Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
लोकेशन एसेट से, विज्ञापनों में कारोबार से जुड़ी किसी खास जगह की जानकारी शामिल करने में मदद मिलती है. इसमें कारोबार का पता, फ़ोन नंबर के साथ-साथ, कारोबार के खुले होने का समय और रेटिंग जैसी अन्य जानकारी शामिल हो सकती है. लोकेशन एसेट, Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियों और यहां बताई गई शर्तों के तहत आती हैं.
ध्यान रखें कि Google Ads की लोकेशन एसेट के लिए, आपके Google Business Profile (GBP) खाते से भी डेटा लिया जा सकता है. इसका मतलब है कि आपके कारोबार की जानकारी और उसकी जगह की इमेज, सीधे तौर पर आपके GBP खाते से मैनेज की जाती हैं, न कि Google Ads से. GBP की सुविधा फ़िलहाल सिर्फ़ उन देशों में उपलब्ध है जिन देशों में Google My Business काम कर रहा है.
जगह के मालिक की मंज़ूरी
इसकी अनुमति नहीं है:
अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.कारोबार के मालिक की मंज़ूरी के बिना, उसके कारोबार की जगह का विज्ञापन दिखाना
मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें
Google Ads की ये नीतियां, खास तौर पर साइटलिंक के लिए हैं. इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
विज्ञापन में दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट की जानकारी सटीक और पूरी होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.