Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads, 19 अगस्त, 2025 को कैमरून और नामीबिया के लिए जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति को अपडेट करेगा.
हम लाइसेंस से जुड़ी इन ज़रूरी शर्तों के साथ, दोनों देशों में ऑनलाइन जुए से जुड़े विज्ञापन स्वीकार करना और दिखाना शुरू करेंगे:
कैमरून
यह ज़रूरी है कि ऑनलाइन जुए से जुड़े विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां Agence de Régulation des Jeux के साथ रजिस्टर हों और उन्हें लाइसेंस मिला हो.
| इन प्रॉडक्ट की अनुमति है | देश के हिसाब से सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तें |
ऑनलाइन जुआ:
|
यह ज़रूरी है कि ऑपरेटर Agence de Régulation des Jeux में रजिस्टर हो और उसके पास लाइसेंस हो. आवेदन करने का तरीका देखें. |
नामीबिया
ऑनलाइन जुए से जुड़े विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, गैंबलिंग बोर्ड और लॉटरी बोर्ड से मिले सभी लाइसेंस उपलब्ध कराना ज़रूरी है.
| इन प्रॉडक्ट की अनुमति है | देश के हिसाब से सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तें |
ऑनलाइन जुआ:
|
यह ज़रूरी है कि गैंबलिंग बोर्ड और लॉटरी बोर्ड में ऑपरेटर रजिस्टर हो और उसके पास लाइसेंस हो. आवेदन करने का तरीका देखें. |
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा.
यह नीति 19 अगस्त, 2025 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.
(4 अगस्त, 2025 की पोस्ट)