Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads 18 जून, 2025 को ब्राज़ील के उन ऑपरेटर के लिए आवेदन की प्रोसेस में संशोधन करने जा रहा है जिनके पास जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन से जुड़ा लाइसेंस है. इस अपडेट के बाद, जुए और गेम के विज्ञापन देने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी लोग या कंपनियां अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन कर पाएंगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें यह साफ़ तौर पर बताना होगा कि ऐप्लिकेशन उनका ही है, उनके पास मान्य लाइसेंस है, और उससे जुड़ी एक आधिकारिक वेबसाइट भी है.
ब्राज़ील में Google Ads की मदद से विज्ञापन दिखाने के लिए, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के तहत, ऑनलाइन जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऑपरेटर के पास एक मान्य लाइसेंस होना चाहिए, जिसे जुए से जुड़े नियम-कानून तय करने वाली संस्था ने जारी किया हो. वहीं, ऐप्लिकेशन के विज्ञापन दिखाने के लिए, ऑपरेटर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर App Store या Play Store का वह लिंक जोड़ना होगा जिसे क्लिक करने पर ऐप लिस्टिंग वाला पेज खुले.
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा. इस आवेदन के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ऐप्लिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी. ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करने वाले आवेदनों को मंजू़री नहीं दी जाएगी.
नीति में हुए बदलाव
ब्राज़ील
इन प्रॉडक्ट की अनुमति है |
देश के हिसाब से सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तें |
---|---|
ऑनलाइन जुआ:
|
ऑपरेटर के पास, ब्राज़ील में जुए से जुड़े नियम-कानून तय करने वाली संस्थाओं से मिला लाइसेंस होना चाहिए. ऐप्लिकेशन के लिए: ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर App Store या Play Store का वह लिंक शामिल होना चाहिए जिस पर क्लिक करने पर ऐप लिस्टिंग वाला पेज खुले. आवेदन करने का तरीका देखें. |
जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के तहत लाइसेंस पाने का आवेदन फ़ॉर्म, 18 जून, 2025 को यह संशोधन लागू होने के बाद अपडेट किया जाएगा.
(16 जून, 2025 की पोस्ट)