डेटिंग और कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन दिखाने की नीति और advertiser certification program में अपडेट (मार्च 2025)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

हमने 4 दिसंबर, 2024 को डेटिंग और कंपैनियनशिप के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी Google Ads की नई नीति, लॉन्च करने का एलान किया था. इस नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों को Google Ads के ज़रिए डेटिंग और/या कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन दिखाने हैं उन्हें सर्टिफ़िकेट पाने की ज़रूरी प्रोसेस पूरी करनी होगी.

हम पहले किए जा चुके अपने एलान में दो बदलाव कर रहे हैं:

  • नीति लागू करने की तारीख: पहले, नीति लागू करने की तारीख 4 मार्च, 2025 थी, जिसे बदलकर 9 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है. इस तारीख के बाद, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के पास सर्टिफ़िकेट नहीं होगा उन्हें डेटिंग और कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • एग्रीगेटर के लिए अपडेट: 9 अप्रैल, 2025 से, डेटिंग और कंपैनियनशिप से जुड़े सामान्य और पाबंदी वाले कॉन्टेंट (इसकी जानकारी इस नीति में दी गई है) का प्रमोशन करने वाले एग्रीगेटर, सर्टिफ़िकेट पाने के बाद विज्ञापन दिखाना जारी रख सकेंगे. एग्रीगेटर के विज्ञापनों को पाबंदी वाली कैटगरी में रखा जाएगा. साथ ही, इन्हें Search Network पर उम्र/देश से जुड़ी पाबंदियों के मुताबिक दिखाया जाएगा. एग्रीगेटर के लिए, डेटिंग और कंपैनियनशिप के विज्ञापन दिखाने से जुड़े सर्टिफ़िकेट पाने का आवेदन 25 फ़रवरी, 2025 से शुरू होगा. डेटिंग और कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन देने वाले अन्य लोग या कंपनियां, सर्टिफ़िकेट पाने के लिए आवेदन करना जारी रख सकती हैं.

हम नीति की जानकारी आसान शब्दों में देने के लिए कुछ और बदलाव भी कर रहे हैं.

(3 फ़रवरी, 2025 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8116647110575458024
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false