विज्ञापन पारदर्शिता की नीति में अपडेट (अप्रैल 2025)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads, विज्ञापन पारदर्शिता की नीति को अपडेट कर रहा है. इसके तहत, विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली इकाई के बारे में अतिरिक्त जानकारी दिखाई जाएगी. यह अपडेट दो चरणों में लागू होगा.

अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है, तो Google, पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम को ही पेमेंट करने वाले के नाम के तौर पर दिखाएगा. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के उस नाम से अलग होगा जिसकी पुष्टि हो चुकी है. यह बदलाव, मई 2025 से लागू होगा. जिन एजेंसी खातों की पुष्टि हो चुकी है उनके लिए, क्लाइंट की पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम को ही पेमेंट करने वाले के नाम के तौर पर दिखाया जाएगा. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब क्लाइंट की पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के उस नाम से अलग होगा जिसकी पुष्टि हो चुकी है. पेमेंट करने वाले का नाम, “मेरा विज्ञापन केंद्र” पैनल और विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में दिखेगा. ध्यान दें: विज्ञापन देने वाली जिन एजेंसी की पुष्टि गलती से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के तौर पर हो गई है उन्हें 31 मई, 2025 से पहले पुष्टि की प्रोसेस को रीसेट करना होगा. इसके बाद, उन्हें एजेंसी के तौर पर फिर से पुष्टि की प्रोसेस पूरी करनी होगी. ऐसा इसलिए, ताकि अगर पेमेंट करने वाले के तौर पर गलती से एजेंसी का नाम दिख रहा हो, तो उसमें बदलाव किया जा सके.

Google Ads के ज़रिए विज्ञापन देने वाले सभी लोग या कंपनियां जून 2025 से, पेमेंट करने वाले के तौर पर दिखाए जाने वाले नाम में बदलाव कर सकेंगी. इसके लिए, उन्हें विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने वाले पेज पर जाना होगा. यह पेज, बिलिंग सेक्शन में मौजूद होता है. इसके बाद, अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, पेमेंट करने वाले के नाम में कोई बदलाव करती है, तो पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम की जगह वह नया नाम दिखेगा. विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां Google Ads खाता बनाएंगी उनकी पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम को ही पेमेंट करने वाले के नाम के तौर पर दिखाया जाएगा. हालांकि, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने के दौरान अगर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने पेमेंट करने वाले के नाम में बदलाव किया, तो बदला हुआ नया नाम दिखेगा.

चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करा चुके लोग या कंपनियां, पुष्टि की प्रोसेस के दौरान ही पेमेंट करने वाले का नाम देती हैं. इनके लिए, चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने की मौजूदा नीतियां ही लागू रहेंगी. अगर चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करा चुका कोई व्यक्ति या कंपनी, पेमेंट करने वाले के नाम को अपडेट करना चाहती है, तो उसे चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि की प्रोसेस फिर से पूरी करनी होगी.

(30 अप्रैल, 2025 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15838078224709287490
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false