Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, सितंबर 2024 में सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने की नीति को अपडेट करेगा. इसके तहत, YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को इस नीति में शामिल किया जाएगा. नीति की ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के YouTube विज्ञापनों पर सीमित इंप्रेशन मिलेंगे. ऐसा तब तक होगा, जब तक कि वे ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लोगों या कंपनियों की कैटगरी में शामिल नहीं हो जाते. इसके लिए, उन्हें Google की नीति का पालन करना होगा और अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देना होगा. इस अपडेट को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा. YouTube पर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों पर, सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने की नीति 2026 से लागू होगी.
इस नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों के विज्ञापनों को सीमित तौर पर नहीं दिखाया जाएगा जो ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. विज्ञापनों पर कोई पाबंदी न लगाई जाए, इसके लिए विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का आकलन कई शर्तों पर किया जाएगा. जैसे: उपयोगकर्ता का सुझाव, शिकायत या राय, खाते के डेमोग्राफ़िक, खाते की अवधि, नीति का पालन करने से जुड़ा इतिहास, और पहचान की पुष्टि करने का स्टेटस. ज़्यादा जानने के लिए, सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने की नीति पढ़ें.
कृपया ध्यान दें कि यह नीति, Google से सर्टिफ़िकेट पाने की मौजूदा नीति से अलग है. मौजूदा नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेट नहीं मिला है वे कुछ चुनिंदा विज्ञापन नहीं दिखा सकतीं. विज्ञापन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.
(13 अगस्त, 2024 की पोस्ट)