विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस: पुष्टि करने की प्रोसेस के लिए समयावधि

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करके, अपने संगठन को ज़्यादा भरोसेमंद बनाएं, उसकी पारदर्शिता बढ़ाएं, और ज़्यादा सुविधाओं का ऐक्सेस पाएं. इसके लिए, आपको सिर्फ़ कुछ टास्क पूरे करने होंगे. जैसे, अपने संगठन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देना. पुष्टि की प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपके संगठन की कुछ जानकारी 'विज्ञापन देने वाले की जानकारी' और विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में दिखेगी. इनसे विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी और उसके विज्ञापनों के बारे में जानकारी मिलती है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.

पुष्टि की प्रोसेस की समयावधि क्या है?

समयावधि इससे तय होती है कि पुष्टि की प्रोसेस के लिए समयसीमा दी गई है या नहीं.

समयसीमा कोई समयसीमा नहीं दी गई खाते पर रोक लगाई गई

अगर तय की गई समयसीमा के अंदर आपके खाते की पुष्टि नहीं होती है, तो उस पर रोक लगा दी जाएगी. पुष्टि की प्रोसेस जल्दी शुरू करना ज़रूरी है, क्योंकि Google Ads को आपकी दी गई जानकारी की समीक्षा करने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. समीक्षा में लगने वाला समय, टास्क के हिसाब से तय होगा.

Google Ads खाते पर रोक लगाए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके खाते पर, विज्ञापन दिखाने की संख्या को सीमित किया गया है, तो पुष्टि की प्रोसेस पूरी किए जाने तक आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.

पुष्टि की प्रोसेस खुद शुरू करने का विकल्प चुना जा सकता है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

अगर आपने विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के तौर पर अपनी पुष्टि की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तब भी खाते से विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

आपके टास्क की समीक्षा करने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. कुछ मामलों में, इसमें 30 दिन तक लग सकते हैं.

अगर आपके खाते पर, विज्ञापन दिखाने की संख्या को सीमित किया गया है, तो पुष्टि की प्रोसेस पूरी किए जाने तक आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.

आपके Google Ads खाते पर रोक लगाई गई थी और पुष्टि की प्रोसेस पूरी होने पर ही अपने खाते को फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
 

Google, उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से Advertiser verification program के तहत पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने का अनुरोध कर सकता है. इस संबंध में यहां कुछ स्थितियां बताई गई हैं. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, विज्ञापन दिखाने के लिए अलग-अलग इलाके के हिसाब से टारगेट कर रही हैं, कारोबार के ऐसे वर्टिकल या उद्योगों के लिए ब्रैंड से जुड़ी क्वेरी या उपयोगकर्ता से जुड़ी क्वेरी के लिए विज्ञापन दिखा रही हैं जिनमें लोगों के साथ बुरा बर्ताव, अमान्य गतिविधि, और धोखाधड़ी होने की आशंका है. जैसे, यात्रा, ग्राहक या तकनीकी सहायता सेवाएं, और वित्तीय सेवाएं. जब विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को पुष्टि से जुड़ी अतिरिक्त प्रोसेस पूरी करने के लिए कहा जाता है, तब विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. ऐसा तब होता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी उन क्वेरी के लिए विज्ञापन दिखाती है जिन पर Google ने रोक लगाई हुई है. अगर Google Ads की ओर से पाबंदी लगाई गई क्वेरी की वजह से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ रहा था, तो अनुरोध की गई पुष्टि की प्रोसेस पूरी होने से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

क्या समयसीमा बढ़ाई जा सकती है?

नहीं, समयसीमा नहीं बढ़ाई जा सकती. आपको पुष्टि की प्रोसेस, समयसीमा खत्म होने से पहले पूरी करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर, आपके खाते पर रोक लगा दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7059822875841824934
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false