Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, advertiser verification program में अपडेट करने जा रहा है. इसके तहत, पुष्टि कार्यक्रम में आठ नए देश/इलाके शामिल किए जाएंगे. यह अपडेट 28 मई, 2024 को किया जाएगा. Google, दक्षिण सूडान, कोसोवो, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को पहचान की पुष्टि करने के लिए कहेगा. पुष्टि की यह प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी. विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी इस नीति में, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों के उदाहरण शामिल हैं जिन्हें इस प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जा सकती है.
(28 मई, 2024 की पोस्ट)