जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (अगस्त 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जर्मनी के लिए, Google की जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति का नया अपडेट 25 सितंबर, 2024 से लागू हो जाएगा. जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी हमारी नीति के तहत दिए गए प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने का सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐसे ऑपरेटर और ब्रोकर ही आवेदन कर पाएंगे जिन्हें Gemeinsame Glücksspielbehörde der Länder (GGL) से लाइसेंस मिला है.

ऑनलाइन जुए से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के आवेदनों को अब स्वीकार नहीं किया जाएगा जो ऊपर बताई गई शर्त को पूरा नहीं करतीं. इनमें, अपने लैंडिंग पेज पर अलग-अलग ऑपरेटर के ऑफ़र को लिंक करने जैसी सेवा देने वाले एग्रीगेटर भी शामिल हैं. इस तरह की सेवाओं के लिए जारी किए मौजूदा सर्टिफ़िकेट 25 सितंबर, 2024 को रद्द कर दिए जाएंगे, ताकि उनका इस्तेमाल करके, जर्मनी में जुए से जुड़े विज्ञापन न दिखाए जा सकें.

यह नीति 25 सितंबर, 2024 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

(26 अगस्त, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13802586845295764951
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false