Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की आपत्तिजनक कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को मई 2024 में अपडेट किया जाएगा. इसके तहत, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने या नग्नता वाले ऐसे अप्राकृतिक कॉन्टेंट का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं होगी जिसे एआई की मदद से जनरेट किया गया है या जिसमें एआई की मदद से बदलाव किया गया है. हम इस बदलाव को 30 मार्च, 2024 से लागू करेंगे.
जैसा कि ऊपर बताया गया है, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने या नग्नता वाला अप्राकृतिक कॉन्टेंट बनाने या शेयर करने को बढ़ावा देने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसे एआई की मदद से जनरेट किया गया है या जिसमें एआई की मदद से बदलाव किया गया है.
उदाहरण (इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं): ऐसी साइटें और ऐप्लिकेशन जो डीपफ़ेक पॉर्न बनाने का दावा करते हों, डीपफ़ेक पॉर्न बनाने से जुड़े निर्देशों की जानकारी देते हों या डीपफ़ेक पॉर्न की सेवाओं के बीच तुलना या उनका प्रमोशन करते हों
हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर आपको फिर से विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
कृपया इस अपडेट के बारे में पढ़ें, ताकि आप जान सकें कि आपका कोई विज्ञापन इस नीति के दायरे में आता है या नहीं. अगर कोई विज्ञापन इस दायरे में आता है, तो 30 मई, 2024 से पहले उसे हटा दें.
(1 मई, 2024 की पोस्ट)