लोकेशन ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

लोकेशन ऐसेट से, विज्ञापनों में कारोबार से जुड़ी किसी खास जगह की जानकारी शामिल करने में मदद मिलती है. इसमें कारोबार का पता, फ़ोन नंबर के साथ-साथ, कारोबार के खुले होने का समय और रेटिंग जैसी अन्य जानकारी शामिल हो सकती है.

लोकेशन ऐसेट और अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट, Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियों के तहत आती हैं. साथ ही, ये टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो की नीतियों के साथ-साथ यहां बताई गई शर्तों के तहत भी आती हैं.

Google Business Profile (GBP) का इस्तेमाल, आम तौर पर आपके Google Ads खाते में बनाई जाने वाली लोकेशन ऐसेट के लिए, डेटा बनाने और उसे मुहैया कराने के लिए किया जाता है. इसका मतलब है कि आपके कारोबार की जानकारी और उसकी जगह की इमेज, सीधे तौर पर आपके GBP खाते से मैनेज की जाती हैं, न कि Google Ads से. GBP की सुविधा फ़िलहाल कुछ ही देशों में उपलब्ध है.

जगह के मालिक की मंज़ूरी

इसकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान कारोबार के मालिक की अनुमति के बिना, उसके कारोबार की जगह का विज्ञापन दिखाना

कारोबार बंद है या अब इस जगह पर मौजूद नहीं है

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे कारोबार की जगह की जानकारी जिसकी पहचान Google नहीं कर पाया.

  • उदाहरण: पता: 555 Martian Road, Massachusetts, Maldives

X का लाल निशान ऐसे कारोबार की जगह की जानकारी जो बंद है.

प्रॉडक्ट या सेवा, जगह के हिसाब से काम की नहीं है

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान अगर जगह की जानकारी, विज्ञापन दिखाने वाले कारोबार की जगह से मैच नहीं हो रही है.

ध्यान दें: यह प्रतिबंध अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट पर लागू नहीं होता.

  • उदाहरण:
    • अगर फ़्लोरिडा के किसी बैंक के विज्ञापन में कैलिफ़ोर्निया के किसी बैंक की जगह की जानकारी दी गई है.

X का लाल निशान विज्ञापन में जिस जगह की जानकारी दी गई है, अगर वहां प्रॉडक्ट नहीं बेचा जाता या सेवा नहीं दी जाती.

  • उदाहरण:
    • अगर किसी साइट के लैंडिंग पेज पर रेफ़्रिजरेटर के बारे में बताया गया है और साथ में एक सुपरमार्केट की जगह की जानकारी भी दी गई है, लेकिन वहां रेफ़्रिजरेटर नहीं बेचे जाते.
    • अगर लैंडिंग पेज पर रेफ़्रिजरेटर के बारे में बताया गया है, जबकि जगह की जानकारी में किसी मसाज पार्लर का पता है.

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या एक्सटेंशन को ठीक करने का तरीका जानें. अगर इस शर्त को पूरा करने के लिए, ऑनलाइन स्टोर की जगह की जानकारी में बदलाव करने का विकल्प आपके पास नहीं है, तो किसी ऐसी अन्य जगह की जानकारी अपलोड करें जो इस नीति के मुताबिक हो. अगर आप हमारे फ़ैसले से सहमत नहीं हैं या आपने ऐसेट से जुड़ी गड़बड़ी ठीक कर ली है, तो सीधे अपने Google Ads खाते से, नीति के उल्लंघन से जुड़े फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपके खाते में यह विकल्प उपलब्ध हो. इसके अलावा, अस्वीकार किए गए विज्ञापन और नीति से जुड़े सवाल वाले फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके भी नीति से जुड़े फ़ैसलों का विरोध किया जा सकता है.

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां खास तौर से, इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापनों को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

एडिटोरियल

विज्ञापन में साफ़ शब्द, सही स्पेलिंग, और कैपिटल लेटर और सिंबल के सही इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, सभी विज्ञापनों पर लागू होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन नीति पढ़ें.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन में दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट की जानकारी सटीक और पूरी होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.

ऐसे ऑफ़र जो अब मौजूद नहीं हैं

प्रॉडक्ट या सेवाओं की सही कीमत दिखनी चाहिए. साथ ही, विज्ञापन के डेस्टिनेशन पर उनका प्लेसमेंट इस तरह होना चाहिए कि वे आसानी से दिखें. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि वे हेडर और जानकारी से मैच हो रहे हों. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐसे ऑफ़र जो अब मौजूद नहीं हैं उनसे जुड़ी नीति देखें.

कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना

जिस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन किया जा रहा है, सारी जानकारी उसी से जुड़ी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, सबमिट किए गए सभी विज्ञापन फ़ील्ड को, विज्ञापन देने वाली एक ही कंपनी या व्यक्ति को दिखाना चाहिए. साथ ही, जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है, विज्ञापन फ़ील्ड उससे जुड़े होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना विषय से जुड़ी नीति पढ़ें.
साइटलिंक के मामले में, लिंक के टेक्स्ट को देखकर यह सटीक तौर पर पता चलना चाहिए कि लिंक के डेस्टिनेशन पर किस तरह का प्रॉडक्ट, सेवा या अन्य कॉन्टेंट मौजूद है.

Google Ads पर टारगेटिंग के लिए, यह भाषा मौजूद नहीं है

सभी विज्ञापन और एक्सटेंशन, Google Ads पर टारगेटिंग के लिए मौजूद भाषा में लिखे होने चाहिए. साथ ही, ऐसे डेस्टिनेशन से लिंक होने चाहिए जो उस भाषा में हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads पर टारगेटिंग के लिए ऐसी भाषा जो मौजूद नहीं है, उससे जुड़ी नीति पढ़ें.

ट्रेडमार्क

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापन या एसेट हटा सकता है. यह, विज्ञापन देने वालों की ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14116166966286300034
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false