तीसरे पक्ष के लिए Google की नीति में अपडेट (नवंबर 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, नवंबर 2024 में तीसरे पक्ष के लिए बनी Google की नीति को अपडेट करेगा. इसके तहत, नीतियों का लगातार या गंभीर उल्लंघन करने वाले तीसरे पक्षों के लिए, दंड से जुड़ी नई घोषणाएं की जाएंगी. हम तीसरे पक्षों को सलाह देते हैं कि वे इन नीतियों का पालन करने को बढ़ावा देने के साथ-साथ, नीतियों के लगातार या गंभीर उल्लंघनों को रोकने की कोशिश भी करें. अगर कोई थर्ड पार्टी पार्टनर, Google Ads से जुड़ी नीतियों की अनदेखी करता है, तो उसको दी गई सुविधाओं का ऐक्सेस खत्म किया जा सकता है, उसका खाता निलंबित किया जा सकता है, और उसे Google के तीसरे पक्ष के प्रोग्राम से हटाया जा सकता है. जैसे, Google Partners.

हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर आपको फिर से विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

(14 अक्टूबर, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16773959651116718205
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false