Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, जून 2024 में Advertiser verification program में अपडेट करेगा. इसमें वैकल्पिक पुष्टि की एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी. इससे यह पुष्टि की जा सकेगी कि विज्ञापन देने वाली कंपनी/व्यक्ति जिस संगठन की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी कर रहा है वह उस सगंठन से जुड़ा है या नहीं. हालांकि, पुष्टि की इस नई प्रकिया को पूरा न करने पर, आपके खाते पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.
(7 जून, 2024 की पोस्ट)