Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
हमने 5 नवंबर, 2024 को ताइवान के “ऐक्ट ऑफ़ प्रिवेंशन ऐंड कंट्रोल ऑफ़ हज़ार्ड्स ऑफ़ फ़्रॉड्युलेंट क्राइम्स” (“ताइवान एंटी-फ़्रॉड ऐक्ट”) से जुड़ी जानकारी को अपडेट किया.
ताइवान की मिनिस्ट्री ऑफ़ डिजिटल अफ़ेयर्स ने ताइवान एंटी-फ़्रॉड ऐक्ट के अनुच्छेद 27 के तहत, 16 सितंबर, 2024 को Google LLC को ऑनलाइन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म ऑपरेटर के तौर पर रजिस्टर किया है. ताइवान एंटी-फ़्रॉड ऐक्ट के अनुच्छेद 28 का पालन करने के लिए, Google LLC को अपने और लोकल एजेंट के बारे में जानकारी देनी होगी. इसलिए, हमने Google LLC और उसके लोकल एजेंट की जानकारी यहां दी है.
(20 नवंबर, 2024 की पोस्ट)