी गई है:

निजता नीति  

  • सर्वे का पहला सवाल दिखने से पहले या दिखने पर, रिसर्च वेंडर की निजता नीतियों का लिंक दिखना चाहिए. साथ ही, उसका ऐक्सेस होना ज़रूरी है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि निजता नीति का लिंक, सर्वे के सभी सवालों के साथ दिखना चाहिए. यह बात विज्ञापन बैनर में किए जाने वाले और/या सर्वे के न्योते से, अलग ब्राउज़र में खोले जाने वाले सभी सर्वे पर लागू होती है.

व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी का संग्रह

  • इस बात की संभावना है कि व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी, सिर्फ़ काम के इंसेंटिव देने के लिए इकट्ठा और इस्तेमाल की जाए. ऐसा होने पर, काम के इंसेंटिव के डिलीवर होते ही, इनसे जुड़े डेटा को खारिज कर देना चाहिए.
  • विज्ञापन देने वालों पर, कुछ खास तरह का डेटा इकट्ठा करने में पाबंदी लगाई जा सकती है. साथ ही, जब वे व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हों, तब भी उन पर इस तरह खास तरह के डेटा को इकट्ठा करने में पाबंदी लगाई जाती है.
  • अगर व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी में संवेदनशील कैटगरी को जोड़ा गया है, तो इस कैटगरी में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हो सकती हैं. हांलाकि, इसमें इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
    • फ़ाइनेंस की स्थिति या खाता जानकारी
    • नस्लीय या जातीय जानकारी
    • स्वास्थ्य या चिकित्सा इतिहास या इससे जुड़ी जानकारी
    • सेक्शुअल व्यवहार/रुझान
    • 18 साल से कम उम्र के बच्चों के बारे में जानकारी
    • राजनैतिक विचार/मान्यताएं
    • ट्रेड यूनियन की सदस्यता
    • धार्मिक या दार्शनिक मान्यताएं

उम्र से जुड़ी पाबंदी

  • ऐसा हो सकता है कि आपका सर्वे, सिर्फ़ 18 साल से ज़्यादा उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए ही हो. उपयोगकर्ता की उम्र से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना ज़रूरी नहीं है. अगर सर्वे में खास तौर पर उम्र से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है, तो ये नीतियां लागू होंगी:
    • अगर सर्वे में उम्र पूछी जाती है, तो यह सर्वे के शुरू में पूछी जानी चाहिए. साथ ही, उस पेज पर कोई और सवाल या फ़ील्ड नहीं होना चाहिए. 
    • अगर उपयोगकर्ता की उम्र 18 साल से कम होती है, तो सर्वे को तुरंत खत्म कर दिया जाना चाहिए.
    • बच्चों, युवाओं, गेमिंग वगैरह के लिए तैयार किए गए पब्लिकेशन पर, उम्र से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है.

Google के ब्रैंड से जुड़े सर्वे

  • अगर सर्वे को Google/YouTube से फ़ंड न किया गया हो या उसके लिए साफ़ तौर पर लिखित अनुमति न दी गई हो, तो ऐसा हो सकता है कि सर्वे के न्योते और सर्वे में यह न बताया जाए या ऐसा दिखाया जाए कि वह Google/YouTube से जुड़ा है. इसमें सर्वे के किसी भी न्योते या सर्वे पर, Google/YouTube का नाम, लोगो, और/या ब्रैंड का नाम बताना शामिल है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6420090691715308415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false