जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (जुलाई 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की पेरू के लिए तय की गई जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति को 7 अगस्त, 2024 को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत हम मिनिस्ट्री ऑफ़ फ़ॉरेन ट्रेड एंड टूरिज़्म (MINCETUR) से लाइसेंस पा चुके ऑपरेटर के विज्ञापनों को स्वीकार करना और दिखाना शुरू करेंगे.

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? ब्यौरा
ऑनलाइन जुआ No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन जुए से जुड़े इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति सिर्फ़ उन ऑपरेटर को देता है जिन्हें सरकार के गेमिंग कमीशन से लाइसेंस मिला हो:

  • ऑनलाइन कसीनो गेम
  • खेलों पर सट्टेबाज़ी
  • ऑनलाइन जुआ
  • ऑनलाइन जुए की कंपैरिज़न साइटें, बशर्ते एग्रीगेटर साइट पर ऑनलाइन जुआ खेलने की सुविधा उपलब्ध न हो

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा.

यह नीति 7 अगस्त, 2024 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

(22 जुलाई, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू