जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (जुलाई 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की पूरे अमेरिका में लागू होने वाली, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति, 15 जुलाई, 2024 को अपडेट की जाएगी. हम अलास्का, कैलिफ़ोर्निया, फ़्लोरिडा, जॉर्जिया, केंटकी, मिनेसोटा, नेब्रास्का, न्यू मेक्सिको, नॉर्थ कैरोलाइना, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, रोड आइलैंड, साउथ डकोटा, यूटा, वेस्ट वर्जीनिया, विस्कॉसिन, और वायोमिंग में डेली फ़ैंटसी स्पोर्ट्स के विज्ञापन स्वीकार करना और दिखाना शुरू करेंगे.

अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां किसी ऐसे राज्य में विज्ञापन दिखा रहे हैं जहां लाइसेंस होना ज़रूरी नहीं है, तो विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के पास कम से कम अमेरिका के किसी एक ऐसे राज्य का लाइसेंस ज़रूर होना चाहिए जहां डेली फ़ैंटसी स्पोर्ट्स से जुड़ी सेवा के विज्ञापन दिखाने के लिए लाइसेंस होना ज़रूरी है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा.

यह नीति 15 जुलाई, 2024 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

(1 जुलाई, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7781490768868972232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
false