Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
दिसंबर 2024 में Google, विज्ञापन नेटवर्क के गलत इस्तेमाल की नीति को अपडेट करेगा. इसके तहत, Google Web Search की स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों के लिए, नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी को इसमें शामिल किया जाएगा. इसके बारे में यहां बताया गया है:
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google Search की स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. खास तौर पर, ऐसे डेस्टिनेशन से जुड़े विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा जिन्हें मैन्युअल ऐक्शन के ज़रिए Google Search से हटाया गया है. साइट के मालिकों को मैन्युअल ऐक्शन के बारे में Google Search Console के ज़रिए सूचना दी जाती है.
(23 दिसंबर, 2024 की पोस्ट)