Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
कुछ इंडस्ट्री ऐसी हैं जिनके प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के तौर पर अपनी पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ, विज्ञापन दिखाने की अनुमति लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है. अनुमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, जगह के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए, किसी भी इलाके में विज्ञापन दिखाने की योजना बनाने से पहले, उस इलाके से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़रूर जान लें.
अगर किसी इंडस्ट्री के प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन न करने की वजह से आपका विज्ञापन अस्वीकार कर दिया जाता है, तो आपको विज्ञापन के स्टेटस में इस बारे में जानकारी मिल सकती है. जानकारी देखने का तरीका:
- कैंपेन
मेन्यू में, विज्ञापन पर जाएं.
- अपने विज्ञापन का मौजूदा स्टेटस जानने के लिए, "स्टेटस" कॉलम देखें. जिन विज्ञापनों का स्टेटस "मंज़ूरी नहीं दी गई" है उनके स्टेटस पर कर्सर घुमाकर ज़्यादा जानकारी पाएं.
- नीतियों से जुड़ी जानकारी के तहत "सर्टिफ़िकेट ज़रूरी है" स्टेटस दिखने पर, नीति से जुड़े जो निर्देश नीचे दिए गए हैं उनका पालन करके विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन करें.
इन इंडस्ट्री के प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, आवेदन करना ज़रूरी है:
|
जुए और गेमजुए से जुड़े विज्ञापन तभी दिखाए जा सकते हैं, जब वे जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीतियों के मुताबिक हों. साथ ही, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने इस तरह के प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए आवेदन किया हो और उसे अनुमति मिली हो. जुए से जुड़े विज्ञापनों के लिए यह ज़रूरी है कि वे उन देशों में ही दिखाए जाएं जहां उन्हें दिखाने की अनुमति मिली है. यह भी ज़रूरी है कि ऐसे विज्ञापनों के लैंडिंग पेज पर, जुए से जुड़े जोखिमों और सावधानियों के बारे में बताया गया हो. साथ ही, ये विज्ञापन कभी भी नाबालिग उपयोगकर्ताओं को टारगेट न करते हों. जिन इलाकों को टारगेट करना है वहां के स्थानीय नियमों के बारे में जानें. जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. जुए और गेम से जुड़े इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है: अगर आपको इस नीति के तहत पहले ही सर्टिफ़िकेट मिल चुका है और आपको किसी मैनेजर खाते (एमसीसी) के तहत मैनेज किए जा रहे अन्य खातों में भी इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट पाने का आवेदन करने का विकल्प है. मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट हासिल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सर्टिफ़िकेशन टाइप और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. |
|
स्वास्थ्य सेवा और दवाएंहम स्वास्थ्य सेवा और दवाओं के विज्ञापन से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. इसलिए, यह ज़रूरी है कि विज्ञापन और डेस्टिनेशन, ज़रूरी कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. Google, स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़े कुछ प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. साथ ही, उन देशों को टारगेट करती हैं जहां इस तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. स्वास्थ्य सेवा और दवाओं के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़े इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको आवेदन करना होगा:
अगर आपको इस नीति के तहत पहले ही सर्टिफ़िकेट मिल चुका है और आपको किसी मैनेजर खाते (एमसीसी) के तहत मैनेज किए जा रहे अन्य खातों में भी इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट पाने का आवेदन करने का विकल्प है. मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट हासिल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सर्टिफ़िकेशन टाइप और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. स्वास्थ्य सेवा और दवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन करें. |
|
वित्तीय सेवाएंवित्तीय सेवाओं से संबंधित रेगुलेटर और एनफ़ोर्समेंट के लिए तय की गई तारीखों से, कुछ जगहों पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, अतिरिक्त शर्तें पूरी करनी पड़ सकती हैं. ऐसा हो सकता है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google के मुताबिक, पहचान की पुष्टि करानी पड़े. साथ ही, टारगेट की जाने वाली हर जगह के लिए, अलग से पहचान की पुष्टि करानी पड़े.
अगर आपको वित्तीय विज्ञापन दिखाने की सुविधा देने वाले इलाकों में, किसी ऐसे प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने हैं जिसके लिए, यहां दी गई नीतियों के तहत सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है, तो ज़रूरी सर्टिफ़िकेट पाने के लिए आवेदन करें: अगर आपको इस नीति के तहत पहले ही सर्टिफ़िकेट मिल चुका है और आपको किसी मैनेजर खाते (एमसीसी) के तहत मैनेज किए जा रहे अन्य खातों में भी इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट पाने का आवेदन करने का विकल्प है. मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट हासिल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सर्टिफ़िकेशन टाइप और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. |
|
क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्टक्रिप्टो करंसी से जुड़े कुछ प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाए जा सकते हैं, जब प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. साथ ही, आपने इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए आवेदन किया हो और आपको मंज़ूरी पा चुकी टारगेट की जाने वाली जगहों में विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिली हो. क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आपको इस नीति के तहत पहले ही सर्टिफ़िकेट मिल चुका है और आपको किसी मैनेजर खाते (एमसीसी) के तहत मैनेज किए जा रहे अन्य खातों में भी इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट पाने का आवेदन करने का विकल्प है. मैनेजर खाते के लिए सर्टिफ़िकेट हासिल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सर्टिफ़िकेशन टाइप और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए आवेदन करें. |
|
पाबंदी वाले अन्य कारोबारहम कुछ खास तरह के कारोबारों को विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देते, ताकि उपयोगकर्ताओं का शोषण न हो. ऐसे कारोबार अगर हमारी अन्य नीतियों का पालन करते हैं, तब भी उन पर यह पाबंदी लागू होती है. हम कारोबारों की लगातार समीक्षा करते हैं. साथ ही, हमें उपयोगकर्ताओं, रेगुलेटर, और उपभोक्ता सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं से भी कारोबारों के बारे में सुझाव मिलते हैं. इनके आधार पर, हमने ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं की पहचान की है जिनका इस्तेमाल गलत मकसद से किया जा सकता है. यहां पाबंदी वाले अन्य कारोबारों के विज्ञापनों को रोकने या सीमित तौर पर दिखाने के लिए बनी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें. विज्ञापन दिखाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दी गई अलग-अलग नीतियों के नामों को सेलेक्ट करें. ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर, पाबंदी वाले इन कारोबारों के विज्ञापन दिखाने के लिए सर्टिफ़िकेट का आवेदन किया जा सकता है:
साथ ही, अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, ऐडवांस तरीका अपनाकर पुष्टि कराती हैं, तो इन स्थानीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं:
|
|
राजनैतिक कॉन्टेंट और चुनावी विज्ञापनजिस जगह पर चुनाव हैं वहां उसी जगह के चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको वहां की पुष्टि की प्रक्रिया के तहत, चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको वहां की प्रक्रिया के तहत, चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी. अगर विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को चुनाव की जगह से बाहर की जगह को टारगेट करने वाले चुनावी विज्ञापन दिखाने हैं, तो उसे अपनी जगह के लिए 'चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराने की प्रक्रिया' या 'विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रक्रिया' में से किसी एक के तहत पुष्टि करानी होगी. उदाहरण के लिए, यूके में मौजूद विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को अगर न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापन, न्यूज़ीलैंड के बाहर किसी भी इलाके में दिखाने हैं, तो उसे यूके की पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. राजनैतिक कॉन्टेंट के विज्ञापनों के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. |
|
प्रतिबंधित विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएंक्लिक ट्रैकर इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तेंविज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां सिर्फ़ Google से सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल कर सकती हैं. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों के विज्ञापन अस्वीकार किए जा सकते हैं जो ट्रैकिंग टेंप्लेट में, नॉन-सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर इस्तेमाल करती हैं.
क्लिक ट्रैकर सर्टिफ़िकेशनअगर आप क्लिक ट्रैकर की सेवा उपलब्ध कराने वाली कोई ऐसी कंपनी हैं जो सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के दिशा-निर्देशों में दी गई शर्तें पूरी करती है, तो आपके पास सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करने का विकल्प है. सर्टिफ़ाइड होने के बाद, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिल जाएगी. Google, हर साल 1 सितंबर से 30 नवंबर तक, क्लिक ट्रैकर सर्टिफ़िकेशन के लिए सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के आवेदन स्वीकार करता है. |
|
शराबहम शराब से जुड़े स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करते हैं. इसलिए, Google Ads शराब या उससे मिलती-जुलती ड्रिंक के लिए कुछ विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं देता. शराब से जुड़े कुछ विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति तब दी जाती है, जब वे हमारी नीतियों के मुताबिक होते हैं. साथ ही, जब वे नाबालिगों को टारगेट नहीं करते और सिर्फ़ उन देशों को टारगेट करते हैं जहां शराब के विज्ञापन दिखाने की अनुमति साफ़ तौर पर मिली हुई है. शराब के विज्ञापन के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें. पोलैंड में सिर्फ़ बीयर के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. अगर आपको पोलैंड में बीयर के विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपको Google से इसके लिए सर्टिफ़िकेट लेना होगा. |