आयरलैंड में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए नई ज़रूरी शर्तें (जून 2025)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, 15 जुलाई, 2025 से फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहा है. इसके तहत, आयरलैंड में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ये विज्ञापन दिखाने हैं, तो उन्हें वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करने के लिए बने हमारे कार्यक्रम में दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी.

इसका मतलब है कि आयरलैंड में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने से पहले, आपको अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी. आपको यह भी पक्का करना होगा कि आपने स्थानीय कानूनों के साथ-साथ फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी Google की मौजूदा नीति का पालन किया हो.

पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने का समय आने पर Google, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों को सीधे खाते में सूचनाएं (उदाहरण के लिए, "वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करने से जुड़ी नीति का असर, आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस पर पड़ सकता है" जैसा मैसेज) भेजेगा. इसके अलावा, पुष्टि की प्रक्रिया खुद ही शुरू करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने पुष्टि की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें आयरलैंड में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

शर्तों का पालन कराने में मदद करने वाली हमारी पार्टनर कंपनी G2, फ़िलहाल अन्य वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि से जुड़े आवेदनों को प्रोसेस कर रही है. साथ ही, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि से जुड़े आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगी. यह सुविधा, 15 जुलाई, 2025 से, विज्ञापन देने उन लोगों या कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो आयरलैंड में विज्ञापन दिखाना चाहती हैं.

संसाधन:

(जून 2025 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
548433541175758301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false