Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
जुलाई 2024 में Google, अप्राकृतिक कॉन्टेंट के लिए दी जाने वाली ज़रूरी जानकारी से जुड़ी नीति को अपडेट करेगा. यह अपडेट, राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के तहत किया जाएगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अब उन चुनावी विज्ञापनों के बारे में साफ़ तौर पर बताना होगा जिनमें अप्राकृतिक या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट शामिल हो. इसके लिए उन्हें अपने कैंपेन की सेटिंग में जाकर, “बदलाव करके बनाया गया या अप्राकृतिक कॉन्टेंट” सेक्शन में मौजूद चेकबॉक्स को चुनना होगा. ऐसे कॉन्टेंट में बताई गई घटना या दिख रहे लोग वास्तविक नहीं होते, बल्कि एआई की मदद से जनरेट किए जाते हैं.
इसके बाद, Google यहां दिए गए फ़ॉर्मैट के लिए, उस चेकबॉक्स के आधार पर विज्ञापन देने वाले की जानकारी जनरेट करेगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपनी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.
- मोबाइल फ़ोन पर फ़ीड
- मोबाइल फ़ोन पर शॉर्ट वीडियो
- इन-स्ट्रीम (कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, मोबाइल वेब, और टीवी स्क्रीन)
इनके अलावा अन्य सभी फ़ॉर्मैट के लिए, चेकबॉक्स को चुनने और साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करने की ज़िम्मेदारी, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की है. यह जानकारी साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए और ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि उपयोगकर्ताओं को आसानी से दिखे. विज्ञापन के कॉन्टेंट के संदर्भ के आधार पर, ज़ाहिर की जाने वाली मान्य जानकारी की भाषा अलग-अलग होगी. हालांकि, कुछ उदाहरण में ये शामिल हो सकते हैं:
- बदलाव करके बनाया गया या अप्राकृतिक कॉन्टेंट.
- इस ऑडियो को कंप्यूटर से जनरेट किया गया है.
- इस इमेज में असल घटनाएं नहीं दिखाई गई हैं.
- इस वीडियो कॉन्टेंट को एआई की मदद से जनरेट किया गया है.
(1 जुलाई, 2024 की पोस्ट)