खतरनाक प्रॉडक्ट या सेवाओं की नीति में अपडेट (जुलाई 2025)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की खतरनाक प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़ी नीति और Google Shopping की खतरनाक प्रॉडक्ट से जुड़ी नीति को 1 सितंबर, 2025 को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत, इस कैटगरी के प्रॉडक्ट से जुड़े विज्ञापनों को सीमित कर दिया जाएगा:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है गोली बनाने की मशीनों, कैप्सूल बनाने की मशीनों के साथ-साथ, टैबलेट या कैप्सूल को कंपैक्ट करने या उनमें पाउडर, ग्रेन्युल या अन्य सामग्री भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मिलते-जुलते कॉम्पोनेंट के विज्ञापन.

उदाहरण के लिए: गोलियां बनाने की मशीनें, टैबलेट बनाने की मशीनें, डाई, मोल्ड, स्टैंप, पंच वगैरह. इनका इस्तेमाल गोली/टैबलेट बनाने या उनमें छपाई करने के लिए किया जाता है.

हम 1 सितंबर, 2025 से नीति में हुआ अपडेट लागू करना शुरू कर देंगे. यह अपडेट करीब छह हफ़्तों में पूरी तरह लागू हो जाएगा.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

कृपया नीति के इस अपडेट को पढ़ें और देखें कि आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में तो नहीं आता. अगर ऐसा है, तो उस विज्ञापन को 1 सितंबर, 2025 से पहले हटा लें.

(1 जुलाई, 2025 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8390980852277711484
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false