गलत जानकारी देने के ख़िलाफ़ बनी नीति में अपडेट (सितंबर 2025)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अक्टूबर 2025 में, गलत जानकारी देने के ख़िलाफ़ बनी Google Ads की नीति को अपडेट किया जाएगा. यह अपडेट, गुमराह करने वाली कीमतें या पैसे चुकाने के बारे में गलत जानकारी देने जैसी चिंताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसका मकसद, पारदर्शिता बढ़ाना और उपयोगकर्ताओं को गुमराह होने से बचाना है. ये अपडेट किए जाएंगे:

  • खरीदारी से पहले और बाद में, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को उपयोगकर्ता को पेमेंट मॉडल या कुल खर्च के बारे में साफ़ तौर पर और पूरी जानकारी देनी होगी.
  • किसी ऐसे तरीके का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे प्रॉडक्ट या सेवा की कीमत के बारे में गलत या भ्रामक जानकारी मिलती हो और उसकी वजह से, उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई या अनुमान से ज़्यादा कीमत चुकानी पड़े. ऐसे कुछ मामलों के उदाहरण यहां दिए गए हैं. हालांकि, इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं:
    • लुभावने ऑफ़र देकर झांसे में लेना: किसी प्रॉडक्ट या सेवा के कम कीमत में उपलब्ध होने के विज्ञापन दिखाकर ग्राहकों को लुभाना. विज्ञापन में दिखाई गई कीमत, असल कीमत से काफ़ी कम होती है. इसका मकसद उस प्रॉडक्ट या सेवा को बेचना नहीं, बल्कि लोगों को झांसे में लेकर उन्हें कोई ऐसा अन्य प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए मजबूर करना होता है जो अक्सर ज़्यादा महंगी या कम क्वालिटी की होती है
    • मजबूरी का फ़ायदा उठाकर ज़्यादा कीमत मांगना: किसी व्यक्ति की कमज़ोर स्थिति या मजबूरी का फ़ायदा उठाना. उसकी ज़रूरत या किसी अन्य विकल्प की कमी का फ़ायदा उठाकर, बाज़ार में चल रही कीमत से काफ़ी ज़्यादा कीमत की मांग करना. उदाहरण के लिए, ताला बनाने वाला कारीगर मौके पर पहुंचकर जब ग्राहक को धमकी दे कि वह तय कीमत से ज़्यादा पैसे मिलने पर ही काम करेगा
    • ऐप्लिकेशन का प्रमोशन इस तरह करना कि वे मुफ़्त लगें, जबकि उपयोगकर्ता को उन्हें इंस्टॉल करने के लिए पैसे चुकाना ज़रूरी हो
    • मुफ़्त में आज़माने की किसी सुविधा का प्रमोशन करना और उसमें साफ़ तौर पर यह न बताना कि वह कितने समय के लिए है या उसकी अवधि खत्म होने पर, उपयोगकर्ता से अपने-आप शुल्क ले लिया जाएगा

हम नीति के इस अपडेट को 28 अक्टूबर, 2025 से लागू करना शुरू करेंगे. इस अपडेट को पूरी तरह लागू होने में करीब चार हफ़्ते लगेंगे.

इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपका खाता निलंबित नहीं करेंगे. खाते के निलंबन से कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी.

नीति के इस अपडेट को पढ़ें और देखें कि क्या आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में आता है. इस दायरे में आने वाले विज्ञापनों को 28 अक्टूबर, 2025 से पहले हटा लें.

(23 सितंबर, 2025 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5649685875557436000
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false