Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
हम 11 नवंबर, 2024 को “यौन सेहत और तंदुरुस्ती” से जुड़ी नई नीति पेश करेंगे.
इस नीति के तहत, Google Display Network और YouTube पर नपुंसकता और सेक्स न करने की इच्छा से जुड़े डिसऑर्डर के लिए, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के साथ-साथ ल्यूब्रिकेंट के प्रमोशन की अनुमति दी जाएगी, अगर:
- विज्ञापनों में यौन सुख या यौन अनुभवों को बेहतर बनाने पर ज़ोर न दिया गया हो या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट या थीम का इस्तेमाल न किया गया हो;
- विज्ञापन, 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को टारगेट कर रहे हों;
- विज्ञापन, स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी Google Ads की नीति के हिसाब से विज्ञापन दिखाने और किसी देश से जुड़ी शर्तों को पूरा करते हैं. (इसमें, अगर लागू हो, तो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के नामों को विज्ञापन या लैंडिंग पेज में प्रमोट करने के लिए, हेल्थकेयर से जुड़े प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना भी शामिल है)
- विज्ञापन, आपके कैंपेन से टारगेट किए जा रहे इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करते हैं.
Google, ल्यूब्रिकेंट और डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन सिर्फ़ कुछ देशों में करने की अनुमति देता है.
- विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, ल्यूब्रिकेंट का प्रमोशन सिर्फ़ इन देशों में कर सकती हैं: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, पुर्तगाल, न्यूज़ीलैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका
- दवा बनाने वाली ऐसी सर्टिफ़ाइड कंपनियां और विज्ञापन देने वाले ऐसे सर्टिफ़ाइड लोग या कंपनियां जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं का प्रमोशन करती हैं, वे नपुंसकता और सेक्स न करने की इच्छा से जुड़े डिसऑर्डर की दवाओं का प्रमोशन इन देशों में कर सकती हैं: कनाडा, न्यूज़ीलैंड, और अमेरिका
इन शर्तों को पूरा न करने पर, इसे Google Ads की सेक्शुअल कॉन्टेंट, आपत्तिजनक कॉन्टेंट, और स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही, जिन विज्ञापनों को इन शर्तों के मुताबिक नहीं बनाया जाएगा उन पर प्रतिबंध जारी रह सकता है या उनका स्टेटस 'अस्वीकार किया गया' रह सकता है.
हम नीति के इस अपडेट को 11 नवंबर, 2024 से लागू करेंगे. करीब 10 हफ़्तों में, विज्ञापन देने वाले सभी लोग या कंपनियां इसके दायरे में आ जाएंगी.
आगे की योजना
हम विज्ञापन दिखाने के लिए, एक सुरक्षित और बिना भेदभाव वाला माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके तहत, हम "यौन सेहत और तंदुरुस्ती" से जुड़ी नीति में अनुमति वाले प्रॉडक्ट और देशों की सूची को बड़ा करने के लिए, लगातार समीक्षा करना जारी रखेंगे.
(28 अक्टूबर, 2024 की पोस्ट)