जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति में अपडेट (दिसंबर 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की फ़्रांस के लिए तय जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति से ऑनलाइन कसीनो का रेफ़रंस हटाने के लिए, इसे 22 जनवरी, 2024 को, यहां दी गई जानकारी के हिसाब से अपडेट किया जाएगा.

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं? ब्यौरा
ऑनलाइन जुआ No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन जुआ खेलने के इन तरीकों का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी ANJ (Autorité Nationale des Jeux) के साथ रजिस्टर हो, उसके पास मान्य ऑपरेटिंग लाइसेंस नंबर हो, और वह ".fr" डोमेन पर ऑपरेट करती हो. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, लैंडिंग पेज पर मैसेज और इमेज वाले विज्ञापन दिखाकर, बहुत ज़्यादा गेमिंग या उसकी आदत लगने के बारे में सावधान करती हो. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि वह जुआ खेलने के लिए बने कानूनों के हिसाब से सहायता और सूचना के तरीके की जानकारी वाला मैसेज भी पब्लिश करती हो:

  • ऑनलाइन जुआ
  • ऑनलाइन बिंगो
  • खेलों पर सट्टेबाज़ी
  • लॉटरी

जुआ खेलने के अन्य सोर्स से मिली जानकारी दिखाने वाली साइटों को गैंबलिंग एग्रीगेटर साइटें कहा जाता है. ऐसी एग्रीगेटर साइटें, जुए से जुड़ी अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी देती हैं या उनकी तुलना करती हैं. हालांकि, ये साइटें जुए से जुड़ी सेवाएं मुहैया नहीं कराती हैं और न ही इन्हें किसी तरह के लाइसेंस की ज़रूरत होती है. ये साइटें, जुए से जुड़ी उन साइटों के सिर्फ़ लिंक उपलब्ध करा सकती हैं जिनके पास ANJ का लाइसेंस हो, लेकिन जिन्हें चलाने या कंट्रोल करने का काम एग्रीगेटर से नहीं किया जाता. एग्रीगेटर साइटों को अपने लैंडिंग पेज पर ऐसा मैसेज दिखाना होगा जिसमें बहुत ज़्यादा जुआ खेलने या इसकी लत से जुड़े खतरों के बारे में चेतावनी शामिल की गई हो.

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.
जुए से जुड़े प्रॉडक्ट No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, जुए से जुड़े इन प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने की अनुमति तब ही देता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी ANJ (Autorité Nationale des Jeux) के साथ रजिस्टर हो, उसके पास मान्य ऑपरेटिंग लाइसेंस नंबर हो, और वह ".fr" डोमेन पर ऑपरेट करती हो. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, लैंडिंग पेज पर मैसेज और इमेज वाले विज्ञापन दिखाकर, बहुत ज़्यादा गेमिंग या उसकी आदत लगने के बारे में सावधान करती हो. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि वह जुआ खेलने के लिए बने कानूनों के हिसाब से सहायता और सूचना के तरीके की जानकारी वाला मैसेज भी पब्लिश करती हो:

  • जुए का प्रमोशन करने वाले प्रॉडक्ट, जैसे कि जुए के वाउचर, बोनस कोड वगैरह.
  • जुआ सिखाने वाले ट्यूटोरियल, किताबें, और ई-बुक
  • जुए से जुड़ी जानकारी, जैसे कि सलाह, अनुमान, और हैंडीकैपिंग
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड भी होनी चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा.

यह नीति 22 जनवरी, 2024 से लागू होगी. इसके बाद, जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

(22 दिसंबर, 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7732050304263673857
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false