Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, डेटिंग या कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन दिखाने की नई नीति को मार्च 2025 में लॉन्च करेगा. इसके मुताबिक, Google Ads की मदद से विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, डेटिंग और/या कंपैनियनशिप सेवा से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से सर्टिफ़िकेट लेना होगा. हम डेटिंग या कंपैनियनशिप से जुड़े विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तों के लिए नई नीति बनाने के साथ-साथ आपत्तिजनक कॉन्टेंट की नीति और सेक्शुअल कॉन्टेंट की नीति को भी अपडेट करेंगे.
हम 4 मार्च, 2025 से इस नीति को लागू करना शुरू कर देंगे. इसके बाद, आने वाले कुछ ही हफ़्तों में, विज्ञापन देने वाले सभी लोग या कंपनियां इसके दायरे में आ जाएंगी.
इस नीति के तहत, हम डेटिंग और/या कंपैनियनशिप सेवा से जुड़े ऐसे विज्ञापनों को दिखाने पर रोक लगाते हैं जो:
- कम उम्र के लोगों के साथ डेटिंग को बढ़ावा देते हों
- ऐसे लैंडिंग पेजों पर ले जाते हों जहां मौजूद इमेज या टेक्स्ट उन उपयोगकर्ताओं के न हों जिन्हें सेवा देने का दावा किया जा रहा है
- पैसे/गिफ़्ट देकर की जाने वाली कंपैनियनशिप, डेटिंग या सेक्शुअल ऐक्ट का प्रमोशन करते हों
- ऐसी डेटिंग सेवा का प्रमोशन करते हों जिससे शोषण को बढ़ावा मिलता है
- मेल-ऑर्डर जीवनसाथी का प्रमोशन करते हों
- गुमराह करने वाली डेटिंग सेवाओं का प्रमोशन करते हों
इसके अलावा, हम कुछ डेटिंग और/या कंपैनियनशिप कैटगरी के विज्ञापनों, वयस्क कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों, और लैंडिंग पेजों पर वयस्क कॉन्टेंट वाली साइटों के विज्ञापनों पर पाबंदी लगाएंगे. इनके बारे में यहां बताया गया है. हालांकि, इनके अलावा, और भी उदाहरण हो सकते हैं:
- हुक-अप, फ़्लिंग या स्विंगर डेटिंग साइटें
- अफ़ेयर डेटिंग या जीवनसाथी को धोखा देने को बढ़ावा देने वाली सेवाएं
- यौन भावनाओं को बढ़ावा देने वाली डेटिंग
- लाइव स्ट्रीम या चैट करने की सुविधा देने वाले ऐसे ऐप्लिकेशन जिनमें नग्नता, कुछ हद तक नग्नता या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट मौजूद हो
- विज्ञापनों या लैंडिंग पेजों पर वयस्क कॉन्टेंट, जैसे कि अंडरवियर या लॉन्जरी पहने हुए किसी व्यक्ति की इमेज, अपने घर या ट्रायल रूम जैसी किसी जगह पर, शरीर के ऊपरी या निचले हिस्से में कपड़े न पहने हुए किसी व्यक्ति की इमेज
विज्ञापनों को उनकी कैटगरी, उपयोगकर्ता की उम्र, स्थानीय कानूनों, उपयोगकर्ता की सेफ़ सर्च सेटिंग, और सेक्शुअल कॉन्टेंट को लेकर उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी के आधार पर प्रतिबंधित किया जा सकता है.
कृपया इस नीति को पढ़ें और देखें कि आपका कोई विज्ञापन इसके दायरे में तो नहीं आता. अगर ऐसा है, तो सर्टिफ़िकेशन की प्रोसेस पूरी करें या 4 मार्च, 2025 से पहले उन विज्ञापनों को हटा दें.
(4 दिसंबर, 2024 की पोस्ट)