Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
अंगोला के लिए Google Ads की जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति 18 फ़रवरी, 2025 को अपडेट की जाएगी. हम Instituto de Supervisão de Jogos से लाइसेंस पा चुके ऑपरेटर के विज्ञापनों को स्वीकार करना और दिखाना शुरू करेंगे.
इन प्रॉडक्ट की अनुमति है | देश के हिसाब से सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तें |
ऑनलाइन जुआ:
|
यह ज़रूरी है कि ऑपरेटर Instituto de Supervisão de Jogos में रजिस्टर हो और उसके पास लाइसेंस हो. आवेदन करने का तरीका देखें. |
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा.
यह नीति 18 फ़रवरी, 2025 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.
(3 फ़रवरी, 2025 की पोस्ट)