विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस: नाम या मालिकाना हक बदलना

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करके, अपने संगठन को ज़्यादा भरोसेमंद बनाएं, उसकी पारदर्शिता बढ़ाएं, और ज़्यादा सुविधाओं का ऐक्सेस पाएं. इसके लिए, आपको सिर्फ़ कुछ टास्क पूरे करने होंगे. जैसे, अपने संगठन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देना. पुष्टि की प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपके संगठन की कुछ जानकारी 'विज्ञापन देने वाले की जानकारी' और विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में दिखेगी. इनसे विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी और उसके विज्ञापनों के बारे में जानकारी मिलती है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.

संगठन की पहचान की पुष्टि से जुड़ी समस्याएं हल करना

क्या आपको 'विज्ञापन देने वाले की जानकारी' सेक्शन में मौजूद नाम में बदलाव करना है? क्या गलत संगठन की पहचान की पुष्टि हुई है? आपकी पुष्टि सही संगठन या सही तरह के संगठन के तौर हो, इसके लिए आपको खाते की पुष्टि की प्रक्रिया को रीसेट करके फिर से पुष्टि करनी होगी. सिर्फ़ Google Ads खाते का एडमिन इस प्रक्रिया को पूरा कर सकता है.

ध्यान दें: अगर आपको पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई समयसीमा दी गई थी, तो पुष्टि की प्रक्रिया को रीसेट करने के बाद आपको नई समयसीमा मिलेगी.

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. Advertiser verification program पर क्लिक करें.
  3. पुष्टि की प्रक्रिया रीसेट करें पर क्लिक करें.
  4. निर्देशों का पालन करें

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का खाता टाइप बदलना

अपने खाते के “बिलिंग सेटिंग” पेज पर जाकर, खाता टाइप बदला जा सकता है. खाता टाइप बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके पास बिलिंग सेटिंग पेज पर, खाता टाइप के बगल में मौजूद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करने का विकल्प नहीं है, तो आपको Google Ads सहायता टीम से संपर्क करना होगा.


अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद देश का नाम या मालिकाना हक बदलना

अगर आपको अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद देश का नाम या मालिकाना हक बदलना है, तो आपको Google Ads सहायता टीम से संपर्क करना होगा.


अपना या अपने कारोबार का कानूनी नाम बदलना

अपना या अपने कारोबार का कानूनी नाम बदलने के लिए, आपको एक ऐसा दस्तावेज़ उपलब्ध कराना होगा जिसमें यह दिखाया गया हो कि कानूनी नाम बदल गया है, लेकिन कानूनी इकाई पहले वाली ही है. नाम में होने वाला हर बदलाव, इनवॉइस और दस्तावेज़ में भी दिखेगा. इन बदलावों का असर, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करने वाले सभी खातों पर होगा.

अहम जानकारी: अगर पेमेंट करने के लिए महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपना कानूनी नाम बदलने के लिए आपको हमसे संपर्क करना होगा.

कानूनी इकाई या कारोबार का नाम बदलने के लिए, आपको ये काम करना होगा:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. पेमेंट करने वाले की जानकारी पर क्लिक करें.
  4. व्यक्तियों के लिए नाम के आगे या संगठनों के लिए संगठन के नाम के आगे मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, नाम बदलें (अगर उपलब्ध है) पर क्लिक करें या अनुरोध फ़ॉर्म भरें.
  5. नाम बदलने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

नाम बदलने के लिए, आपको अतिरिक्त जानकारी और दस्तावेज़ देने होंगे. नए नाम की पुष्टि हो जाने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा. साथ ही, अपडेट किया गया नाम, 'पेमेंट करने वाले की जानकारी' सेक्शन में दिखेगा.

अगर इस प्रोसेस में कोई समस्या आती है, तो आपको ज़्यादा जानकारी वाला एक ईमेल मिलेगा. आपके पास नाम बदलने का अनुरोध फिर से सबमिट करने या रद्द करने का विकल्प होगा. जब तक नए नाम की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक आपके Google Ads खाते की पुष्टि की प्रोसेस जारी रहेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16024103915713351200
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false