जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (मई 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, बुल्गारिया के लिए, जुए और गेम के विज्ञापनों से जुड़ी नीति में 18 मई, 2024 को कुछ अपडेट करेगा. इसके बाद, बुल्गारिया के स्थानीय कानून में हाल में किए गए बदलाव इस नीति का हिस्सा बन जाएंगे. इसलिए, हम अपनी नीतियों में ऐसे बदलाव करने जा रहे हैं कि बुल्गारिया में जुए से जुड़ा इस तरह का कॉन्टेंट 18 मई से न दिखाया जा सके:

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? ब्यौरा
ऑनलाइन जुआ X का लाल निशान अनुमति नहीं है Google, इंटरनेट पर खेले जाने वाले ऐसे गेम के विज्ञापनों की अनुमति नहीं देता जिनमें पैसे या कीमती चीज़ें देकर या दांव पर लगाकर, ज़्यादा पैसे या कोई कीमती चीज़ जीती जाती है

जुए से जुड़ा कॉन्टेंट

X का लाल निशान अनुमति नहीं है

Google, जुए से जुड़े इस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देता:

  • कसीनो (ऑनलाइन नहीं)

जुए से जुड़े प्रॉडक्ट

X का लाल निशान अनुमति नहीं है

Google, जुए से जुड़े इन प्रॉडक्ट का प्रचार करने वाले विज्ञापनों की अनुमति नहीं देता:

  • जुए का प्रचार करने वाले प्रॉडक्ट, जैसे कि जुए के वाउचर, बोनस कोड वगैरह
  • जुआ खेलने का तरीका सिखाने वाले ट्यूटोरियल या अन्य संसाधन. जैसे: किताबें और ई-बुक
  • जुए से जुड़ी जानकारी, जैसे कि सलाह, अनुमान, और हैंडीकैपिंग
अहम जानकारी वाला अतिरिक्त दस्तावेज़ (20 मई, 2024 से लागू):  Google अब बुल्गारिया में, बिना कसीनो वाले दूसरे ऑनलाइन गेम के प्रमोशन की अनुमति नहीं देगा

(18 मई, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6439983257683183774
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false