Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
मास्टहेड, Google के नेटवर्क पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, विज्ञापन दिखाने की सबसे अहम जगह होती है. उपभोक्ता को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए यह ज़रूरी है कि मास्टहेड विज्ञापनों में, Google Ads से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन किया जाए और YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की जाएं. साथ ही, इस लेख में बताई गई अन्य शर्तें पूरी की जाएं. इस लेख का पहला सेक्शन, सभी मास्टहेड विज्ञापनों के बारे में है. वहीं, बाद के सेक्शन, खास तौर पर YouTube मास्टहेड और Google TV मास्टहेड विज्ञापनों के बारे में हैं.
मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में, अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाने से जुड़ी शर्तों के मुकाबले ज़्यादा पाबंदियां हो सकती हैं. इसका मतलब है कि मास्टहेड विज्ञापन के लिए किसी ऐसेट को अस्वीकार किए जाने के बाद भी, उसे अन्य प्रॉपर्टी पर दिखाया जा सकता है. इनमें, वे प्रॉपर्टी शामिल हैं जिनका मालिकाना हक Google के पास है और उन्हें Google ही चलाता है.
अगर आपकी ऐसेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है या उसे निलंबित कर दिया गया है, तो अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आप हमारे फ़ैसले से सहमत नहीं हैं या आपने ऐसेट से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक कर दी हैं, तो सीधे अपने Google Ads खाते से, नीति के उल्लंघन से जुड़े फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.
मास्टहेड फ़ॉर्मैट के लिए सामान्य शर्तें
पाबंदी वाली कैटगरी
चुनावी और राजनैतिक कॉन्टेंट
- चुनावी या राजनैतिक विज्ञापन से जुड़ी ऐसेट
YouTube मास्टहेड विज्ञापनों पर लागू होने वाली अन्य शर्तें
YouTube मास्टहेड विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं को YouTube के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखते हैं. YouTube मास्टहेड विज्ञापनों पर Google Ads से जुड़ी नीतियां, YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें, और मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ऊपर बताई गई सामान्य शर्तों के साथ-साथ ये अन्य शर्तें भी लागू होती हैं.
पाबंदी वाली कैटगरी
जुआ
- ऐसी ऐसेट जिनमें जुए से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो या उसका रेफ़रंस हो. इसमें ऑफ़लाइन जुआ, ऑनलाइन जुआ, कसीनो गेम के अलावा दूसरे ऑनलाइन गेम, और सोशल कसीनो गेम शामिल हैं
अपवाद:
- खेलों पर सट्टेबाज़ी से जुड़े विज्ञापनों की ऐसेट. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि ये ऐसेट, जुए और खेलों के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में दी गई शर्तों के मुताबिक हों.
- कनाडा, भारत, और अमेरिका में दिखाई जाने वाली, डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स से जुड़े विज्ञापनों की ऐसेट. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि ये ऐसेट, जुए और खेलों के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में दी गई शर्तों के मुताबिक हों.
Google TV मास्टहेड विज्ञापनों पर लागू होने वाली अन्य शर्तें
Google TV मास्टहेड विज्ञापन, Google TV के उपयोगकर्ताओं को फ़ीचर कैरसेल के पहले स्लॉट में दिखते हैं. ये तब दिखते हैं, जब कोई उपयोगकर्ता अपने Google TV को चालू करता है या होम स्क्रीन पर लौटता है. Google TV मास्टहेड विज्ञापनों पर Google Ads से जुड़ी नीतियां, YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें, और मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ऊपर बताई गई सामान्य शर्तों के साथ-साथ ये अन्य शर्तें भी लागू होती हैं.
क्वालिटी की जांच
इमेज क्वालिटी
आपकी इमेज ऐसेट इन शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए:
पिक्सलेट न हों |
PNG या 72 डीपीआई |
16:9 का अनुपात |
वीडियो क्वालिटी
आपकी वीडियो ऐसेट इन शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए:
पिक्सलेट न हों |
कम से कम 1080 पिक्सल |
16:9 का अनुपात |
पाबंदी वाली कैटगरी
शराब के विज्ञापन
ऐसी ऐसेट जिनमें शराब के विज्ञापन से जुड़ी नीति का पालन करते हुए, शराब से जुड़े कॉन्टेंट को दिखाया गया हो या उसका रेफ़रंस दिया गया हो.
स्वास्थ्य सेवा और दवाएं
ऐसी ऐसेट जिनमें स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति का पालन करते हुए, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट को दिखाया गया हो या उसका रेफ़रंस दिया गया हो. इसमें फ़ार्मास्यूटिकल प्रॉडक्ट शामिल हैं.
जुआ
ऐसी ऐसेट जिनमें जुए और खेलों के विज्ञापनों के लिए बनी नीति का पालन करते हुए, जुए और खेलों से जुड़े कॉन्टेंट को दिखाया गया हो या उसका रेफ़रंस दिया गया हो.
कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
ऐसी ऐसेट जिनमें कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को दिखाया गया हो या उनका रेफ़रंस दिया गया हो. इनमें टेलीविज़न, टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम, फ़ोन या इस कैटगरी के अन्य प्रॉडक्ट शामिल हैं.