जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (मार्च 2024)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की रोमानिया के लिए तय की गई जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति को 5 अप्रैल, 2024 को अपडेट किया जाएगा, ताकि जुए से जुड़े कानूनों और सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तों में हुए बदलावों को नीति में शामिल किया जा सके:

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? जानकारी
ऑनलाइन जुआ No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, नीचे दिए गए ऑनलाइन जुए से जुड़े विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, यह अनुमति सिर्फ़ तब मिलती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने रोमानियन नैशनल ऑफ़िस फ़ॉर गैंबलिंग (“ओएनजेएन”) में रजिस्ट्रेशन कराया हो और Google को अपना मान्य लाइसेंस सबमिट किया हो:

  • कसीनो गेम
  • फ़िक्स्ड-ऑड बेटिंग. इसमें स्पोर्ट्स बेटिंग भी शामिल है
  • बिंगो
  • लॉटरी
  • म्युचुअल बेटिंग
  • काउंटरपार्टी बेटिंग
  •  रैफ़ल-टाइप बेटिंग
  • ऐसी साइटें जो जुआ खिलाने वाली दूसरी सेवाओं के बारे में जानकारी देती हैं या उनकी तुलना करती हैं. हालांकि, ये साइटें जुए से जुड़ी सेवाएं मुहैया नहीं कराती हैं और न ही इन्हें किसी तरह के लाइसेंस की ज़रूरत होती है. ऐसी साइटों को तथाकथित तौर पर एग्रीगेटर कहा जाता है. ये साइटें जुआ खिलाने वाली ऐसी सेवाओं के लिंक दे सकती हैं जिन्हें चलाने या कंट्रोल करने का काम एग्रीगेटर नहीं करता, बल्कि इन्हें चलाने का काम ऐसे ऑपरेटर का है जिनके पास जुआ खिलाने का लाइसेंस है
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.
ऑनलाइन जुआ खेलने के प्रॉडक्ट No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, नीचे दिए गए ऑनलाइन जुए से जुड़े विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, यह अनुमति सिर्फ़ तब मिलती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने रोमानियन नैशनल ऑफ़िस फ़ॉर गैंबलिंग (“ओएनजेएन”) में रजिस्ट्रेशन कराया हो और Google को अपना मान्य लाइसेंस सबमिट किया हो:

  • जुए का प्रमोशन करने वाले प्रॉडक्ट, जैसे कि जुए के वाउचर, बोनस कोड वगैरह.
  • जुआ सिखाने वाले ट्यूटोरियल, किताबें, और ई-बुक
  • जुए से जुड़ी जानकारी, जैसे कि सलाह, अनुमान, और हैंडीकैपिंग
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

ऐसे ऑपरेटर को ओएनजेएन से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ सबमिट करके, सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा जो पहले ओएनजेएन लाइसेंस के बिना सर्टिफ़ाइड थे, लेकिन अब वे Google से सर्टिफ़ाइड हैं.

विज्ञापन देने वाला जो व्यक्ति या कंपनी, रोमानिया में जारी किए गए लाइसेंस या इसी लेवल की अनुमति के बिना काम करेगी उसके, जुए के विज्ञापन दिखाने से जुड़े सर्टिफ़िकेट को 5 अप्रैल, 2024 से रद्द कर दिया जाएगा और उसे रोमानिया में जुए के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं होगी. 

विज्ञापन देने वाले नए लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा. साथ ही, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों को भी आवेदन करना होगा जिनका, जुए के विज्ञापन दिखाने से जुड़ा Google का सर्टिफ़िकेट, अपडेट किए गए ज़रूरी दस्तावेज़ समय पर सबमिट नहीं किए जाने की वजह से रद्द कर दिया गया.

यह नीति 5 अप्रैल, 2024 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

(4 मार्च, 2024 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू